प्रिय पाठकों,
आईबीपीएस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न
आज हमने विविध प्रश्न शामिल किए हैं. आपको 14-15 मिनट के भीतर इस प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना है यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल, फिर पूर्ण बल के साथ पुन:से प्रयास करें.ये These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. एक परीक्षा में, एक उम्मीदवार ने अधिकतम अंक ‘x’ में से 336 अंक प्राप्त किए. यदि अधिकतम अंक ‘x’ को 400 अंकों में बदल दिया जाता, तो उसे 192 अंक प्राप्त होते. परीक्षा के लिए अधिकतम अंक कितने थे?
(a) 700
(b) 750
(c) 500
(d) 650
(e) 800
Q7. एक एसी 30 मिनट में 8 यूनिट बिजली की खपत करता है और एक बल्ब 6 घंटे में 18 यूनिट बिजली की खपत करता है. एसी और बल्ब दोनों 8 दिनों में कितनी यूनिट बिजली की खपत करेंगे यदि वे 10 घंटे प्रतिदिन चलते हैं?
(a) 1280 यूनिट
(b) 1528 यूनिट
(c) 1248 यूनिट
(d) 1520 यूनिट
(e) 1620 यूनिट
Q8. एक स्कूल टीम में 8 वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. आठ खिलाडियों में से पांच सदस्यीय टीम और एक कप्तान का चयन किया जाना है. कितने अलग-अलग प्रकार से यह चयन किया जा सकता हैं?
(a) 224
(b) 112
(c) 56
(d) 88
(e) 168
Q9. पांच सदस्यों के परिवार की औसत आयु 24 वर्ष है. यदि सबसे कम आयु के सदस्य की वर्तमान आयु 8 वर्ष है, सबसे कम आयु के सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु कितनी थी?
(a) 20 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) 21 वर्ष
Q10. परीक्षा में सम्मलित होने वाले एक उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक अर्जित करने होंगे. लेकिन उसने केवल 40 अंक प्राप्त किए और 30 अंकों से अनुतीर्ण रहा. परीक्षा के लिए अधिकतम अंक कितने होंगे?
(a) 280
(b) 180
(c) 200
(d) 150
(e) 210
Direction (11-15): निम्नलिखित आलेखों को ध्यान से पढ़ें, जिनका पालन करें.
Q11. वर्ष 2008 में शहर A से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या का शहर D से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 11 : 12
(b) 13 : 11
(c) 12 : 11
(d) 11 : 13
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. वर्ष 2007 में सभी शहरों से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की अनुमानित औसत संख्या कितनी है?
(a) 2800000
(b) 2901000
(c) 2755000
(d) 2795000
(e) 2917000
Q13. वर्ष 2008 में शहर B से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या उसी वर्ष में शहर C से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 75
(b) 112
(c) 124
(d) 133
(e) 97
Q14. वर्ष 2007 में A, B और C से प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या का उसी वर्ष में D, E और F शहरों से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात किजिये?
(a) 18 : 17
(b) 13 : 14
(c) 17 : 18
(d) 14 : 13
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. वर्ष 2008 में शहर E से प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या उस वर्ष में सभी शहरों से प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है(दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांकित करें)?
(a) 17.14
(b) 15.43
(c) 20.31
(d) 14.49
(e) इनमे से कोई नहीं
(a) 11 : 12
(b) 13 : 11
(c) 12 : 11
(d) 11 : 13
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. वर्ष 2007 में सभी शहरों से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की अनुमानित औसत संख्या कितनी है?
(a) 2800000
(b) 2901000
(c) 2755000
(d) 2795000
(e) 2917000
Q13. वर्ष 2008 में शहर B से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या उसी वर्ष में शहर C से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 75
(b) 112
(c) 124
(d) 133
(e) 97
Q14. वर्ष 2007 में A, B और C से प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या का उसी वर्ष में D, E और F शहरों से प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात किजिये?
(a) 18 : 17
(b) 13 : 14
(c) 17 : 18
(d) 14 : 13
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. वर्ष 2008 में शहर E से प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या उस वर्ष में सभी शहरों से प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है(दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांकित करें)?
(a) 17.14
(b) 15.43
(c) 20.31
(d) 14.49
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read: