Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I क्वांट क्विज 2023...

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January

Directions (1-5) :- नीचे दी गई तालिका में 4 अलग-अलग प्रकाशकों द्वारा 4 महीनों में प्रकाशित पुस्तकों की संख्या दर्शाई गई है। आंकड़ों का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. दिए गए सभी महीनों में A द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 1740
(b) 2275
(c) 2050
(d) 2175
(e) 2250

Q2. फरवरी और मार्च में मिलाकर B द्वारा प्रकाशित पुस्तकें मार्च और अप्रैल में C द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं? (अनुमानित)
(a) 21%
(b) 24%
(c) 16%
(d) 12%
(e) 27%

Q3. सभी दिए गए महीनों में C से D द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23 : 45
(b) 24 : 43
(c) 42 : 23
(d) 41 : 25
(e) 23 : 42

Q4. यदि पुस्तक का विक्रय मूल्य 120 रुपये है और सभी पुस्तकें बेची जाती हैं, तो मार्च में B द्वारा प्राप्त मुनाफा उसी महीने में D द्वारा प्राप्त मुनाफ़े से कितना अधिक/कम है। (नोट – प्रत्येक पुस्तक का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य सभी प्रकाशकों के लिए समान है)
(a) 50,000 रुपये
(b) 40,000 रुपये
(c) 55,000 रुपये
(d) 70,000 रुपये
(e) 60,000 रुपये

Q5. A द्वारा अप्रैल में प्रकाशित पुस्तकें, C द्वारा मार्च में प्रकाशित पुस्तकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 1000/9%
(b) 90%
(c) 10%
(d) 100/9%
(e) 75%

Directions (6-10) :- दिए गए लाइन ग्राफ का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें। दिया गया लाइन ग्राफ 5 अलग-अलग स्टोरों द्वारा बेचे गए पंखे और कूलर की इकाइयों की संख्या को दर्शाता है।

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q6. स्टोर A और C द्वारा मिलाकर बेचे गए कूलर की इकाइयों की संख्या, B, D और E की मिलाकर बेची गई कूलर की इकाइयों की संख्या का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 65%
(b) 75%
(c) 69%
(d) 60%
(e) 80%

Q7. सभी दुकानों द्वारा बेचे गए कूलरों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 252
(b) 244
(c) 246
(d) 236
(e) 263

Q8. A और C द्वारा मिलाकर बेचे गए पंखों की संख्या का B और C द्वारा मिलाकर बेचे गए कूलरों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5∶9
(b) 6∶5
(c) 11∶9
(d) 5∶6
(e) 6∶7

Q9. यदि स्टोर B के कुल बेचे गए पंखों में से 20% खराब हैं और स्टोर D के कुल बेचे गए पंखों में से 75% खराब नहीं हैं, तो स्टोर B के बेचे गए सही पंखे स्टोर D के बेचे गए पंखों से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 55
(b) 30
(c) 5
(d) 65
(e) 45

Q10. यदि प्रत्येक दुकान के लिए पंखे और कूलर का प्रति इकाई विक्रय मूल्य क्रमशः 350 रुपये और 800 रुपये है। ज्ञात कीजिए, स्टोर C का कुल मुनाफा, स्टोर D की तुलना में कितना अधिक/कम है।
(a) 4000 रुपये
(b) 5500 रुपये
(c) 4500 रुपये
(d) 6500 रुपये
(e) 5000 रुपये

Directions (11-15): – नीचे दिया गया पाई चार्ट पांच अलग-अलग फर्मों यानी P, Q, R, S और T द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तुओं की संख्या दर्शाता है। आंकड़ों को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें। (किसी भी फर्म द्वारा निर्मित कुल वस्तु = दोषपूर्ण + गैर-दोषपूर्ण वस्तु)

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. फर्म Q द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु की संख्या, फर्म T द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु का कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 62.5%
(c) 37.5%
(d) 50%
(e) 72.5%

Q12. Iयदि फर्म S द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु से दोषपूर्ण वस्तु का अनुपात 75:2 है, तो फर्म T द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु का फर्म S द्वारा निर्मित दोषपूर्ण वस्तु से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 37:1
(b) 34:1
(c) 33:1
(d) 24:1
(e) 38:1

Q13. फर्म Q और R द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु की औसत संख्या, फर्म S द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 72⅔%
(b) 66⅔%
(c) 33⅓%
(d) 73⅓%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि फर्म P और R द्वारा निर्मित दोषपूर्ण वस्तुओं की संख्या इनमें से प्रत्येक फर्म द्वारा निर्मित वस्तुओं की कुल संख्या का क्रमश: 30% और FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1 है, तो फर्म P द्वारा निर्मित दोषपूर्ण वस्तु फर्म R की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 50%
(d) 25%
(e) 75%

Q15. फर्म Q और R द्वारा एक साथ निर्मित गैर-दोषपूर्ण वस्तु का P और S द्वारा एक साथ निर्मित वस्तुओं से अनुपात कितना है?
(a) 2:1
(b) 1:1
(c) 1:2
(d) 1:3
(e) 3:1

Solutions:

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 : 4th January | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

FAQs

Topic OF FILE

Data Interpretation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *