Direction (1-5): नीचे दी गई तालिका में पांच राज्यों की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल उपस्थित छात्रों की संख्या (लाख में) दिखाई गई है, उपस्थित लड़कों का लड़कियों से अनुपात, उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत और कुल उपस्थित लड़कों में से उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत दर्शाता है। तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Q1. मध्य प्रदेश से उत्तीर्ण कुल लड़कियों का राजस्थान से उत्तीर्ण कुल लड़कियों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 1
(d) 3 : 5
(e) 3 : 7
Q2. दिल्ली से उत्तीर्ण कुल लड़कियां, उत्तर प्रदेश से उत्तीर्ण कुल लड़कियों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 1.5%
(b) 0.5%
(c) 4.5%
(d) 2.5%
(e) 5.5%
Q3. मध्य प्रदेश और दिल्ली से उत्तीर्ण लड़कों की औसत संख्या तथा यपी और बिहार से उत्तीर्ण लड़कों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 3.725 लाख
(b) 3.525 लाख
(c) 3.105 लाख
(d) 3.225 लाख
(e) 3.115 लाख
Q4. राजस्थान से कुल उत्तीर्ण लड़कियां उस राज्य की कुल उत्तीर्ण लड़कियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 150%
(d) 60%
(e) 100%
Q5 . बिहार और राजस्थान से उत्तीर्ण लड़कों की कुल संख्या तथा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से मिलाकर उत्तीर्ण लड़कों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 4.85 लाख
(b) 3.85 लाख
(c) 4.25 लाख
(d) 4.50 लाख
(e) 4.75 लाख
Direction (6 – 10): नीचे दी गई तालिका में ऑनलाइन मोड द्वारा भरे गए पांच अलग-अलग परीक्षाओं के कुल आवेदन, ऑफलाइन मोड द्वारा भरे गए आवेदन का प्रतिशत दर्शाया गया है।
साथ ही, तालिका अस्वीकृत आवेदन का प्रतिशत (ऑनलाइन मोड + ऑफलाइन मोड) और प्रत्येक परीक्षा में उपस्थित आवेदकों का प्रतिशत दर्शाती है। तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट – कुल आवेदन = ऑनलाइन मोड द्वारा भरे गए आवेदनों की संख्या + ऑफलाइन मोड द्वारा भरे गए आवेदनों की संख्या।
Q6. आरआरबी पीओ और एसबीआई क्लर्क परीक्षा में ऑनलाइन मोड से कुल अस्वीकृत आवेदनों में से ऑफलाइन मोड से अस्वीकृत आवेदनों का क्रमशः 2:3 और 3:7 का अनुपात है। इन दोनों परीक्षाओं में ऑनलाइन मोड से अस्वीकृत किए गए कुल आवेदनों और ऑफलाइन मोड से अस्वीकृत किए गए कुल आवेदनों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 9875
(b) 9865
(c) 9878
(d) 9855
(e) 9845
Q8. आरआरबी पीओ और आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में उपस्थित कुल आवेदकों में से क्रमश: 1.8% और 2% आवेदकों को अंतिम चयन मिलता है। इन दो परीक्षाओं में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले कुल आवेदकों को ज्ञात कीजिए?
(a) 2425
(b) 2455
(c) 2435
(d) 2475
(e) 2415
Q9. एसबीआई पीओ और आईबीपीएस पीओ परीक्षाओं में कुल अस्वीकृत आवेदनों में से ऑनलाइन मोड से अस्वीकृत आवेदनों का ऑफलाइन मोड से क्रमशः 7:8 और 11:14 का अनुपात है। तो इन दो परीक्षाओं में ऑफ़लाइन मोड से अस्वीकृत किए गए कुल आवेदनों की संख्या एसबीआई क्लर्क परीक्षा में अस्वीकृत किए गए कुल आवेदनों का कितना प्रतिशत है?
(a) 45.2%
(b) 47.2%
(c) 54%
(d) 49.2%
(e) 51.2%
Q10. यदि आरआरबी पीओ और एसबीआई क्लर्क परीक्षाओं में ऑफ़लाइन मोड द्वारा भरे गए कुल आवेदनों में से क्रमशः 15% और 24% अस्वीकृत कर दिए जाते हैं, तो इन दो परीक्षाओं में ऑनलाइन मोड द्वारा भरे गए आवेदनों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 2475
(b) 2425
(c) 2455
(d) 2465
(e) 2485
Directions (11-15): नीचे दी गई तालिका में पांच विक्रेताओं द्वारा बेची गई दो कंपनियों (A और B) के पेन के वितरण को दर्शाया गया है। इसमें कुछ बॉल पेन हैं और शेष जेल पेन हैं। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
Q11. सतीश द्वारा बेची गई कंपनी ‘A’ के कुल जेल पेन, वीर द्वारा बेची गई कंपनी ‘B’ के कुल बॉल पेन से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 35%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 45%
(e) 50%
Q12. कंपनी ‘B’ के अभिमन्यु और कुवर द्वारा मिलाकर बेचे गए कुल पेन, कंपनी ‘A’ के वीर और अभिमन्यु द्वारा मिलाकर बेचे गए कुल पेन से कितने अधिक हैं।
(a) 900
(b) 850
(c) 800
(d) 750
(e) 700
Q13. अभिषेक, सतीश और वीर द्वारा मिलाकर बेचे गए कंपनी A के बॉल पेन की औसत संख्या, अभिमन्यु और कुवर द्वारा मिलाकर कंपनी A के बेचे गए बॉल पेन की औसत संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 200
(b) 225
(c) 250
(d) 300
(e) 350
Q15. अभिषेक और सतीश द्वारा मिलाकर बेची गई कंपनी ‘B’ के पेन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 12,760
(b) 11,420
(c) 10,290
(d) 11,920
(e) 11,240
Solutions