Latest Hindi Banking jobs   »   सभी IBPS SBI, RBI, और बैंक...

सभी IBPS SBI, RBI, और बैंक परीक्षा के लिए ऑनलाइन Best Course

सभी IBPS SBI, RBI, और बैंक परीक्षा के लिए ऑनलाइन Best Course | Latest Hindi Banking jobs_2.1

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, ऐसे में स्टडी मटेरियल प्राप्त करने का एक ही आप्शन है कि आप ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद लें. Adda247 वर्षों से विभिन्न सरकारी और बैंक परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की मदद कर रहा है, इस मुश्किल समय में भी हम आपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहे हैं और हर संभव मदद स्टूडेंट्स तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं. competitive exam की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह महत्वपूर्ण समय है, जिसे बर्बाद नहीं करना चाहिए. इस महत्वपूर्ण समय का उपयोग करके आगामी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. यह एक बेहतर समय है जब आप अपने basic concepts क्लियर कर सकते हैं. इस लॉकडाउन में अध्ययन करने का सबसे अच्छा तरीका वीडियो कोर्स और लाइव बैच हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए आप Adda247 की मदद ले सकते हैं. 


Adda247 Video Courses की विशेषता

  • आपकी यात्रा का समय बचता है.
  • इनका प्रयोग आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं.
  • यह किफ़ायती दाम में आपको उपलब्ध कराये जाते हैं.
  • आप किसी भी lectures को कितनी भी बार देख सकते हैं.
  • आप ये कोर्स बस, ट्रेन या कार कहीं attend कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन वीडियो कोर्स का ये लाभ भी है कि आपको कोई अन्य स्टूडेंट्स  disturb नहीं कर सकता है.





Also check,


Features of Live Courses

लाइव कोर्स एक तरह से वीडियो कोर्स से अलग होते हैं, इन क्लासेज में आप लाइव पढ़ते हैं और टीचर्स के साथ लाइव जुड़ कर अपने doubt भी क्लियर कर सकते हैं. इन क्लासेज की एक फिक्स टाइमिंग होती है. इनका अन्य लाभ यह है कि लाइव क्लास के recorded sessions को आप अपनी सुविधा के अनुसार अगर बाद में भी देखना चाहते हैं, तो देख सकते हैं. आज के समय में जब दुनिया  में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में लाइव क्लासेज विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर और आसान जरिया हैं. यह आपके समय को तो बचाती ही है साथ में किसी क्लास का रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो कितने बार भी देखने का मौका भी प्रदान करती हैं.
  • ऑनलाइन लाइव कोर्स की मदद से आपकी यात्रा का समय बचता है.
  • ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन कोर्स सस्ते होते हैं. 
  • आप teachers के साथ interact करके अपने doubts क्लियर कर सकते हैं.
  • आप देश भर के अन्य स्टूडेंट्स से भी सीख सकते हैं.
  • आप चाहें तो  recorded sessions को कभी भी अपने अनुसार देख सकते हैं.
  • भारत की best faculty से सीखने का मौका मिलता है.


Also Read,


Video Courses और Live Courses की लिस्ट 

नीचे दिए गए वीडियो कोर्स और लाइव कोर्स  की सूची है, जिनमे से आप अपनी तैयारी के लिए भी कोई भी चुन सकते हैं. यह बैंकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए important time है, जिसका प्रयोग आपको आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए करना चाहिए.

ऊपर दिए गए कोर्स में से आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं और आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material



Practice With,

Test Prime

TOPICS: