Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई ग्राफ पांच अलग-अलग परीक्षाओं में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या को दर्शाता है, नीचे दी गई तालिका में कुल उपस्थित छात्रों में से परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत और संबंधित परीक्षा में कुल उत्तीर्ण छात्रों में से प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रतिशत दर्शाती है। दिए गए डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिए।
Q1. ‘D’ और ‘E’ में मिलाकर प्रथम श्रेणी से पास हुए विद्यार्थियों की कुल संख्या, ‘A’ और ‘C’ में मिलाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 127.5%
(b) 137.5%
(c) 237.5%
(d) 217.5%
(e) 147.5%
Q2. परीक्षा ‘D’ में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या परीक्षा ‘B’ में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 2,28,000
(b) 2,38,000
(c) 2,48,000
(d) 2,58,000
(e) 2,18,000
Q3. परीक्षा ‘C’ में द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या समान परीक्षा में तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या से 70% कम है। परीक्षा ‘C’ में द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र यदि हैं तो उनकी कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 32,000
(b) 56,000
(c) 80,000
(d) 24,000
(e) 28,000
Q4. परीक्षा ‘A’ और ‘C’ में अनुत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या का परीक्षा ‘E’ में उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 25 : 21
(b) 5 : 4
(c) 25 : 18
(d) 25 : 22
(e) 25 : 24
Q5. परीक्षा ‘B’ में प्रथम श्रेणी प्राप्त नहीं करने वाले उत्तीर्ण छात्रों की संख्या परीक्षा ‘D’ में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 52.5%
(b) 55%
(c) 31.25%
(d) 34.25%
(e) 37.75%
Direction (6 – 10): नीचे दिए गए पाई चार्ट में आईआईटी दिल्ली में पांच अलग-अलग स्ट्रीम में छात्रों की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है, जबकि दो और आईआईटी अर्थात आईआईटी मुंबई और आईआईटी कानपुर में समान पांच अलग-अलग स्ट्रीम में छात्रों की संख्या के बारे में पैराग्राफ पंक्तिया दी गई है। दिए गए डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. आईआईटी मुंबई और आईआईटी कानपुर में मिलाकर कुल सिविल छात्र आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई में कुल आईटी छात्रों से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 25%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 75%
(e) 65%
Q7. तीनों आईआईटी में कुल सीएस छात्र, तीनों आईआईटी में कुल इलेक्ट्रिकल छात्रों से कितने अधिक हैं?
(a) 120
(b) 110
(c) 130
(d) 115
(e) 125
Q8. आईआईटी मुंबई में कुल इलेक्ट्रिकल छात्रों का आईआईटी कानपुर में कुल आईटी छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 3 : 4
(b) 3 : 5
(c) 3 : 7
(d) 3 : 1
(e) 3 : 2
Q10. आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल, आईटी और इलेक्ट्रिकल छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 250
(b) 230
(c) 220
(d) 330
(e) 270
Directions (11-15): नीचे दिए गए गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आजाद पब्लिक स्कूल में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित में से कम से कम एक विषय का चयन करना होता है। हिंदी, अंग्रेजी और गणित चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या का अनुपात क्रमशः 5 : 8 : 7 है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों चुनने वाले छात्रों की संख्या का गणित और अंग्रेजी दोनों चुनने वाले छात्रों से हिंदी और गणित दोनों चुनने वाले छात्रों की संख्या का अनुपात 5 : 6 : 4 है। केवल हिंदी चुनने वाले छात्रों की संख्या का केवल अंग्रेजी चुनने वाले छात्रों से अनुपात 2 : 5 है। केवल गणित चुनने वाले छात्रों की संख्या 130 है। तीनों विषयों को चुनने वाले छात्रों की संख्या 80 है। केवल हिंदी चुनने वाले छात्रों की संख्या, हिंदी और अंग्रेजी दोनों चुनने वाले छात्रों की संख्या का 40% है।
Q11. अधिकतम 2 विषयों को चुनने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 370
(b) 550
(c) 720
(d) 640
(e) 700
Q12. उन छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने अंग्रेजी के साथ कम से कम 1 और विषय चुना है।
(a) 160
(b) 250
(c) 340
(d) 210
(e) 280
Q13. हिन्दी चुनने वाले विद्यार्थियों की संख्या, गणित चुनने वाले विद्यार्थियों की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 130
(b) 80
(c) 150
(d) 50
(e) 100
Q14. उन छात्रों की संख्या जिन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों को चुना है लेकिन गणित को नहीं चुना है, गणित को चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 90%
(b) 20%
(c) 50%
(d) 10%
(e) 70%
Q15. स्कूल में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1000
(b) 850
(c) 740
(d) 590
(e) 630
Solutions: