Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
अरुण और वीर ने क्रमशः 60,000 रुपये और 90,000 रुपये का निवेश किया। अरुण ने 15 महीने के लिए निवेश किया जबकि वीर ने 8 महीने के लिए निवेश किया और अरुण और वीर के लाभ हिस्से के बीच का अंतर 10000 रुपये है। अरुण ने 1.5 साल के लिए सीआई पर 20% प्रति वर्ष की दर से अपने लाभ का हिस्सा निवेश किया और उसने प्राप्त राशि से एक बाइक खरीदी। वीर ने दो लैपटॉप L₁ और L₂ (दोनों लैपटॉप की कीमत समान है) उस राशि से खरीदे जो उसने 2 साल के लिए साधारण ब्याज पर अपने लाभ के हिस्से को 15% प्रति वर्ष निवेश करने के बाद प्राप्त की थी। वीर ने L₁ और L₂ को क्रमशः 10% और 15% लाभ पर बेचा जबकि अरुण ने अपनी बाइक को 5% हानि पर बेचा।
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 81, ?, 130, 147, 179, 194
(a) 108
(b) 100
(c) 115
(d) 111
(e) 104
Q7. ?, 378, 174, 438, 106, 514
(a) 154
(b) 172
(c) 128
(d) 226
(e) 202
Q8. 16, ?, 80, 172, 360, 740
(a) 48
(b) 52
(c) 36
(d) 44
(e) 40
Q9. 44, 106, 180, 262, ?, 442
(a) 474
(b) 498
(c) 466
(d) 484
(e)348
Q10. 64, 142, ?, 532, 844, 1234
(a) 312
(b) 364
(c) 488
(d) 436
(e) 298
Q11. ‘X’ 40 से कम एक पूर्ण वर्ग है, और ‘Y’ 100 से कम एक पूर्ण घन है।
मात्रा I – X > Y की प्रायिकता क्या होगी।
मात्रा II – क्या प्रायिकता होगी कि X और Y का योग एक विषम संख्या है?
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा II > मात्रा I
(d) मात्रा II ≥ मात्रा I
(e) मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।
Solutions: