Directions (1-5): दिया गया बार ग्राफ श्री चंकी के किराये, यात्रा और भोजन पर 4 महीने में व्यय (% वितरण में) का डेटा दिखाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. यदि श्री चंकी का जुलाई में वेतन 12000 रुपये है और उसकी बचत किराये पर उसके व्यय की आधी है। भोजन पर उसका व्यय ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) 3500
(b) 2000
(c) 4000
(d) 3000
(e) 4500
Q2. दिए गए सभी महीनों के लिए, यदि श्री चंकी की बचत और वेतन समान हैं, तो मार्च में यात्रा पर व्यय जून में भोजन पर व्यय का कितना प्रतिशत है?
(a) 87.5%
(b) 85%
(c) 90%
(d) 92.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि मई और जुलाई में कुल व्यय का अनुपात 5 : 4 है। मई में किराये पर व्यय का जुलाई में यात्रा पर व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3:2
(b) 6:7
(c) 7:6
(d) 24:35
(e) 35:24
Q4. चंकी की मार्च और जुलाई में आय 5000 रुपये और 8000 रुपये है, जिसमें से वह प्रत्येक महीने में केवल 10% की बचत करता है। तो इन 2 महीनों में किराये पर उसका औसत व्यय कितना है?
(a) Rs.2400
(b) Rs.2300
(c) Rs. 2340
(d) Rs.2430
(e) Rs.2360
Q5. यदि दोनों महीनों का कुल व्यय समान है, तो मई में यात्रा पर व्यय जुलाई में यात्रा पर व्यय से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 15%
(b) 12.5%
(c) 16.67%
(d) 20%
(e) 10%
Directions (6-10):- दिया गया बार ग्राफ प्रत्येक स्कूल (P, Q, R और S) के छात्रों की कुल संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है, जिन्होंने 3 अलग-अलग स्ट्रीम में प्रवेश लिया। P, Q, R और S में कुल छात्र क्रमशः 700, 800, 400 और 900 हैं।
Q6.सभी 4 कॉलेजों में एमबीबीएस को चुनने वाले छात्रों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 256
(b) 233
(c) 284
(d) 224
(e) 296
Q7.कॉलेज Q में इंजीनियरिंग और एमबीबीएस स्ट्रीम को चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या का कॉलेज R में समान स्ट्रीम को चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 38:65
(b) 67:35
(c) 35:67
(d) 65:38
(e) 29:37
Q8. कॉलेज P में एमबीबीएस को चुनने वाले छात्रों की संख्या, कॉलेज Q में इंजीनियरिंग को चुनने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 87.5%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 62.5%
Q9.कॉलेज R में इंजीनियरिंग को चुनने वाले छात्रों की संख्या का कॉलेज P में समान स्ट्रीम को चुनने वाले छात्रों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 14:11
(b) 17:13
(c) 11:14
(d) 13:17
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.इनमें से कौन सा संयोजन उन कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करता है जहां अधिकतम छात्रों ने क्रमशः फार्मेसी और इंजीनियरिंग को चुना है?
(a) P और R
(b) Q और S
(c) Q और R
(d) R और S
(e) P और Q
Direction (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ हाई स्कूल में छात्र A और छात्र B द्वारा विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को दर्शाता है। (प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक 100 हैं)। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. छात्र A और छात्र B द्वारा सभी विषयों में प्राप्त औसत अंकों के बीच कितना अंतर है?
(a) 1.75
(b) 1.45
(c) 1.50
(d) 1.25
(e) 1
Q12. छात्र A द्वारा गणित और कंप्यूटर में प्राप्त अंकों का छात्र B द्वारा विज्ञान और अंग्रेजी में प्राप्त अंकों से अनुपात कितना है?
(a) 7:5
(b) 7:8
(c) 8:7
(d) 8:5
(e) 5:7
Q13. छात्र B द्वारा कुल कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए हैं?
(a) 68.75 %
(b) 67.5 %
(c) 68%
(d) 67%
(e) 69.25%
Q14. छात्र A द्वारा गणित में प्राप्त अंक, छात्र B द्वारा विज्ञान और अंग्रेजी में प्राप्त कुल अंकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 50%
(d) 70%
(e) 80%
Q15. यदि प्रत्येक विषय के लिए उत्तीर्ण अंक 120 का 40% है, तो उत्तीर्ण अंक और छात्र B द्वारा कंप्यूटर में प्राप्त अंकों के बीच कितना अंतर है?
(a) 30
(b) 32
(c) 36
(d) 40
(e) 45
Solutions: