Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022...

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation

Direction (1 – 5): नीचे दी गई तालिका पांच विभिन्न स्कूलों (A, B C, D और E) में, अनुत्तीर्ण लड़कियों का अनुत्तीर्ण लडकों से अनुपात तथा उत्तीर्ण लडकों का उत्तीर्ण लड़कियों से अनुपात एवं कुल विद्यार्थियों में से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत दर्शाती है। डाटा का ध्यानपूर्वक अधययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नोट – प्रत्येक स्कूल में सभी विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Q1. यदि A और E से उत्तीर्ण होने वाले लड़कों और उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों के मध्य अंतर क्रमशः 80 और 50 है, तो दोनों स्कूलों से मिलाकर अनुत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 220
(b) 240
(c) 260
(d) 300
(e) 200

Q2. यदि B से अनुत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का C से अनुत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों से अनुपात 9 : 7 है तथा दोनों स्कूलों से मिलाकर उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थी 1020 हैं, तो इन दोनों स्कूलों में मिलाकर कुल विद्यार्थी ज्ञात कीजिये।
(a) 1400
(b) 1200
(c) 1500
(d) 1000
(e) 800

Q3. यदि D से उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों और उत्तीर्ण होने वाले लड़कों के मध्य अंतर 100 है तथा E से अनुत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थी, D से अनुत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों की तुलना में 150% अधिक हैं, तो D के कुल विद्यार्थियों का E के कुल विद्यार्थियों से अनुपात है?
(a) 2 : 1
(b) 1 : 4
(c) 2 : 3
(d) 1 : 3
(e) 1 : 2

Q4. यदि E से उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थी, A से उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों की तुलना में 56.25% अधिक हैं, तो ज्ञात कीजिये A से अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी, E से अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 24%
(b) 28%
(c) 32%
(d) 30%
(e) 20%

Q5. यदि C के कुल विद्यार्थी, A के कुल विद्यार्थियों की तुलना में 25% कम हैं तथा दोनों स्कूलों से मिलाकर कुल अनुत्तीर्ण विद्यार्थी 530 हैं, तो दोनों स्कूलों से उत्तीर्ण लडकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 120
(b) 170
(c) 190
(d) 180
(e) 160

Direction (6-10):-नीचे दिए गए बार ग्राफ में पांच शहरों A, B, C, D और E में पुरुषों और महिलाओं की संख्या को दर्शाया गया है। ग्राफ का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(कुल जनसंख्या = पुरुषों की संख्या + महिलाओं की संख्या)

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_60.1

Q6. पांच शहरों में से किस शहर की न्यूनतम जनसंख्या है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A

Q7. यदि शहर A और B में पुरुषों की संख्या में क्रमशः 10% और 20% की वृद्धि होती है, तो A और B की कुल जनसंख्या में कितना अंतर होगा?
(a) 1 लाख
(b) 1.1 लाख
(c) 1.2 लाख
(d) 1.3 लाख
(e) 1.4 लाख

Q8. B, C और D में पुरुषों की औसत संख्या का C, D और E में महिलाओं की औसत संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 15 : 23
(b) 15 : 22
(c) 22 : 15
(d) 23 : 15
(e)25:13

Q9. कुल जनसंख्या में महिलाओं का % (लगभग) कितना है?
(a) 35%
(b) 43%
(c) 50%
(d) 30%
(e) 55%

Q10. यदि D और B की कुल संख्या में क्रमश: 10% और 15% की वृद्धि होती है, तो D में पुरुषों की संख्या का B में महिलाओं की संख्याओं से अनुपात कितना होगा?
(a) 7 : 13
(b) 2 : 1
(c) 1 : 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए रडार चार्ट का अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
रडार चार्ट 2016, 2017 और 2018 में किसी कंपनी के 5 अलग-अलग विभागों (A, B, C, D और E) में कर्मचारियों की संख्या (’00 में) दर्शाता है।

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_70.1

Q11. वर्ष 2016 में, A, D और E में कर्मचारियों की औसत संख्या, वर्ष 2018 में, A और E में मिलाकर कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 20%
(c) 80%
(d) 50%
(e) 90%

Q12. वर्ष 2016, 2017 तथा 2018 में मिलाकर E के कर्मचारियों का, 2016 तथा 2018 में मिलाकर A के कर्मचारियों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 11 : 15
(b) 16 : 27
(c) 13 : 16
(d) 3 : 4
(e) 2 : 3

Q13. वर्ष 2016 में कम्पनी में कर्मचारी, वर्ष 2018 में कंपनी में कर्मचारियों से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?

(a) 11%
(b) 10%
(c) 7%
(d) 5%
(e) 9%

Q14. यदि वर्ष 2019 में कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या में, वर्ष 2017 में कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या की तुलना में 5% वृद्धि हुई तथा कर्मचारियों (A : B : C : D : E) का अनुपात, 9 : 14 : 5 : 10 : 4 है, तो ज्ञात कीजिये कि वर्ष 2019 में C तथा D में मिलाकर कुल कर्मचारी, 2016 और 2017 में मिलाकर B में कुल कर्मचारियों से कितने अधिक या कम हैं।
(a) 500
(b) 2500
(c) 2000
(d) 1000
(e) 1500

Q15. वर्ष 2018 में, A और B में मिलाकर कर्मचारी, वर्ष 2017 में C, D और E में मिलाकर कर्मचारियों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 15⅔%
(b) 28⅓%
(c) 25⅔%
(d) 19⅓%
(e) 16⅔%

Solutions:

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_80.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_90.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_100.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_110.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_120.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_130.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 21st November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_140.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *