Q6. ट्रांसपोर्ट और शिक्षा पर खर्च की गई कुल राशि कपड़े और बचत पर खर्च की गई कुल राशि से कितना प्रतिशत कम या अधिक है.
(a) 30%
(b) 28%
(c) 40%
(d) 32%
(e) 36%
Q7. “अन्य” पर खर्च की गयी राशि का “भोजन” पर खर्च की गई राशि से कितना अनुपात है?
(a) 10 : 11
(b) 23 : 20
(c) 20 : 23
(d) 3 : 4
(e) 4 : 3
Q8. यदि शिक्षा पर आय का खर्च 25% बढ़ जाता है तो बचत की राशि कितनी प्रतिशत कम हो जाएगी है, ताकि आय से अन्य सभी खर्च का समग्र वितरण पहले के समान ही रहे?
(a) 12%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 18%
(e) 14%
Q9. यदि अगले वर्ष वस्त्र और आवास पर खर्च में क्रमश: 20% और 100/3% की वृद्धि होती है, तो अगले वर्ष इन पर खर्च के वितरण का योग लगभग कितना होगा?
(a) 14720
(b) 12720
(c) 13700
(d) 14500
(e) 13250
आज हमने कुछ Data Interpretation, Number Series and Simplification को शामिल किया. यह Quantitative Aptitude के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होना चाहिए??
Q5. 712 + 92× 0.50 – 83 = ?
(a) 685
(b) 625
(c) 635
(d) 675
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिया गया पाइ चार्ट अभिमन्यु की आय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है.
Q10. खाद्य और वस्त्र पर आय का औसत खर्च बचत और शिक्षा पर आय के औसत खर्च से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
Q11. 36, 20, ?, 8, 6, 5
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. 748, 737, 715, 682, 638, ?
(a) 594
(b) 572
(c) 581
(d) 563
(e) None of these
Q13. 7 16 141 190 919 (?)
(a) 1029
(b) 1019
(c) 1020
(d) 1030
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. 36 18 27 67.5 236.25 ?
(a) 1025.25
(b) 1112.25
(c) 1432.5
(d) 1063.125
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. 24 536 487 703 678 ?
(a) 768
(b) 748
(c) 764
(d) 742
(e) इनमे से कोई नहीं