Directions (1-2): एक कार्य को करने के लिए P, Q और R की एक दिन की आमदनी एक साथ 1026 रुपये है। ‘P’, ‘R’ से उतना अधिक कमाता है जितना ‘R’, ‘Q’ से अधिक कमाता है। R और Q की क्षमता 19 : 18 है।
Q1. 5 दिनों में समान कार्य को करने के लिए R और P द्वारा अर्जित राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 3620 रुपये
(b) 3430 रुपये
(c) 3510 रुपये
(d) 3310 रुपये
(e) 3710 रुपये
Q2. S, जिसकी दक्षता P और Q की कार्यक्षमता का औसत है, एक कार्य को 36 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि P, Q और R एक साथ कार्य करते हैं, और उस कार्य को पूरा करते हैं, तो Q का कुल वेतन ज्ञात कीजिए।
(a) 3888 रुपये
(b) 4104 रुपये
(c) 4320 रुपये
(d) 3666 रुपये
(e) 4520 रुपये
Directions (3-5): भारत सरकार ने कृषि में सहायता करने के लिए संकटग्रस्त किसानों के लिए 4 योजनाएँ आरंभ कीं। इन योजनाओं में किसान एक सीमा तक ऋण ले सकता है। ब्याज की दर उधार दी गई राशि के समय के अनुसार दी जाती है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q3. एक किसान के पास 1 हेक्टेयर भूमि है और उसे सिंचाई के लिए 80,000 रुपये की आवश्यकता है। 2 वर्ष पश्चात उसे न्यूनतम कितना ब्याज देना होगा?
(a) 7000 रुपये
(b) 6200 रुपये
(c) 6500 रुपये
(d) 6400 रुपये
(e) 7200 रुपये
Q4. एक किसान को सभी 4 योजनाओं से बराबर पैसा मिलता है। दो वर्ष के अंत में वह 20250 रुपये का भुगतान करता है। योजना C में उसके द्वारा भुगतान किया गया ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 5000 रुपये
(b) 5250 रुपये
(c) 6500 रुपये
(d) 5850 रुपये
(e) 5350 रुपये
Q5. एक किसान को कुल 1.8 लाख की आवश्यकता है। उसके द्वारा योजना B में 2 वर्षों में भुगतान किया गया ब्याज ज्ञात कीजिए यदि उसे सभी चारों योजनाओं से धन प्राप्त होता, तो वह न्यूनतम ब्याज देता। प्रत्येक योजना में धन प्राप्त करने की न्यूनतम सीमा उस योजना की अधिकतम सीमा का आधा है।
(a) 3600 रुपये
(b) 4800 रुपये
(c) 4400 रुपये
(d) 3200 रुपये
(e) 4000 रुपये
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका 2 प्रकार की वस्तुओं (X और Y) के उत्पादन की कुल लागत (लाख में), प्रत्येक वस्तु का विक्रय मूल्य और पांच कंपनियों के लागत मूल्य से अधिक मूल्य का % दर्शाती है।

नोट:
(i) एक कंपनी द्वारा उत्पादित वस्तु (X और Y) की संख्या बराबर है लेकिन किसी अन्य कंपनी के साथ भिन्न हो सकती है
(ii) कुछ मान लुप्त हैं। आपको प्रश्नों के अनुसार इसकी गणना करनी होगी।
Q6. यदि कंपनी ‘A’ वस्तु Y पर 20% की छूट देती है, तो प्रत्येक वस्तु Y का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। ज्ञात है कि कंपनी ‘A’ प्रत्येक वस्तु ‘X’ पर 400 रुपये का लाभ अर्जित करती है।
(a) 600
(b) 480
(c) 540
(d) 400
(e) 450

Solutions:











RRB Section Controller Exam Date 2025 Ou...
RRB Section Controller Previous Year Que...
RRB Section Controller Syllabus 2025, दे...


