प्रिय छात्रों,
Q7. राम रोहन और राज की वर्तमान आयु का अनुपात 3:4:5 है. यदि उनकी वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष है. तो 5 वर्ष बाद राम और रोहन की आयु का योग कितना होगा?
(a) 45 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 59 वर्ष
(e) 61 वर्ष
Q8. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का 1/3 साइकिल से 50 किमी/घंटा की गति से तय करता है, अगली 1/3 दुरी वह कार से 30 किमी/घंटा की गति से तय करता है और शेष दुरी वह 7 किमी/ घंटा की गति से तय करता है.
(a) 14.2 किमी/घंटा
(b) 15.29 किमी/घंटा
(c) 18.2 किमी/घंटा
(d) 12.8 किमी/घंटा
(e) 19.29 किमी/घंटा
Q11. एक पात्र में दूध और पानी के 100 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 22: 3 है. पात्र में से 40 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और शुद्ध दूध और शुद्ध पानी को प्रत्येक के 4.8 लीटर को मिश्रण में मिलाया जाता है. पानी की मात्रा दूध की मात्रा से कितनी प्रतिशत कम है?
Q13. 20 लीटर मिश्रण में 3: 2 के संबंधित अनुपात में दूध और पानी हैं. फिर मिश्रण का 10 लीटर निकाला लिया जाता है और इसे शुद्ध दूध से प्रतिस्थापित किया जाता है और इस प्रक्रिया को एक बार फिर दोहराया जाता है. दो निष्कासन और प्रतिस्थापन के अंत में, क्रमशः परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना है?
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Show Answer
(a) 16
(b) 8
(c) 32
(d) 2/5
(e) 10
Show Answer
Q3. 0.01 × 0.1 – 0.001 ÷ 10 + 0.01 =?
(a) 0.01009
(b) 0.0101
(c) 0.0109
(d) 0.109
(e) 0.19
Show Answer
Q4. 480 का 25%+150 का 22% =?
(a) 150
(b) 163
(c) 173
(d) 153
(e) 143
Show Answer
Show Answer
Q6. यदि 1000 रूपये की राशि को 5% की दर से निवेश किया जाता है और 10 वर्ष बाद, कुल ब्याज को मूलधन में जो दिया जाता है, तो शुरुआत से कितने वर्षो में वह राशि 2000 रूपये हो जाएगी?
(a) 16 2/3 वर्ष
(b) 16 1/4 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 11 वर्ष
(e) 20 वर्ष
(a) 16 2/3 वर्ष
(b) 16 1/4 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 11 वर्ष
(e) 20 वर्ष
Show Answer
Q7. राम रोहन और राज की वर्तमान आयु का अनुपात 3:4:5 है. यदि उनकी वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष है. तो 5 वर्ष बाद राम और रोहन की आयु का योग कितना होगा?
(a) 45 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 59 वर्ष
(e) 61 वर्ष
Show Answer
Q8. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का 1/3 साइकिल से 50 किमी/घंटा की गति से तय करता है, अगली 1/3 दुरी वह कार से 30 किमी/घंटा की गति से तय करता है और शेष दुरी वह 7 किमी/ घंटा की गति से तय करता है.
(a) 14.2 किमी/घंटा
(b) 15.29 किमी/घंटा
(c) 18.2 किमी/घंटा
(d) 12.8 किमी/घंटा
(e) 19.29 किमी/घंटा
Show Answer
Q9. कितने प्रकार से शब्द ‘JHAKKASS’ के अक्षरों को व्यवस्थित किया जा सकता है, कि सभी स्वर एक साथ व्यवस्थित हो?
(a) 1260
(b) 720
(c) 630
(d) 820
(e) 5040
(a) 1260
(b) 720
(c) 630
(d) 820
(e) 5040
Show Answer
Q10. एक निश्चित राशि पर 5 वर्षो में 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अर्जित साधारण ब्याज 2000 रूपये है. समान राशि पर समान ब्याज दर पर दो वर्षो में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज की राशि कितनी होगी?
(a) 716 रूपये
(b) 724 रूपये
(c) 804 रूपये
(d) 816 रूपये
(e)1632 रूपये
(a) 716 रूपये
(b) 724 रूपये
(c) 804 रूपये
(d) 816 रूपये
(e)1632 रूपये
Show Answer
Q11. एक पात्र में दूध और पानी के 100 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 22: 3 है. पात्र में से 40 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और शुद्ध दूध और शुद्ध पानी को प्रत्येक के 4.8 लीटर को मिश्रण में मिलाया जाता है. पानी की मात्रा दूध की मात्रा से कितनी प्रतिशत कम है?
(a) 78 (1/2)
(b) 79 (1/6)
(c) 72 (5/6)
(d) 76
(e) 77 (1/2)
Show Answer
Q12. एक पात्र में, 3: 5: 4 के अनुपात में सेब, संतरे और आम के रस का मिश्रण है. मिश्रण से 12 लीटर की मात्रा को 8 लीटर सेब के रस से प्रतिस्थापित किया जाता है. इसके बाद परिणामी मिश्रण में सेब और संतरे के रस की मात्रा समान हो जाती है. पात्र में मिश्रण की शुरुआती मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 76 litres
(a) 76 litres
(b) 65 litres
(c) 60 litres
(d) 80 litres
(e) 58 litres
Show Answer
Q13. 20 लीटर मिश्रण में 3: 2 के संबंधित अनुपात में दूध और पानी हैं. फिर मिश्रण का 10 लीटर निकाला लिया जाता है और इसे शुद्ध दूध से प्रतिस्थापित किया जाता है और इस प्रक्रिया को एक बार फिर दोहराया जाता है. दो निष्कासन और प्रतिस्थापन के अंत में, क्रमशः परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना है?
(a) 17 : 3
(b) 9 : 1
(c) 4 : 17
(d) 5 : 3
(e) 3 : 14
Show Answer
Q14. एक जार में 60 लीटर दूध है. जार से, 12 लीटर दूध निकाला गया है और पानी की एक समान मात्रा के द्वारा प्रतिस्थापित करता है. यदि नए गठित मिश्रण में से 12 लीटर बाहर निकाल लिया जाता है, जार में बची दूध की अंतिम मात्रा कितनी है?
(a) 38.4 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 28.6 लीटर
(e) 36.5 लीटर
Show Answer
Q15. एक स्कूल टीम में 8 वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. आठ खिलाडियों में से पांच सदस्यीय टीम और एक कप्तान का चयन किया जाना है. कितने अलग-अलग प्रकार से यह चयन किया जा सकता हैं?
(a)224
(b)112
(c)56
(d)88
(e)168
Show Answer
You may also like to Read: