Dear Students,
Quantitative Aptitude Quiz for IBPS PO
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है..
Directions (1-5): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका में पांच कॉलेजों में विद्यार्थियों की कुल संख्या और प्रत्येक कॉलेज में लड़कों का प्रतिशत दर्शाया गया है। तालिका में प्रत्येक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों द्वारा खेले जाने वाले इनडोर और आउटडोर खेलों के अनुपात को भी दर्शाया गया है।
Q1. कॉलेज A में इनडोर खेल खेलने वाली लड़कियों की संख्या और कॉलेज C में आउटडोर खेल खेलने वाले लड़कों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 132
(b) 124
(c) 138
(d) 112
(e) 142
Q2. कॉलेज D में आउटडोर खेल खेलने वाले लड़कों की संख्या कॉलेज E में आउटडोर खेल खेलने वाली लड़कियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 50%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 75%
(e) 25%
Q3.यदि अन्य कॉलेज X है जहां लड़कों की संख्या कॉलेज A में लड़कों की संख्या से 50% अधिक है और कॉलेज X में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1800 है, तो कॉलेज X में लड़कियों की संख्या और कॉलेज C में इनडोर खेल खेलने वाली लड़कियों की संख्या का औसत कितना है?
(a) 425
(b) 475
(c) 450
(d) 525
(e) 575
Q4. कॉलेज D में इनडोर खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या का कॉलेज E में आउटडोर खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 15 : 18
(b) 13 : 18
(c) 18 : 13
(d) 13 : 21
(e) 14 : 19
Q5. कॉलेज B और C में मिलाकर लड़कियों की कुल संख्या कॉलेज D में आउटडोर खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
Direction (6 – 10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न (?) के स्थान पर क्या आएगा:
Q6. 180, 185, 193, 207, 233, ?
(a) 268
(b) 278
(c) 273
(d) 295
(e) 283
Q7. 160, 82, 84, 128, ?, 647
(a) 342
(b) 314
(c) 292
(d) 258
(e) 284
Q8. ?, 334, 166, 82, 40, 19
(a) 570
(b) 558
(c) 670
(d) 640
(e) 645
Q9. 1250, 961, 736, 567, 446, ?
(a) 365
(b) 385
(c) 280
(d) 340
(e) 345
Q10. 120, 120, 126, 146, 188, ?
(a) 240
(b) 220
(c) 225
(d) 275
(e) 260
Directions (11-15): इन प्रश्नों में से प्रत्येक में, (I) और (II) दो समीकरण दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए-
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Q11. I. 2x² – 7x + 6 = 0
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Q11. I. 2x² – 7x + 6 = 0