Direction (1-5) नीचे दिया गया पाई चार्ट, जो विभिन्न दिनों पर एक राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले व्यक्तियों की संख्या को दर्शाता है और तालिका इन उद्यानों में जाने वाले पुरुष का महिला से अनुपात दर्शाती है।
Q4. यदि किसी भी दिन प्रति पुरुष और प्रति महिला टिकट की कीमत क्रमश: 45 रुपये और 40 रुपये है, तो शुक्रवार को राष्ट्रीय उद्यान द्वारा प्राप्त कुल राशि, रविवार को राष्ट्रीय उद्यान द्वारा प्राप्त कुल राशि से कितनी अधिक या कम है?
(a) 2800
(b) 3500
(c) 3000
(d) 3200
(e) 4200
Q5. शुक्रवार को उद्यान जाने वाले पुरुषों का शनिवार को उद्यान जाने वाली महिलाओं से अनुपात कितना है?
(a) 4 : 5
(b) 7 : 3
(c) 3 : 7
(d) 4 : 7
(e) 7 : 4
Q6. चार वर्ष बाद, A और B की आयु का योग, B और C की वर्तमान आयु के योग से 16 वर्ष अधिक होगी। चार वर्ष पहले A और C की आयु का योग 32 वर्ष था, तो C की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 24 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 16 वर्ष
(e) 18 वर्ष
Q7. एक व्यक्ति दो वस्तुएं समान कीमत पर खरीदता है और पहली वस्तु बेचने पर उसे 12% का लाभ होता है। दूसरी वस्तु का विक्रय मूल्य, पहली वस्तु के विक्रय मूल्य से 90 रु. अधिक है। एक वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए यदि उसका कुल लाभ प्रतिशत 15% है?
(a) Rs 1800
(b) Rs 1500
(c) Rs 2000
(d) Rs 2400
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 10: 1 है। धारा के अनुकूल में D किमी तय करने के लिए नाव द्वारा लिए गए समय का धारा के प्रतिकूल में (D-45) किमी तय करने के लिए नाव द्वारा लिए गए समय से अनुपात 3: 2 है। तो D का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 60 किमी
(b) 87 किमी
(c) 99 किमी
(d) 108 किमी
(e) 90 किमी
Q9. एक कंटेनर में दूध और पानी का मिश्रण है, जिसमें पानी 24% है। मिश्रण का 50% निकाल लिया जाता है जिसमें पानी, दूध की तुलना में 78 लीटर कम है। उस कंटेनर में दूध की शेष मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 171 लीटर
(b) 152 लीटर
(c) 133 लीटर
(d) 108 लीटर
(e) 114 लीटर
Q10. एक त्रिभुज का परिमाप, एक आयत के परिमाप के बराबर है। आयत की लंबाई, एक वर्ग की भुजा का 75% है और आयत की लम्बाई का चौड़ाई से अनुपात 3: 2 है। यदि वर्ग के परिमाप और आयत के परिमाप के बीच का अंतर 36 सेमी है, तो त्रिभुज का परिमाप ज्ञात कीजिए।
(a) 60 सेमी
(b) 48 सेमी
(c) 72 सेमी
(d) 80 सेमी
(e) 96 सेमी
Direction (11– 15): दिए गए द्विघात समीकरणों को हल करें और अपने उत्तर के आधार पर सही विकल्प अंकित करें।
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।
Solutions: