Latest Hindi Banking jobs   »   Professional Knowledge Quiz for IBPS SO...

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं
और उनके नीचे शब्दों के पाँच जोड़े सुझाए गए हैं। इनमें से किसी एक जोड़े के शब्दों
को रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही
शब्दों को ज्ञात कर उसकी क्रम संख्या को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए
शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
Q1. _______ के बढ़ने का मतलब होता
है क्रय शक्ति का अभाव तथा बाजार का
_______ होना
, जिसके चलते अर्थ व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ता है।
(a) गरीबी, संकुचित
(b) जनसंख्या, व्यापक
(c) जनशक्ति, दूर
(d) समद्धि, महँगा
(e) विपन्नता, सुलभ

Q2. तेजी से बढ़ रहे श्रमबल को मानव
_______ के रूप में
रूपान्तरित कर पाने में
भारत यदि
असफल रहता है, तो _______ भविष्य में भारत में बेरोजगारीनिर्धनता-कुपोषण की स्थिति भयावह होगी।
(a) शक्ति, गत
(b) पूँजी, निकट
(c) युक्ति, आगामी
(d) हथियार, अगले
(e) धन, श्रेष्ठ

Q3. राजनीति एवं _______ के मध्य दूरी होनी चाहिए। समाज का नेतृत्व एवं जन प्रतिनिधित्व अपराधियों
के हाथों में होगा
, तो देश
_______ की ओर जाएगा।
(a) शासन, खाई
(b) शिक्षा, अपराध
(c) अपराध, पतन
(d) लोगों, विघटन
(e) धर्म, अशिक्षा
Q4. _______ हर प्रकार के
अपेक्षित परिवर्तन तथा
_______ की धुरी होती है।
(a) संस्कृति, सामंजस्य
(b) विकास, गति
(c) देश, सम्मान
(d) शिक्षा, सुधार
(e) प्रतिष्ठा, विवेक
Q5. ग्रामीण _______ को आर्थिक, सामाजिक एवं भौतिक दृष्टि से टिकाऊ क्षेत्रों
में रूपान्तरित कर उनके
_______ विकास के लिए एक सशक्त
योजना की आवश्यकता है।
(a) लोगों, शैक्षणिक
(b) परिवारों, आत्मिक
(c) स्त्रियों, स्वास्थ्य
(d) कृषि, पूर्ण
(e) क्षेत्रों, समग्र
Directions (6-10): नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है, जिन्हें (a), (b), (c), और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है।
त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर
है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर
(e) अर्थात् ‘दोष रहित’ दीजिए।
Q6. इक्कीसवीं सदी के शुरूआती
वर्ष
(a)/तक ग्रामीण भारत को शहरों की तुलना में(b)/काफी पिछड़ा माना जाता था
, (c)/जहाँ सीमित अवसर एवं संसाधन उपलब्ध थे। (d)/दोष रहित
(e)
Q7. इस बात से कोई इन्कार(a)/नहीं करता कि भारत अपनी(b)/भौगोलिक एकता के चलते प्राकृतिक
संसाधनों की दृष्टि से
(c)/हमेशा से ही धनी देश रहा है।(d)/दोष रहित(e)
Q8. शेयर बाजार संगठित बाजार होते
हैं
(a)/जिनके अपने नीति-नियंता होते हैं(b)/जो निवेशकों तथा शेयर धारकों के हितों को सुरक्षा(c)/प्रदान करने में सहायता करते हैं।(d)/दोष रहित(e)
Q9. भारत में संविधान ने सभी(a)/वयस्क नागरिकों को(b)/बिना किसी भेदभाव का (c)/मताधिकार दिया है।(d)/दोष रहित(e)
Q10. नारी देश की आधी(a)/आबादी है इसलिए(b)/समाज की प्रगति नारी की(c)/अपेक्षा करके नहीं हो सकती है।(d)/दोष रहित(e)
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया
गया है और उसके नीचे
(a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई
एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को
उत्तर के रूप में दिखलाना है। 
Q11. Please pay self/our selves only and debit
the amount to my/our above saving bank account.
(a) कृपया केवल मुझे/हमें अदा
करें तथा राशि को मेरे/हमारे बचत बैंक खाता में डालिए।
(b) कृपया राशि केवल हमको/मुझको
प्रदान करें तथा राशि को मेरे बचत बैंक में डालें।
(c) कृपया राशि को स्वयं अदा करें
और उसे हमार/मेरे बचत बैंक खाता में डालें।
(d) कृपया पूरी राशि मुझे/हमें
प्रदान करें और शेष राशि हमारे/मेरे बचत खाते में डालें।
(e) कृपया केवल राशि को मेरे/हमारे
खाते में डालें तथा शेष भुगतान मुझे/हमें अदा करें।
Q12. Week for sending of ‘AADHAAR’ numbers to
the pension A/c of pensioners.
(a) आधार संख्या जोड़ने के लिए
पेंशन कर्मियों का सप्ताह।
(b) पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खातों
से आधार संख्या जोड़ने हेतु सप्ताह।
(c) आधार संख्या का पेंशनकर्मियों
के लिए सप्ताह।
(d) पेशन प्राप्तकर्ताओं का आधार
संख्या जोड़ने का सप्ताह।
(e) आधार संख्या पेंशन कर्मियों
के लिए अनिवार्य है।
Q13. Please see conditions on the reverse and
sign.
(a) कृपया शर्तें पिछले पृष्ठ पर
देखकर उस पर हस्ताक्षर करें।
(b) कृपया शर्तों के नीचे देखें
और अपना हस्ताक्षर करें।
(c) कृपय शर्तें पीछे की तरफ
देखें एवं हस्ताक्षर करें।
(d) कृपय शर्तें पढ़कर उसपर
हस्ताक्षर करें।
(e) कृपया शर्तों को देखकर पीछे
की तरफ अपना हस्ताक्षर करें।
Q14. Payment will be refused if the pass book
is not produced with this form.
(a) भुगतान नहीं होगा यदि इसके
साथ पास बुक नहीं दिखाया जाएगा।
(b) भुगतान तभी होगा यदि इसके साथ
पास बुक और यह फार्म दिखाया जाएगा।
(c) भुगतान तो तभी देय होगा जब इस
फार्म के साथ पास बुक रहेगा।
(d) इस फार्म के साथ पासबुक
प्रस्तुत नहीं किए जाने पर भुगतान के लिए इन्कार किया जाएगा।  
(e) इस फार्म के साथ पासबुक
अनिवार्य है वरना भुगतान के लिए मना किया जाएगा।
Q15. Details of the scheme may be downloaded
from the website, free of charge.
(a) विस्तृत कार्ययोजना वेबसाइट
पर उपलब्ध है जिसे बिना किसी शुल्क के लिया जा सकता है।
(b) कार्ययोजना का विस्तृत रूप
वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के अवतरित किया जा सकता है।
(c) विस्तृत कार्ययोजना वेबसाइट
से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड की जा सकती है।
(d) योजना की विस्तृत जानकारी वेब
स्थान से बिना किसी शुल्क के अवतरित की जा सकती है।
(e) योजना की विस्तृत जानकारी
वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड की जा सकती है। 
 
Solutions
S1 Ans. (a)
S2 Ans. (b)
S3 Ans. (c)
S4 Ans. (d)
S5 Ans. (e)
S6 Ans. (a)
Sol. वाक्य खंड (a) में प्रयुक्त ‘वर्ष’ के स्थान पर ‘वर्षों’ का प्रयोग उपयुक्त होगा
S7 Ans. (c)
Sol. वाक्य खंड (c) में प्रयुक्त ‘एकता’ के स्थान पर ‘विविधता’ का प्रयोग
होगा
S8 Ans. (b)
Sol. वाक्य खंड (b) में प्रयुक्त ‘नीति-नियंता’ के स्थान पर ‘नीति-नियामक’ का
प्रयोग उपयुक्त होगा
S9 Ans. (c)
Sol. वाक्य खंड (c) में प्रयुक्त ‘का’ के स्थान पर ‘के’ का प्रयोग उपयुक्त
होगा
S10 Ans. (d)
Sol. वाक्य खंड (d) में प्रयुक्त ‘अपेक्षा’ के स्थान पर ‘उपेक्षा’ का प्रयोग
होगा
S11 Ans. (a)
S12 Ans. (b)
S13 Ans. (c)
S14 Ans. (d)

S15 Ans. (e)
Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1