Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO/Clerk Prelims
Q1. व्यस्क व्यक्तियों के एक समूह की औसत आयु 40 वर्ष है। 30 वर्ष की औसत आयु वाले 10 नये सदस्य समूह में जुड़ते हैं, जिससे औसत 4 वर्षों से कम हो जाता है। समूह में कितने व्यक्ति हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
(e) 18
Q2. P और Q की आयु का अनुपात 4: 5 है। यदि 5 वर्ष के बाद Q और P की वर्तमान आयु के बीच अंतर 3 वर्ष होगा, तो Q और P की वर्तमान आयु का योग क्या होगा?
(a) 68 वर्ष
(b) 72 वर्ष
(c) 76 वर्ष
(d) 64 वर्ष
(e) 54 वर्ष
Q3. शिवम् मयंक से 4 वर्ष छोटा है जबकि दिव्यांशी सम्राट से 4 वर्ष छोटी है लेकिन शिवम् की आयु की 1/5 है। यदि सम्राट की आयु 8 वर्ष है, मयंक दिव्यांशी से कितने गुना बड़ा है?
(a) 6
(b) 1/2
(c) 3
(d) 3/2
(e) 3/4
Q4. विद्यार्थियों के दो समूह, जिनकी औसत आयु 15 वर्ष और 25 वर्ष है, को तीसरा समूह बनाने के लिए मिलाया जाता है जिसकी औसत आयु 22 वर्ष है। पहले समूह में विद्यार्थियों की संख्या का दूसरे समूह में विद्यार्थियों की संख्या से क्या अनुपात है?
(a) 5: 2
(b) 2: 5
(c) 3: 7
(d) 5: 3
(e) 4: 5
Q5. रिया और रानी की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमश: 13 : 15 है। 6 वर्ष के बाद, रिया और रानी की आयु का अनुपात 7 : 8 होगा। 6 वर्षों के बाद रिया की आयु क्या होगी?
(a) दिए गए विकल्पों के अलावा
(b) 80 years
(c) 94 years
(d) 90 years
(e) 84 years
Q6. सुलोचना और अवंतिका की आयु का अनुपात क्रमश: 9 : 8 है। 5 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात 10 : 9 होगा। उनकी आयु के बीच कितना अंतर (वर्षों में) है?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष
(e) 8 वर्ष
Q7. माता और उसके 4 बच्चों की औसत आयु 10 वर्ष है, यदि इनमें से माता की आयु को हटा दिया जाए तो औसत आयु 6 वर्ष से कम हो जाती है। माता की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 34 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 35 वर्ष
Q8. एक व्यक्ति की 6 दिनों की औसत आय 29 रु., अगले 6 दिनों की औसत आय 24 रु., अगले 10 दिनों की औसत आय 32 रु. और महीने के शेष दिनों की औसत आय 30 रु. है। उसकी प्रतिदिन की औसत आय ज्ञात कीजिए (मान लीजिए महीने में 30 दिन हैं)।
(a) 31.64 रु.
(b) 30.64 रु.
(c) 29.27 रु.
(d) 34.27 रु.
(e) 32.27 रु.
Q9. एक व्यक्ति अपनी आधी यात्रा रेलगाड़ी से 60 किमी/घंटा की गति से, शेष यात्रा की आधी बस के द्वारा 30 किमी/घंटा की गति से और बाकि बची हुई यात्रा साइकिल के द्वारा 10 किमी/घंटा की गति से तय करता है। इस पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत गति ज्ञात कीजिए।
(a) 36किमी/घंटा
(b) 30 किमी/घंटा
(c) 18 किमी/घंटा
(d) 24 किमी/घंटा
(e) 28 किमी/घंटा
Q10. 5 क्रमागत संख्याएं विषम संख्याएं हैं। यदि पहली दो विषम सख्याओं के औसत के वर्ग और अंतिम दो विषम संख्याओं के औसत के वर्ग का अंतर 492 है, तो सबसे छोटी विषम संख्या कौन सी है?
(a) 37
(b) 42
(c) 41
(d) 35
(e) 39
Q11. श्री बंसल की आयु उनकी पत्नी स्मृति की आयु की 120% है। उनके दो बच्चे हैं। परिवार की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि स्मृति की आयु 25 वर्ष है, तो बच्चों की औसत आयु क्या होगी?
(a) 13 वर्ष
(b) 12.5 वर्ष
(c) 14.5 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 16 वर्ष
Q12. एक कक्षा के विद्यार्थियों का औसत वजन 51किग्रा है। लड़कों और लड़कियों का अनुपात 11:6 है। यदि लड़कियों की कुल संख्या 12 है और अध्यापक का वजन भी इसमें सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत वजन एक किग्रा से बढ़ जाएगा। अध्यापक का वजन ज्ञात कीजिए।
(a) 76किग्रा
(b) 82 किग्रा
(c) 86 किग्रा
(d) 78 किग्रा
(e) 68 किग्रा
Q13. एक बैट्समैन एक टूर्नामेंट में तीन मैच खेलता है। पहले और दूसरे मैच में स्कोर का अनुपात क्रमश: 5 : 4 है और दूसरे तथा तीसरे मैच में स्कोर का अनुपात 2 : 1 है। पहले और तीसरे मैच में 48 रनों का अंतर है। सभी तीन मैचों में बैट्समैन का औसत स्कोर क्या है?
(a) 45
(b) 176/3
(c) 70
(d) 122/3
(e) 201/4
Q14. संध्या की वर्तमान आयु उसके पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुना है और उसके पिता की वर्तमान आयु की 7/4 है। इन तीनों की वर्तमान आयु का औसत 32 वर्ष है। संध्या के पिता की वर्तमान आयु और संध्या के पुत्र की वर्तमान आयु के मध्य कितना अंतर है?
(a) 44 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 46 वर्ष
(d) 42 वर्ष
(e) 56 वर्ष
Q15. 40 किमी/घंटा की औसत गति से एक रेलगाड़ी अपने गंतव्य पर समय से पहुँचती है। यदि यह 35 किमी/घंटा की औसत गति से चलती, तो यह 15 मिनट देरी से पहुँचती।पूरी यात्रा की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 40 किमी
(b) 70 किमी
(c) 30 किमी
(d) 80 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं