Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 :...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January

Directions (1-5): नीचे दिए गए राडार चार्ट का अध्ययन कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
रडार चार्ट में 2016, 2017 और 2018 में 5 अलग-अलग कंपनियों (A, B, C, D एवं D) द्वारा निर्मित बसों की संख्या दर्शाई गई है।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नोट – किसी भी वर्ष में किसी कंपनी द्वारा निर्मित बसें = उस वर्ष उस कंपनी की (बेची गई + न बेची गई) बसें।

Q1.यदि कंपनी – B ने 2016, 2017 और 2018 में कंपनी द्वारा निर्मित बसों में से क्रमशः 80%, 90% और 80% बसें बेचीं, तो 2016, 2017 और 2018 में कंपनी – B की न बेची गई बसों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 400
(b) 900
(c) 500
(d)200
(e) 100

Q2. 2016 और 2018 में मिलाकर कंपनी – A द्वारा निर्मित बसें, 2017 और 2018 में मिलाकर कंपनी – D द्वारा निर्मित बसों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 50%
(b) 90%
(c) 70%
(d) 60%
(e) 80%

Q3. यदि 2016 में कंपनी – B और कंपनी – E द्वारा बेची गई बसें क्रमशः 75% और 80% हैं, तो 2016 में कंपनी – B और E द्वारा मिलाकर बेची गई बसों का 2016 में कंपनी – B और E की मिलाकर न बेची गई बसों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 11 : 5
(b)5 :1
(c)8 :5
(d)7 : 2
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4. इन सभी 5 कंपनियों द्वारा मिलाकर 2018 में निर्मित बसें इन सभी 5 कंपनियों द्वारा मिलाकर 2016 में निर्मित बसों का लगभग कितना प्रतिशत हैं?
(a) 104%
(b) 108%
(c) 102%
(d) 118%
(e) 115%

Q5. 2017 में कंपनी – B, C और D द्वारा निर्मित बसों की औसत संख्या, 2016 में कंपनी – D और E द्वारा मिलाकर निर्मित बसों से कितनी अधिक या कम है?
(a) 1500
(b) 2500
(c) 2000
(d)1000
(e) 500

Directions (6-10): निम्नलिखित तालिका डीआई में पांच अलग-अलग कंपनियों द्वारा मुद्रित और विभिन्न वितरकों के बीच वितरित की गई पत्रिकाओं का विवरण दिया गया है और तदनुसार निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिये।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

नोट:- पत्रिकाओं को संबंधित मुद्रण कंपनियों के वितरकों के बीच समान रूप से वितरित किया गया।

Q6.कंपनियों Q, R और T द्वारा उनके संबंधित वितरकों के बीच वितरित पत्रिकाओं की औसत संख्या कितनी है?
(a) 2720
(b) 2640
(c) 2480
(d) 2960
(e) 3120

Q7.कंपनी Q और T की पत्रिकाओं के वितरकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 62
(b) 72
(c) 84
(d) 78
(e) 64

Q8.कंपनी R के वितरकों के बीच वितरित पत्रिकाओं की कुल संख्या का कंपनी T के वितरकों के बीच वितरित पत्रिकाओं की कुल संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 21:19
(b)19:21
(c) 17:21
(d) 21:17
(e) 17:23

Q9.सभी पांच कंपनियों द्वारा वितरकों के बीच वितरित पुस्तकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2784
(b) 2664
(c) 2680
(d) 2756
(e) 2724

Q10.कंपनी P और Q द्वारा मिलाकर बेची गई पत्रिकाओं के वितरकों की कुल संख्या तथा कंपनी R और T द्वारा मिलाकर बेची गई पत्रिकाओं के वितरकों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 38
(b) 34
(c) 36
(d) 42
(e) 40

Directions (11-15):- दिए गए लाइन ग्राफ में पांच अलग-अलग महीनों में तीन अलग-अलग शोरूम P, Q और R द्वारा बेची गई कारों की संख्या का विवरण दर्शाया गया है और तदनुसार प्रश्नों का उत्तर दीजिये।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11.फरवरी और मार्च में मिलाकर शोरूम Q द्वारा बेची गई कुल कारें, फरवरी और मार्च में मिलाकर शोरूम R द्वारा बेची गई कारों का कितना प्रतिशत है?
(a) 72.5%
(b) 76.25%
(c) 81.25%
(d) 84.75%
(e) 77.5%

Q12.सभी महीनों में मिलाकर शोरूम P द्वारा बेची गई कारों की औसत संख्या और सभी महीनों में मिलाकर शोरूम Q द्वारा बेची गई कारों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 38
(b) 32
(c) 34
(d) 28
(e) 24

Q13. मार्च महीने में सभी 3 शोरूम द्वारा बेची गई कारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 460
(b) 440
(c) 480
(d) 420
(e) 490

Q14.मार्च, अप्रैल और मई में मिलाकर शोरूम P द्वारा बेची गई कारों की कुल संख्या का जनवरी, फरवरी और मार्च में मिलाकर शोरूम R द्वारा बेची गई कारों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 8
(b) 8 : 9
(c) 8 : 7
(d) 9 : 8
(e) 9 : 7

Q15. यदि जून में, शोरूम P, Q और R द्वारा बेची गई कारों की संख्या, मार्च में सभी संबंधित शोरूमों द्वारा बेची गई कारों की संख्या से क्रमशः 20%, 25% और 30% अधिक है, तो जून में सभी 3 शोरूमों द्वारा मिलाकर बेची गई कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1644
(b) 1686
(c) 1584
(d) 1728
(e) 1782

Solutions:

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 : 13th January | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_170.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_180.1

FAQs

Topic Of Quiz

Data Interpretation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *