Home   »   Bank of Baroda AO क्वांट क्विज...

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March

Directions (1-5):- दिया गया बार ग्राफ प्रत्येक स्कूल (P, Q, R & S) के छात्रों की कुल संख्या का प्रतिशत वितरण दिखाता है जिन्होंने 3 अलग-अलग धाराओं में प्रवेश लिया। P, Q, R और S में कुल छात्र क्रमशः 700, 800, 400 और 900 हैं।

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_50.1

Q1. सभी 4 कॉलेजों में एमबीबीएस चुनने वाले छात्रों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 256
(b) 233
(c) 284
(d) 224
(e) 296

Q2. कॉलेज Q में अभियांत्रिकी और एमबीबीएस के मिलाकर दोनों स्ट्रीम चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या का कॉलेज R में मिलाकर समान स्ट्रीम के छात्रों से अनुपात कितना है?
(a) 38:65
(b) 67:35
(c) 35:67
(d) 65:38
(e) 29:37

Q3. कॉलेज P में एमबीबीएस चुनने वाले छात्रों की संख्या, अभियांत्रिकी चुनने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है? कॉलेज क्यू में?
(a) 87.5%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 62.5%

Q4. कॉलेज P में एमबीबीएस चुनने वाले छात्रों की संख्या, कॉलेज Q में अभियांत्रिकी चुनने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 14:11
(b) 17:13
(c) 11:14
(d) 13:17
(e)इनमें से कोई नहीं

Q5. इनमें से कौन सा संयोजन उन कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करता है जिनमें अधिकतम संख्या में छात्र हैं, जिन्होंने क्रमशः फार्मेसी का विकल्प चुना है और जिन्होंने इंजीनियरिंग का विकल्प चुना है?
(a) P और R
(b) Q और S
(c) Q और R
(d) R और S
(e) P और Q

Directions (6-10): नीचे दिए गए बार चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बार चार्ट 6 अलग-अलग (A, B, C, D, E और F) की क्षमता (लीटर प्रति मिनट में) दिखाता है।

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_60.1

Q6. पाइप – D और E मिलकर एक टंकी को 36 मिनट में भर सकते हैं। पाइप – C अकेले उसी टंकी को भरना शुरू करता है और T मिनट के बाद, पाइप – D और E ने मिलकर इसे बदल दिया। यदि पाइप – D और E मिलकर शेष टंकी को 24 मिनट में भरते हैं, तो T ज्ञात कीजिए। 
(a) 27.5
(b) 25
(c) 30
(d) 32.5
(e) 22.5

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_70.1

Q9. यदि एक टंकी की कुल क्षमता 3200 लीटर है और इसमें – B, D और E पाइप लगे हुए हैं। पाइप-बी और ई फिलिंग पाइप हैं और पाइप-डी खाली करने वाला पाइप है। यदि टंकी में तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी कितने समय में पूरी तरह भर जाएगी?
(a) 120 मिनट
(b) 128 मिनट
(c) 112 मिनट
(d) 136 मिनट
(e) 148 मिनट

Q10. यदि पाइप – A, C और P मिलकर 24 मिनट में टंकी को भर सकते हैं और पाइप – P की दक्षता, पाइप – D की क्षमता से 60% अधिक है, तो टंकी की कुल क्षमता ज्ञात कीजिए?
(a) 2000 लीटर
(b) 2400 लीटर
(c) 1800 लीटर
(d) 2500 लीटर
(e) 3000 लीटर

Directions (11-15):- दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग वर्षों में 3 अलग-अलग स्कूलों की एक विशेष कक्षा में छात्रों की संख्या का विवरण दिखाता है।

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_80.1

Q11.सभी वर्षों में स्कूल A के छात्रों की औसत संख्या और सभी वर्षों में स्कूल B के छात्रों की औसत संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 18
(b) 10
(c) 12
(d) 14
(e) 16

Q12. 2011 और 2012 में मिलकर स्कूल A के छात्रों की कुल संख्या का 2013 और 2014 में मिलाकर स्कूल C के छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 31:33
(b) 47:55
(c) 55:47
(d) 33:31
(e) 31:37

Q13. यदि 2016 में, स्कूल A, स्कूल B और स्कूल C में छात्रों की कुल संख्या 2015 की तुलना में क्रमशः 10%, 20% और 15% बढ़ जाती है, तो सभी स्कूलों में मिलाकर 2016 में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 850
(b) 870
(c) 780
(d) 830
(e) 800

Q14.2013 में सभी स्कूलों के कुल छात्रों की संख्या, 2011 और 2015 में स्कूल B के कुल छात्रों की तुलना में लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 52%
(b) 59%
(c) 56%
(d) 63%
(e) 48%

Q15. 2011 और 2013 में मिलाकर सभी स्कूलों के कुल छात्रों की संख्या तथा 2014 और 2015 में मिलाकर सभी स्कूलों के छात्रों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 140
(b) 60
(c) 120
(d) 80
(e) 100

Solutions

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_90.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_100.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_110.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_120.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_130.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_140.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_150.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_160.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 3rd March |_170.1                                                                         .

FAQs

Topic Of Quiz

Data Interpretation

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *