Directions (1-5):- दिया गया लाइन ग्राफ 4 लोगों द्वारा निवेश की गई राशि, ब्याज की दर और निवेश की समय अवधि को दर्शाता है। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(नोट: सभी ने अपनी राशि साधारण ब्याज पर निवेश की)

Q1. अपनी निवेश अवधि पूरी होने के बाद रोहित को कितना प्राप्त होगा? (रुपये में)
(a) 5200
(b) 6800
(c) 4800
(d) 4400
(e) 4600
Q2. महेश द्वारा प्राप्त ब्याज राशि, करण द्वारा प्राप्त ब्याज राशि से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 85%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 70%
(e)80%
Q3. अनुराग और रोहित द्वारा ब्याज के रूप में प्राप्त कुल राशि कितनी है? (रुपये में)
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 3150
(c) 3200
(d) 3360
(e) 3420
Q4. यदि करण ने समान राशि को समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया था। उसे कितना अधिक मिलेगा?
(a) 80 रुपये
(b) 90 रुपये
(c) 70 रुपये
(d) 60 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. इन चारों में से किसने ब्याज के रूप में सबसे अधिक राशि प्राप्त की थी?
(a) करण
(b) अनुराग
(c) अनुराग और महेश दोनों
(d) रोहित
(e) महेश
Q6. एक ही आधार पर दो वर्ग बनाये जाते हैं, लेकिन भुजाओं की लंबाई अलग-अलग है। यदि उनके क्षेत्रफल का अंतर 36 वर्ग सेमी है। बड़े वर्ग की भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए यदि उनकी भुजाओं की लंबाई का अंतर 3 सेमी है।
(a) 5.5 सेमी
(b) 7.5 सेमी
(c) 6.5 सेमी
(d) 4.5 सेमी
(e) 6 सेमी
Q7. P रुपये की राशि को साधारण ब्याज पर 2 वर्ष के लिए 10% पर निवेश किया गया। यदि उसी राशि को ‘x’ वर्षों के लिए 20% पर निवेश किया जाता, तो उससे 200 रुपये अधिक मिलते। यदि Px = 5000 है तो ‘x’ ज्ञात कीजिए। (x का मान महीनों में दिया गया है)
(a) 12
(b) 18
(c) 15
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 4 पुरुष और 3 बच्चे 3 दिनों में 600 रुपये के एक प्रोजेक्ट को पूरा करते हैं। यदि एक पुरुष उसी प्रोजेक्ट को 15 दिनों में पूरा करता है। एक पुरुष का दैनिक वेतन ज्ञात कीजिए।
(a) 36 रुपये
(b) 40 रुपये
(c) 44 रुपये
(d) 48 रुपये
(e) 42 रुपये
Q9. y के 50% और x के 10% के बीच का अंतर 170 है जबकि x के 40% और y के 30% के बीच का अंतर शून्य है। ‘x’ और ‘y’ का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 770
(b) 630
(c) 600
(d) 700
(e) 560
Q10. पांडे की आय और बचत का अनुपात 16:3 है। यदि उसकी बचत में 1/3 की वृद्धि होती है जबकि व्यय में 1/2 की वृद्धि होती है। नई आय का पहले की आय से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 39:32
(b) 23:16
(c) 47:32
(d) 32:19
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला के प्रश्नों में लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
Q11. 6, 7, 16, 51, 208, ?
(a) 970
(b) 845
(c) 1085
(d) 985
(e) 1045
Q12. 2000, ?, 2164, 2308, 2504, 2760
(a) 2049
(b) 2036
(c) 2064
(d) 2100
(e) 2081
Q13. 800, 770, 728, 672, ?, 510,
(a) 616
(b) 600
(c) 580
(d) 624
(e) 560
Q14. 500, 548, 620, ?, 836, 980
(a) 716
(b) 736
(c) 756
(d) 696
(e) 746
Q15. 10, 20, 60, 300, ?, 23100
(a) 1650
(b) 1500
(c) 1800
(d) 2100
(e) 2400
Solutions:







IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कब आए...
12th January Daily Current Affairs 2026:...
EMRS Cut Off 2025: EMRS Tier-1 परीक्षा क...



