Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I क्वांट क्विज 2022...

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set

Q1. एक निश्चित राशि पर 16⅔% प्रति वर्ष की दर से तीन वर्षों के लिए साधारण ब्याज 1250 रुपये है। राशि ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs. 3,000
(b) Rs. 2,500
(c) Rs. 2,400
(d) Rs. 4,000
(e) Rs. 5,000

Q2. जब भिन्न के अंश में अंश का 20% जोड़ा जाता है और उसके हर से हर का 30% घटाया जाता है, तो यह 5/3 हो जाता है। भिन्न ज्ञात कीजिए।
(a) 35/36
(b) 36/25
(c) 33/35
(d) 27/35
(e) 35/33

Q3. रज्जो पीएनबी से दो वर्ष के लिए 33⅓% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 6300 रुपये उधार लेता है। रज्जो द्वारा 2 वर्ष बाद बैंक को दिया गया कुल ब्याज ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs.4,100
(b) Rs.3,900
(c) Rs.4,900
(d) Rs.4,600
(e) Rs. 4,500

 

Q4. रहीम अपनी मासिक आय का 36% दैनिक खर्च पर, 40% घर के किराए और बच्चों की फीस पर खर्च करता है और शेष राशि वह भविष्य की जरूरतों के लिए बचाता है। यदि उसकी कुल मासिक बचत 14,400 रुपये है, तो उसकी कुल मासिक आय ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 45,000
(b) Rs. 40,000
(c) Rs. 48,000
(d) Rs. 60,000
(e) Rs. 55,000

Q5. तीन वर्ष बाद एक शहर की जनसंख्या 21,600 होगी। यदि प्रति वर्ष जनसंख्या वृद्धि दर 20% हो तो शहर की वर्तमान जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 12,500
(b) 16,500
(c) 14,500
(d) 10,500
(e) 11,600

Directions (6-10) :- आँकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिए।
एक दुकान पर तीन वस्तुएँ उपलब्ध हैं अर्थात् (पुस्तक, बैट और कैलकुलेटर)। बैट और कैलकुलेटर तीन आकारों में उपलब्ध हैं, छोटे, मध्यम और बड़े। दुकानदार ने एक पुस्तक को 10% छूट देकर 540 रुपये में बेचा और 20% लाभ अर्जित किया। छोटे आकार के बैट या बड़े आकार के कैलकुलेटर का क्रय मूल्य पुस्तक के विक्रय मूल्य के बराबर है और प्रत्येक वस्तु का छोटा आकार उसके मध्यम आकार की तुलना में 25% सस्ता है और मध्यम आकार अपने संबंधित वस्तु के बड़े आकार का 8/9 गुना है।

Q6. छोटे आकार के कैलकुलेटर के क्रय मूल्य का छोटे आकार के बैट के क्रय मूल्य से अनुपात कितना है?
(a) 3:4
(b) 2:3
(c) 1:3
(d) 1:2
(e) 3:5

Q7. सभी आकार के बैट का औसत क्रय मूल्य एक पुस्तक के अंकित मूल्य से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 10% कम
(b) 25% कम
(c) 25% अधिक
(d) 15% अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि एक बड़े आकार के कैलकुलेटर को 10% लाभ पर बेचा जाता है, तो ऐसे दो कैलकुलेटर और 2 पुस्तकों को बेचने पर अर्जित लाभ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 36
(b) Rs. 108
(c) Rs. 18
(d) Rs. 54
(e) Rs. 72

Q9. एक पुस्तक का क्रय मूल्य एक मध्यम आकार के बैट के क्रय मूल्य के 5/4 का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 20%
(d) 15%
(e) 60%

Q10. यदि सभी बड़ी वस्तुओं को 25% लाभ पर बेचा जाता है, तो तीन बड़े आकार के कैलकुलेटर और 2 बड़े आकार के बैट को बेचने पर अर्जित औसत लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 162
(b) 172
(c) 180
(d) 200
(e) 210

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए-

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_30.1

Q12. ?% of 2800 ÷3/7 of 49=420
(a) 315
(b) 305
(c) 560
(d) 460
(e) 360

Q13. 20% of 360 ÷ 15% of 240 × (12)² = ? × 6²
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
(e) 9

Q14. 0.06 × 0.84 = ? × 1.2 × 0.015
(a) 8.2
(b) 6.4
(c) 2.6
(d) 3.8
(e) 2.8

Q15. 8.41 + 6.25 + 0.79 = ? – 0.55
(a) 17
(b) 14.9
(c) 13.9
(d) 16
(e) 14.7

Solutions:

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_40.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_50.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_60.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_70.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_80.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *