Home   »   FCI Phase I क्वांट क्विज 2023...

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January

Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:

Q1. 6, 18, 33, 57, 108, ?, 615
(a) 220
(b) 324
(c) 308
(d) 240
(e) 460

Q2. ?, 8, 32, 72, 128, 200
(a) 0
(b) 4
(c) 2
(d) 6
(e) -2

Q3. 6, 6, 12, 36, 144, 720, ?
(a) 3600
(b) 2880
(c) 4320
(d) 1440
(e) 4230

Q4. 8, 21, 47, 86, 138, 203, ?
(a) 287
(b) 281
(c) 372
(d) 278
(e) 268

Q5. 30, 60, 20, 80, ?, 96
(a) 90
(b) 40
(c) 48
(d) 26
(e) 16

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आना चाहिए-

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_50.1

Q8. (12.9)²-(0.97)²-23.97=?²
(a) 12
(b) 15
(c) 13
(d) 9
(e) 8

Q9. (20.01)+39.90+899.88=(?/3)+851.2
(a) 353
(b) 507
(c) 477
(d) 417
(e) 327

Q10. 22.01% of 901 + (4.4)²+?÷4.07=3.002×64.97+(4.4)²
(a) -12
(b) 8
(c) -8
(d) -16
(e) 12

Directions (11-15): – नीचे दिया गया बार ग्राफ एक दुकानदार द्वारा बेचे गए पांच अलग-अलग उत्पादों (अर्थात चावल, दाल, गेहूं, चीनी और नमक) की मात्रा (किग्रा में) दिखाता है और तालिका इन अलग-अलग उत्पादों को बेचने से उत्पन्न कुल राजस्व (रुपये में) दिखाती है।

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_60.1
Q11. जब चावल को 60% लाभ पर बेचा जाता है तो प्रति किग्रा चावल का क्रय मूल्य, प्रति किग्रा चीनी के विक्रय मूल्य से कितना अधिक या कम होता है?
(a) 4 रुपये अधिक
(b) 5 रुपये कम
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 4 रुपये कम
(e) 5 रुपये अधिक

Q12. यदि 3 किलो गेहूं और 2 किलो नमक मिलाया जाता है, तो ऐसे मिश्रण का प्रति किलो बिक्री मूल्य क्या होगा?
(a) 15 रुपये
(b) 17 रुपये
(c) 14 रुपये
(d) 12 रुपये
(e) 16 रुपये

Q13. गेहूँ से प्राप्त कुल राजस्व, चावल और नमक से प्राप्त राजस्व के बीच अंतर का कितना प्रतिशत है?
(a) 40.25%
(b) 56.25%
(c) 64.25%
(d) 45.50%
(e) 25.75%

Q14. यदि प्रति किग्रा दाल का क्रय मूल्य 60 रु है, तो 40 किग्रा दाल (रु में) बेचने पर अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 450
(b) 600
(c) 800
(d) 750
(e) 300

Q15. दुकानदार द्वारा बेचे गए चावल, दाल और गेहूं की औसत मात्रा कितनी है?
(a) 45 किलो
(b) 55 किलो
(c) 60 किलो
(d) 40 किलो
(e) 50 किलो

Solutions

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_70.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_80.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_90.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_100.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 7th January |_110.1

FAQs

Topic OF FILE

Practice Set

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.