Home   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 –...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March

Directions (1-5): नीचे दिया गया यह बार-ग्राफ पिछले पांच वर्षों के दौरान एक कंपनी द्वारा दो फ्लेवर्ड ड्रिंक (बटरस्कॉच और चॉकलेट) का उत्पादन दर्शाता है, हजार में। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_50.1

Q1. वर्ष 2014, 2015 और 2016 में बटरस्कॉच ड्रिंक के औसत उत्पादन का, वर्ष 2016 और 2018 में चॉकलेट ड्रिंक के औसत उत्पादन से अनुपात ज्ञात कीजिये।

(a) 3 : 2
(b) 8 : 5
(c) 4 : 3
(d) 9 : 7
(e) 11 : 7

 

Q2. 2014 और 2018 में बटरस्कॉच ड्रिंक का औसत उत्पादन, 2015 और 2018 में चॉकलेट ड्रिंक के औसत उत्पादन से कितना अधिक है?
(a) 2000
(b) 3000
(c) 7000
(d) 5000
(e) 4000

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_60.1

Q4. 2015 में बटरस्कॉच ड्रिंक, पिछले पांच वर्षों के दौरान बटरस्कॉच ड्रिंक के औसत उत्पादन से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
(e) 25%

 

Q5. किस वर्ष में, चॉकलेट ड्रिंक के उत्पादन की तुलना में बटरस्कॉच ड्रिंक का उत्पादन अधिकतम था?
(a) 2018
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
(e) 2014

Directions (6-10): नीचे दिए गए लाइन ग्राफ का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
लाइन ग्राफ 2015 और 2016 में 4 अलग-अलग दुकानदारों (A, B, C और D) द्वारा बेची गई पेन की संख्या को दर्शाता है।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_70.1

Q6. दोनों वर्षों में C और D द्वारा बेचे गये पेन की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 354
(b) 344
(c) 352
(d) 342
(e) 337

 

Q7. B और C द्वारा एकसाथ 2015 में बेचे गए पेन का, B और C द्वारा एकसाथ 2016 में बेचे गए पेन की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 1: 1
(b) 2 : 3
(c) 8 : 9
(d) 5 : 6
(e) 5 : 4

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_80.1

Q9. A, C और D द्वारा एकसाथ 2015 में बेचे गए पेन, इन दुकानदारों द्वारा 2016 में एकसाथ बेचे गए पेन की संख्या से कितने अधिक या कम हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
(e) 9

 

Q10. 2016 में सभी दुकानदारों द्वारा बेचे गये पेन की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 672
(b) 674
(c) 682
(d) 688
(e) 692

Direction (11 – 15): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग दिनों में ‘IIM लखनऊ’ में आयोजित लेक्चर की कुल संख्या और इन पांच दिनों में महिलाओं द्वारा लिए गए कुल लेक्चर की संख्या को दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_90.1

Q12. बुधवार को महिला लेक्चरर्स द्वारा लिए गए कुल लेक्चर का, सोमवार को पुरुष लेक्चरर्स द्वारा लिए गए कुल लेक्चर से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 3 : 4
(b) 3 : 5
(c) 2 : 7
(d) 2 : 5
(e) 2 : 3

Q13. यदि बृहस्पतिवार को कुल लेक्चर्स के 40% लेक्चर पुरुष लेक्चरर्स द्वारा लिए जाते हैं, जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है, तो उस दिन 50 वर्ष से कम आयु के पुरुष लेक्चरर्स द्वारा लिए गए कुल लेक्चर और महिला लेक्चरर्स द्वारा लिए गए कुल लेक्चर के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 90
(b) 80
(c) 50
(d) 60
(e) 70

Q14. सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को पुरुष लेक्चरर्स द्वारा लिए गए लेक्चर की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 200
(b) 150
(c) 300
(d) 250
(e) 100

Q15.बुधवार को पुरुष लेक्चरर्स द्वारा लिए गए कुल लेक्चर, सोमवार को पुरुष लेक्चरर्स द्वारा लिए गए कुल लेक्चर के कितने प्रतिशत हैं?
(a) 90%
(b) 85%
(c) 80%
(d) 60%
(e) 50%

Solutions

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_100.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_110.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_120.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_130.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_140.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_150.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 20th March |_160.1

FAQs

FILE

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.