Latest Hindi Banking jobs   »   PM Narendra Modi on new Education...

PM Narendra Modi on new Education Policy 2020 : नई शिक्षा नीति पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 PM Narendra Modi on new Education Policy 2020 : नई शिक्षा नीति पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

PM Narendra Modi on new Education Policy 2020 – Important Points

 नई शिक्षा नीति 2020 पर 7 अगस्त को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और उसके महत्त्व को साझा किया. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करना क्यों जरुरी था और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? आदि की जानकारी प्रधान मंत्री ने अपनी स्पीच के माध्यम से दी है. PM modi की स्पीच ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों’ ( Transformational Reforms in Higher Education under National Education Policy) से शुरू हुई.   शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहे. साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के सभी सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.


इस शिक्षा नीति को जमीन पर उतरने को लेकर उठे सवालों पर कहा कि ‘यह सवाल आना स्वाभाविक है कि इतना बड़ा सुधार हमें कागज पर तो कर दिया गया, पर इसे हकीकत में कैसे उतारा जाएगा यहाँ महत्वपूर्ण है. हम इसके लिए प्रतिबद्ध है और हमें जहां-जहां सुधार की जरूरत है, वहां मिलकर सुधार करना है. आप सब सीधे इससे जुड़े हैं, इसलिए आपकी भूमिका अहम है.’


New Education Policy 2020: Explained

नई शिक्षा नीति 2020 पर पीएम मोदी का भाषण- Key Highlights

पीएम ने कहा कि सभी की निगाहें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर टिकी हैं और नई नीति को लागू करने के लिए आवश्यक बदलावों में हम सभी को मदद करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा है “जहां तक राजनीतिक इच्छाशक्ति पर विचार किया जाता है, वह पूरी तरह से नई शिक्षा नीति के प्रति प्रतिबद्ध है”

 PM ने कहा कि ये सिर्फ कोई सर्कुलर नहीं बल्कि एक महायज्ञ है, जो नए देश की, एक बेहतर राष्ट्र की नींव रखेगा और एक सदी तैयार करेगा.


यह नई नीति 21 वीं सदी के भारत के लिए एक नई नींव रखेगी.

यह भी पढ़ें – 

युवाओं को इस नीति में राष्ट्र की वृद्धि में रचनात्मक निर्माण की भूमिका निभाने में सक्षम बनाया गया है.

पीएम यह भी उल्लेख किया कि हमारी पिछली शिक्षा नीति बहुत पुरानी थी और इसने मानसिक रूप से भेड़चाल को प्रोत्साहन मिल रहा था, डॉक्टर-इंजीनियर-वकील बनाने की होड़ लगी हुई थी. 

युवा क्रिएटिव विचारों को आगे बढ़ा सकेगा, अब सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि वर्किंग कल्चर को डेवलेप किया गया है.

यह राष्ट्र शिक्षा नीति एक समग्र approach लाती है. प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया है कि उन्होंने कुछ प्रश्नों पर विचार किया है, जब यह शिक्षा नीति ला रहे हैं:

  • क्या हमारी शिक्षा नीति हमारे छात्रों को जिज्ञासा, रचनात्मकता के प्रति प्रेरित करती है?
  • क्या हमारी शिक्षा प्रणाली देश के युवाओं को सशक्त बनाती है?


हमें अपने छात्रों को एक वैश्विक नागरिक बनाना है, लेकिन उन्हें अपनी जड़ों से भी चिपके रहना चाहिए.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में युवाओं और छात्रों की बेहतर भविष्य के लिए इन सभी बिंदुओं पर विचार किया गया है

छात्र अपनी मातृभाषा में तेजी से सीखते और समझते हैं, यही कारण है कि कक्षा 5 वीं तक क्षेत्रीय भाषाओं में अध्ययन को बढ़ावा दिया जायेगा.


नै शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम सिर्फ बोझ नहीं होगा, बल्कि छात्रों को उनके passion को पूरा करने में मदद करेगी जिससे ढ़ाई में बढ़ावा मिलेगा.

पिछली नीति “What to Think?, पर केंद्रित थी, लेकिन नई नीति” How to think?” को बढ़ावा देती है

  • Inquiry based
  • Discovery based
  • Discussion based
  • Analysis based

कई बार छात्रों को काम करने के लिए अपना पाठ्यक्रम / पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, या कई बार छात्रों को लगता है कि उनका पाठ्यक्रम नौकरी के प्रकार के साथ प्रासंगिक नहीं है, जिसकी उन्हें आवश्यकता है, इसीलिए नई शिक्षा नीति में multiple entry और exit points रखे गए हैं.


कोई भी पेशा छोटा नहीं है और यह शिक्षा नीति छात्रों के लिए सभी प्रकार के करियर विकल्पों को बढ़ावा देती है.

छात्र शिक्षा(Student Education ) और श्रम की गरिमा(ignity of labour) दोनों पर केंद्रित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति.


वर्चुअल लैब जैसे नए concepts, basic level से कोडिंग को बढ़ावा देना, नई शिक्षा नीति में ऐसे बदलाव या सुधार लाए गए हैं. शिक्षा संस्थानों द्वारा लागू किए जाने के बाद ये सभी परिवर्तित सफल होंगे.

उच्च शिक्षा प्रणाली के सशक्तिकरण की आवश्यकता है और इस विचार के साथ एक और शब्द दिमाग में आता है- autonomy.


शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में अधिक काम करने वाले संस्थान को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता को बढ़ावा देने के लिए अधिक rewarded किया जाना चाहिए.

IBPS PO 2020 Notification PDF Out: Apply online for IBPS PO Exam @ibps.in IBPS PO Vacancy 2020: Check PO Vacancy @ibps.in IBPS PO 2020 Exam Dates out: Check PO Exam Dates in Official Notification PDF

शिक्षकों की गरिमा भी नई नीति पर केंद्रित है और यह शिक्षक प्रशिक्षण पर भी केंद्रित है. पीएम कहते हैं “मुझे विश्वास है कि जब एक शिक्षक सीखता है तो राष्ट्र आगे बढ़ता है.”

राष्ट्रीय शिक्षा नीति केवल एक परिपत्र नहीं है, हमें अपने राष्ट्र के वर्तमान और भविष्य के निर्माण के लिए इसे मजबूत संकल्प के साथ लागू करने के लिए अपना मन बनाने की आवश्यकता है.


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

PM Narendra Modi on new Education Policy 2020 : नई शिक्षा नीति पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

TOPICS: