Direction (1-5): नीचे दिया गया रेखा ग्राफ एक गाँव के 5 अलग-अलग वर्षों में चावल के उत्पादन और खपत (क्विंटल में) को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q1. सभी वर्षों में चावल की औसत खपत कितनी है?
(a) 445 क्विंटल
(b) 254 क्विंटल
(c) 316 क्विंटल
(d) 476 क्विंटल
(e) 378 क्विंटल
Q2. 2011 में चावल का उत्पादन, 2012 की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 28%
(b) 33%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 23%
Q3. 2012 और 2013 में मिलाकर चावल की खपत का 2010 और 2011 में मिलाकर चावल के उत्पादन से संबंधित अनुपात कितना है?
(a) 45 : 53
(b) 45 : 56
(c) 12 : 17
(d) 15 : 17
(e) 30 : 53
Q4. यदि 2015 में चावल के उत्पादन और खपत का अनुपात 7:5 है और चावल का कुल उत्पादन 280 क्विंटल है, तो 2015 में चावल की खपत, पिछले वर्ष की तुलना में कितनी अधिक/कम है?
(a) 150 क्विंटल
(b) 180 क्विंटल
(c) 140 क्विंटल
(d) 120 क्विंटल
(e) 220 क्विंटल
Q5. उत्पादन के संदर्भ में किस वर्ष चावल की खपत का प्रतिशत अधिकतम है?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2011
(d) 2013
(e) 2010
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न में x और y में दो समीकरण दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिये और उसके अनुसार उत्तर दीजिये:
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x = y या x और y के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
(d) x ≥ y
(e) x ≤ y
Q11. I. x² + 21x – 100 = 0
II. y² – 13y + 36 = 0
Q12. I. 2x² – 8x – 24 = 0
II. 3y² – 9y – 12 = 0
Q13. I. 3y² – 42y + 72 = 0
II. 4x² – 44x + 40 = 0
Q14. I. 9x² – 72x + 144 = 0
II. 25y² – 240y + 576 = 0
Q15. I. x² – 96x + 2268 = 0
II. y² = 1764
Solutions: