Q1. दो ट्रेन A और B अलग-अलग स्टेशनों क्रमशः P और Q से समान समय में एक-दूसरे की ओर चलना शुरू करती है. एक-दूसरे से मिलने के बाद, ट्रेन A को Q तक पहुँचने में 2 घंटे 24 मिनट लगते है और ट्रेन B को स्टेशन P तक पहुंचने में 4 घंटे 16 मिनट लगते हैं. यदि ट्रेन B की गति 60 किमी/घंटा है तो ट्रेन A की गति कितनी है?
(a) 80 किमी/घंटा
(b) 60 किमी/घंटा
(c) 70 किमी/घंटा
(d) 90 किमी/घंटा
(e) 85 किमी/घंटा
Q2. तीन पाइप A, B और C एक टैंक को भरने में कुछ निश्चित समय लेते है. एक साथ कार्य करते हुए, वह 50% टैंक को भरने में 30 मिनट का समय लेते है. C को टैंक भरने में A की तुलना में 1 घंटा कम लगता है. यदि A और B एक साथ कार्य करना शुरू करते हैं और 1 घंटे के बाद A बंद हो जाता है और B आगे 3 घंटे तक कार्य करता है. C की प्रतिघंटा भरण क्षमता कितनी है?
(a) 1/6
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 2/3
(e) 1/4
Q3. A और B ने 350 रुपये में एक कार्य किया. जब वे एक साथ कार्य करते है तो A को B की तुलना में 150 रुपये अधिक मिलते है. जब वे अकेले कार्य करते है तो B को A की तुलना में 9 दिनों का अधिक समय लगता है.A और B एक साथ कार्य करते हुए कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे?
(a) 5
(b) 4 2/7
(c) 4 5/7
(d) 5 4/7
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4.12 भरण पाइप जो प्रत्येक टैंक को अकेले 32 मिनट में भर सकते है और 8 निकासी पाइप प्रत्येक टैंक को अकेले 40 मिनट में खाली सकते है. सभी टैंक एक साथ खोले जाते है और परिमाणस्वरूप टैंक 28 लीटर प्रति मिनट की दर से भरता है . टैंक की क्षमता ज्ञात कीजिये?
(a) 160 लीटर
(b) 120 लीटर
(c) 100 लीटर
(d) 80 लीटर
(e) 180 लीटर
Q5. एक स्टेडियम की 10,000 सीटों में से 100 की बिक्री नहीं होती है. बेचे गये टिकटो में से, 20% को आधे मूल्य पर बेचा जाता है और शेष टिकटो को 20 रुपये की पूरी कीमत पर बेचा जाता है. टिकटो की बिक्री से प्राप्त कुल राजस्व कितना था?
(a) 1,58,400
(b) 1,78,200
(c) 1,80,000
(d) 1,98,000
(e) 1,87,200
Direction (Q6 – Q10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान होना चाहिए?
(नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है)
Q6. 12.994 × 22.009 × 17.982 = ?
(a) 5,100
(b) 5,200
(c) 5,148
(d) 5,199
(e) 5,348
Q7. 602 का 18% + 450 का 27.8% = ?
(a) 234
(b) 260
(c) 225
(d) 220
(e) 250
Q8. 479.7 × 26.12 ÷ 38.99 + ? = 25 + 54
(a) 373
(b) 337
(c) 411
(d) 437
(e) 397
Q9. 3194 ÷ 7.85 + 798 का 74.85% = ?
(a) 1050
(b) 975
(c) 950
(d) 1000
(e) 1100
Q10. (27.97)² – (21.92)² + (2345.88 + 154.14) ÷ ? = 350
(a) 36
(b) 45
(c) 50
(d) 65
(e) 55
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई चार्ट और तालिका केंद्र सरकार के पांच अलग-अलग विभागों में क्रमशः ‘डी’ ग्रेड कर्मचारी का प्रतिशत वितरण और उन कर्मचारियों मे उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों का प्रतिशत दर्शाती है. ग्राफ़ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें.
Q11. गृह मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उन कर्मचारियों की संख्या के बीच कितना अंतर है, जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं है?
(a) 701
(b) 710
(c) 712
(d) 720
(e) 705
Q12. रक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों की संख्या का मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा प्राप्त ना करने वाले कर्मचारियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 5 : 11
(b) 15 : 7
(c) 7 : 15
(d) 11 : 5
(e) 7 : 13
Q13. गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सामाज कल्याण विभाग में उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों की औसत संख्या कितनी हैं.
(a) 16,660
(b) 14,066
(c) 16,460
(d) 16,046
(e) 15,046
Q14. गृह मंत्रालय में उच्च शिक्षा प्राप्त ना करने वाले कर्मचारियों की संख्या रक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों की संख्या से कितना प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 118%
(b) 108%
(c) 114%
(d) 120%
(e) 124%
Q15. यदि रक्षा मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सिंचाई विभाग में उच्च शिक्षा प्राप्त 25% कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाता है, तो इन विभागों में पदोन्नत किये गये कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात करें?
(a) 9,055
(b) 9,575
(c) 9,755
(d) 10,508
(e) 10,050
Check Detailed Solutions for these Questions
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy