प्रिय उम्मीदवारों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
निम्नलिखित अध्ययन योजना SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए छठा सप्ताह विविध प्रश्न सेट के अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है। अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों के जवाब देने को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं। इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा। विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए मात्रात्मक अभिक्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।
Directions (Q. 1-5): दी गई निम्नलिखित जानकारी SBI PO की मुख्य परीक्षा में अखिलेश के प्रदर्शन के बारे में है. जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
200 अंक की परीक्षा में 5 अनुभाग हैं अर्थात तर्कशक्ति, मात्रात्मक अभिक्षमता, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर. अखिलेश ने 77 3/11% की सटीकता के साथ तर्कशक्ति में 22 प्रश्न किये. तर्कशक्ति के प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों के हैं.
परीक्षा के प्रत्येक अनुभाग में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, प्रश्नों के आवंटित अंकों के 25% अंकों का नकारात्मक अंकन होता है.
तर्कशक्ति में प्रश्नों की कुल संख्या 30 है. कंप्यूटर का प्रत्येक प्रश्न 1/2 अंक का हैं और कंप्यूटर में अधिकतम अंक 10 हैं. अखिलेश ने कंप्यूटर में कुल 16 प्रश्न किये जिसमे से गलत प्रश्नों से सही प्रश्नों का अनुपात 3: 1 है.
अंग्रेजी में प्रश्नों की संख्या अंग्रेजी के अधिकतम अंक के बराबर है. अखिलेश ने 50% सटीकता के साथ 26 प्रश्न किये. अंग्रेजी में किए गए प्रश्नों की संख्या अंग्रेजी में प्रश्नों की कुल संख्या का 65% है.
सामान्य जागरुकता अनुभाग में 40 प्रश्न हैं और प्रत्येक प्रश्न 0.75 अंक का है. अखिलेश ने 23 प्रश्न किये जिनमें से 8 गलत हैं. मात्रात्मक अभिक्षमता अनुभाग में 40 प्रश्न हैं जिनमें से अखिलेश ने 35 प्रश्न किये और 39.375 अंक प्राप्त किए.
Q1. एक अन्य छात्र अरुणोदय ने उसी परीक्षा में 70% प्रश्न किये, तो अरुणोदय द्वारा छोड़े गए प्रश्नों की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 119
(b) 68
(c) 51
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सामान्य जागरूकता में अखिलेश द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात कीजिए.
(a) 8.75
(b) 9.25
(c) 9.75
(d) 10.75
(e) 12
Q3. तर्कशक्ति में सही प्रश्नों की संख्या समान विषय में गलत प्रश्नों की संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 12
(b) 7
(c) 18
(d) 9
(e) 15
Q4. परीक्षा में अखिलेश द्वारा प्राप्त कुल अंक ज्ञात कीजिए.
(a) 101
(b) 108.235
(c) 95.875
(d) 102
(e) 92.5
Q5. परीक्षा में अखिलेश द्वारा किए गए गलत प्रश्नों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 27
(b) 15
(c) 28
(d) 18
(e) 37
Q6. कंपनी A ने वर्ष 2003 में वर्ष 2001 से 40% अधिक लाभ कमाया. कंपनी A ने 2001 और 2002 में एक साथ कुल 22000 रु. का लाभ कमाया. वर्ष 2003 में, जबकि वर्ष 2003 में, कंपनी A ने 2002 के लाभ से 80% लाभ कमाया. कंपनी ने वर्ष 2002 में कितना लाभ कमाया?
(a) 12500 रु.
(b) 14000 रु.
(c) 10400 रु.
(d) 12000 रु.
(e) 14500 रु.
Q7. यदि फर्श के लिए सामग्री लागत 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर है तो हॉल का क्षेत्रफल क्या है? जबकि हॉल के फर्श की श्रम लागत 3500 रुपये है और हॉल के फर्श की कुल लागत 14500 रुपये है.
(a)40 वर्ग मीटर
(b)48 वर्ग मीटर
(c)45 वर्ग मीटर
(d)44 वर्ग मीटर
(e)50 वर्ग मीटर
Q8. कॉलेज में केवल 30% स्नातक फ्रेंच बोल सकते हैं जबकि 560 स्नातक फ्रेंच नहीं बोल सकते हैं. संस्थान में कितने स्नातक हैं?
(a)780
(b)800
(c)700
(d)820
(e)900
Q9. A एक कार्य करना शुरू करता है और 12 दिन तक कार्य करते हुए 40% कार्य पूरा करता है. कार्य पूरा करने के लिए वह C को कार्य पर रखता है. वे एक-साथ अन्य 12 दिनों तक कार्य करते हैं और उसे पूरा करते हैं. A, C से कितने प्रतिशत अधिक कुशल है?
(a)75 %
(b)150 %
(c)100 %
(d)50 %
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
Q10. नव्या ने 30,000 रूपये का ऋण लिया, उसमें से उसने एक भाग 12% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर और शेष राशि को 10% प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर लिया. यदि 2 वर्ष के अंत में उसने ऋण से मुक्त होने के लिए 36480 रूपये का भुगतान किया, तो ज्ञात कीजिये की 12% प्रतिवर्ष की दर से ली गई राशि कितनी थी?
(a) 12000 रु.
(b) 18000 रु.
(c) 14000 रु.
(d) 20000 रु.
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होना चाहिए (केवल अनुमानित मूल्य की गणना करें)?
Q11. ? का 350% ÷50+248=591
(a) 4900
(b) 4800
(c) 4850
(d) 4950
(e) 5100
Q12. 2 3/10×4 6/7×7 1/2=80 5/14+?
(a) 2 3/7
(b) 3 3/14
(c) 3 3/7
(d) 2 3/14
(e) 5 5/7
Q13. (3/2×16/4×3/8)+(3/8×12/4×18/2)=?
(a) 12 1/8
(b) 12 2/8
(c) 12 3/8
(d) 12 5/8
(e) 12 7/8
Q14. ?×(523.5+687.5)=24220
(a) 32
(b) 22
(c) 28
(d) 20
(e) 30
Q15. (2198 –1339 – 403) (159 – 113 – 27) = ?
(a) 15
(b) 24
(c) 37
(d) 49
(e) 53
200 अंक की परीक्षा में 5 अनुभाग हैं अर्थात तर्कशक्ति, मात्रात्मक अभिक्षमता, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर. अखिलेश ने 77 3/11% की सटीकता के साथ तर्कशक्ति में 22 प्रश्न किये. तर्कशक्ति के प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों के हैं.
परीक्षा के प्रत्येक अनुभाग में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, प्रश्नों के आवंटित अंकों के 25% अंकों का नकारात्मक अंकन होता है.
तर्कशक्ति में प्रश्नों की कुल संख्या 30 है. कंप्यूटर का प्रत्येक प्रश्न 1/2 अंक का हैं और कंप्यूटर में अधिकतम अंक 10 हैं. अखिलेश ने कंप्यूटर में कुल 16 प्रश्न किये जिसमे से गलत प्रश्नों से सही प्रश्नों का अनुपात 3: 1 है.
अंग्रेजी में प्रश्नों की संख्या अंग्रेजी के अधिकतम अंक के बराबर है. अखिलेश ने 50% सटीकता के साथ 26 प्रश्न किये. अंग्रेजी में किए गए प्रश्नों की संख्या अंग्रेजी में प्रश्नों की कुल संख्या का 65% है.
सामान्य जागरुकता अनुभाग में 40 प्रश्न हैं और प्रत्येक प्रश्न 0.75 अंक का है. अखिलेश ने 23 प्रश्न किये जिनमें से 8 गलत हैं. मात्रात्मक अभिक्षमता अनुभाग में 40 प्रश्न हैं जिनमें से अखिलेश ने 35 प्रश्न किये और 39.375 अंक प्राप्त किए.
Q1. एक अन्य छात्र अरुणोदय ने उसी परीक्षा में 70% प्रश्न किये, तो अरुणोदय द्वारा छोड़े गए प्रश्नों की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 119
(b) 68
(c) 51
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सामान्य जागरूकता में अखिलेश द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात कीजिए.
(a) 8.75
(b) 9.25
(c) 9.75
(d) 10.75
(e) 12
Q3. तर्कशक्ति में सही प्रश्नों की संख्या समान विषय में गलत प्रश्नों की संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 12
(b) 7
(c) 18
(d) 9
(e) 15
Q4. परीक्षा में अखिलेश द्वारा प्राप्त कुल अंक ज्ञात कीजिए.
(a) 101
(b) 108.235
(c) 95.875
(d) 102
(e) 92.5
Q5. परीक्षा में अखिलेश द्वारा किए गए गलत प्रश्नों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 27
(b) 15
(c) 28
(d) 18
(e) 37
Q6. कंपनी A ने वर्ष 2003 में वर्ष 2001 से 40% अधिक लाभ कमाया. कंपनी A ने 2001 और 2002 में एक साथ कुल 22000 रु. का लाभ कमाया. वर्ष 2003 में, जबकि वर्ष 2003 में, कंपनी A ने 2002 के लाभ से 80% लाभ कमाया. कंपनी ने वर्ष 2002 में कितना लाभ कमाया?
(a) 12500 रु.
(b) 14000 रु.
(c) 10400 रु.
(d) 12000 रु.
(e) 14500 रु.
Q7. यदि फर्श के लिए सामग्री लागत 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर है तो हॉल का क्षेत्रफल क्या है? जबकि हॉल के फर्श की श्रम लागत 3500 रुपये है और हॉल के फर्श की कुल लागत 14500 रुपये है.
(a)40 वर्ग मीटर
(b)48 वर्ग मीटर
(c)45 वर्ग मीटर
(d)44 वर्ग मीटर
(e)50 वर्ग मीटर
Q8. कॉलेज में केवल 30% स्नातक फ्रेंच बोल सकते हैं जबकि 560 स्नातक फ्रेंच नहीं बोल सकते हैं. संस्थान में कितने स्नातक हैं?
(a)780
(b)800
(c)700
(d)820
(e)900
Q9. A एक कार्य करना शुरू करता है और 12 दिन तक कार्य करते हुए 40% कार्य पूरा करता है. कार्य पूरा करने के लिए वह C को कार्य पर रखता है. वे एक-साथ अन्य 12 दिनों तक कार्य करते हैं और उसे पूरा करते हैं. A, C से कितने प्रतिशत अधिक कुशल है?
(a)75 %
(b)150 %
(c)100 %
(d)50 %
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
Q10. नव्या ने 30,000 रूपये का ऋण लिया, उसमें से उसने एक भाग 12% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर और शेष राशि को 10% प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर लिया. यदि 2 वर्ष के अंत में उसने ऋण से मुक्त होने के लिए 36480 रूपये का भुगतान किया, तो ज्ञात कीजिये की 12% प्रतिवर्ष की दर से ली गई राशि कितनी थी?
(a) 12000 रु.
(b) 18000 रु.
(c) 14000 रु.
(d) 20000 रु.
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होना चाहिए (केवल अनुमानित मूल्य की गणना करें)?
Q11. ? का 350% ÷50+248=591
(a) 4900
(b) 4800
(c) 4850
(d) 4950
(e) 5100
Q12. 2 3/10×4 6/7×7 1/2=80 5/14+?
(a) 2 3/7
(b) 3 3/14
(c) 3 3/7
(d) 2 3/14
(e) 5 5/7
Q13. (3/2×16/4×3/8)+(3/8×12/4×18/2)=?
(a) 12 1/8
(b) 12 2/8
(c) 12 3/8
(d) 12 5/8
(e) 12 7/8
Q14. ?×(523.5+687.5)=24220
(a) 32
(b) 22
(c) 28
(d) 20
(e) 30
Q15. (2198 –1339 – 403) (159 – 113 – 27) = ?
(a) 15
(b) 24
(c) 37
(d) 49
(e) 53
You may also like to Read: