Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका में पांच अलग-अलग महीनों में चार अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा बेची गई वस्तुओं की संख्या को दर्शाया गया है।
नोट- दी गई तालिका में कुछ आंकड़े लुप्त हैं, यदि आवश्यक हो, तो लुप्त आंकड़े ज्ञात कीजिए।
Q1. यदि विक्रेता A ने जनवरी और फरवरी में मिलाकर 150 वस्तुएं बेची तथा विक्रेता A द्वारा फरवरी और मार्च में मिलाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या, उसी विक्रेता द्वारा मई और जून में मिलाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या का 80% है, तो विक्रेता A द्वारा जनवरी में बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 108
(b) 132
(c) 126
(d) 92
(e) 96
Q2. यदि विक्रेता B द्वारा फरवरी और मार्च में मिलाकर बेची गई कुल वस्तुओं का, विक्रेता C द्वारा अप्रैल और मई में मिलाकर बेची गई कुल वस्तुओं से अनुपात 1:2 है और विक्रेता C द्वारा मई में बेची गई वस्तुएं 64 है। विक्रेता B द्वारा मार्च में बेची गई कुल वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 14
(b) 20
(c) 24
(d) 12
(e) 32
Q3. यदि अप्रैल में सभी विक्रेताओं द्वारा बेची गई वस्तुओं का औसत, मार्च में सभी विक्रेताओं द्वारा बेची गई वस्तुओं के औसत के बराबर है, तो मार्च में विक्रेता B द्वारा बेची गई सभी वस्तुएं, विक्रेता A द्वारा मई में बेची गई वस्तुओं का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 70%
(d) 75%
(e) 60%
Q4. यदि जून में विक्रेता D द्वारा बेची गई वस्तुओं की संख्या, मई में विक्रेता B द्वारा बेची गई वस्तुओं की संख्या से 50% अधिक है, तो मई और जून में मिलाकर विक्रेता D द्वारा सभी वस्तुओं तथा मार्च और अप्रैल में मिलाकर विक्रेता A द्वारा बेची गई कुल वस्तुओं के बीच में अंतर कितना है?
(a) 58
(b) 32
(c) 36
(d) 42
(e) 48
Direction (6-10): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का मान ज्ञात कीजिए।
Q6. 12.50% of 1440 – 17×51+721 =?
(a) 30
(b) 31
(c) 32
(d) 33
(e) 34
Q10. (33 + 6.25% of 4096) = ? + 2 × 119
(a) 41
(b) 51
(c) 61
(d) 31
(e) 81
Direction (11–15): दिए गए द्विघात समीकरणों को हल कीजिए और अपने उत्तर के आधार पर सही विकल्प पर निशान लगाइए।
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Q11. I. x2 + 25x+156=0
II. y2 +18y+77=0
Q12. I. x2 +15x – 126 = 0
II. y2 + 13y + 42 = 0
Q13. I. 2×2 – x -45 =0
II. y2 -5y+6=0
Q14. I. x3 – 3375 = 0
II. 3y2 – 675 = 0
Q15. I. x2 – 23x+132= 0
II. 3y2 +16y+21=0
Solutions