Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions in Hindi...

Night Class Reasoning Questions in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात खिलाडी अर्थात A, B, C, D, E, F और G है जोकि सात मंजिला ईमारत में रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में रहते हो. इस ईमारत के सबसे नीचे के तल की संख्या 1 है, और उस से उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. यह सभी अलग-अलग टीम से सम्बंधित है अर्थात M, N, O, P, Q, R और S परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी अलग-अलग खेल खेलते है अर्थात क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और रग्बी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. क्रिकेट दो खिलाडियों द्वारा खेला जाता है.
E, रग्बी खेलने वाले व्यक्ति के एक तल उपर रहता है. F का संबंध Q टीम से है और वह एक सम संख्या वाले तल पर रहता है तथा R  टीम से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे तल पर रहता है. B फूटबाल खेलता है. यह दो खिलाडी है जो क्रिकेट खेलते है और दोनों विषम संख्या वाले तल पर रहते है. वह व्यक्ति जो खो-खो खेलता है वह S टीम से सम्बंधित है. G सम संख्या वाले तल पर रहता है और कबड्डी खेलने वाले खिलाडी के ठीक उपर रहता है. यहाँ केवल तीन खिलाडी क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों के बीच में रहते है. रग्बी खेलने वाले खिलाडी के उपर उतने ही तल है जितने उसके नीचे तल है. E हॉकी खेलता है और क्रिकेट खेलने वाले खिलाडी के ठीक नीचे रहता है. D कबड्डी खेलता है और रग्बी खेलने वाले खिलाडी के तल के नीचे तल पर रहता है. B का संबंध N टीम से है. F को क्रिकेट पसंद नहीं है. A, C के उपर रहता है और M टीम से सम्बंधित है. D का संबंध P टीम से है. C का संबंध S टीम से नहीं है. G रग्बी नहीं खेलता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन रग्बी खेलता है?
(a) A
(b) F
(c) वह खिलाडी जो Q टीम से सम्बंधित है
(d) C
(e) दोनों (b) और (c)

Q2. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है? 
(a) A
(b) B
(c)  E
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. वह खिलाडी जो हॉकी खेलता है किस तल पर रहता है?
(a) सातवें
(b) चौथे
(c) छठे
(d) दुसरे
(e) तीसरे      

Q4. वह खिलाडी जो क्रिकेट से सम्बंधित है किस टीम से सम्बंधित है?
(a) टीम P
(b) टीम O
(c) टीम Q
(d) टीम R
(e) टीम S

Q5. यदि A का संबंध फूटबल से है इसी प्रकार F का संबंध खो-खो से है तो समान आधार पर C का संबंध किस से होगा?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) रग्बी
(d) फूटबाल
(e) हॉकी


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
इनपुट: 22 90 Are Home Street Both 45 34 65 Titan 12 All Risen 
चरण I:  All 22 90 Are Home Street Both 45 34 65 Titan Risen 12 
चरण II: All Are 90 Home Street Both 45 34 65 Titan Risen 22 12 
चरण III: All Are Both 90 Home Street 45 65 Titan Risen 34 22 12 
चरण IV: All Are Both Home 90 Street 65 Titan Risen 45 34 22 12 
चरण V: All Are Both Home Risen 90 Street Titan 65 45 34 22 12 
चरण VI: All Are Both Home Risen Street Titan 90 65 45 34 22 12


चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये 
इनपुट: Tear 10 31 Strong 34 20 Ink Bird Ankle Knife 45 76 56

Q6. चरण III में ’45’ का स्थान कौन सा है?
(a) दायें अंत से सातवें स्थान पर
(b) बायें अंत से पांचवें स्थान पर
(c) बायें अंत से छठे स्थान पर
(d) दायें अंत से छठे स्थान पर
(e)बायें अंत से सातवें स्थान पर

Q7. चरण V में बायें अंत से पांचवें स्थान पर कौन सा तत्व स्थित है?
(a) 45
(b) Knife
(c) Strong
(d) 76
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. व्यवस्था के पश्चात चरण III कौन सा होगा?
(a) Ankle Bird Knife Ink Tear Strong 45 34 76 56 31 20 10
(b) Ankle Bird Ink Tear Strong 34 Knife 45 76 10 56 31 20.
(c) Ankle Bird Knife Ink Tear Strong 45 20 34 76 56 31 10
(d) Ankle Bird Knife Ink Tear Strong 34 45 76 56 31 20 10
(e) Ankle Bird Ink Tear Strong 34 Knife 45 76 56 31 20 10

Q9. उपरोक्त व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) तीन

Q10. किस चरण में तत्व ‘Strong Tear 76’ समान क्रम में प्राप्त होता है?
(a) चरण 3
(b) चरण 4
(c) चरण 5
(d) चरण 2
(e) चरण 1

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण पांच कथनों का सेट करते है. आपको निर्धारित करना है कि कौन सा कथनों का सेट या तो निश्चित रूप से या संभावित रूप से तथा तर्कपूर्ण रूप से संतुष्ट करता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.

Q11. निष्कर्ष:
कुछ बस के कार होने की संभावना है
कुछ साइकिल के बस होने की संभावना है
कथन:
कथन – 1: सभी कार वेंस है. कुछ बस वेंस है. कोई साइकिल बस नहीं है. 
कथन – 2: सभी कार वेंस है. कोई बस वेन नहीं है. सभी साइकिल कार है.   
कथन – 3: कुछ कार वेंस है. कुछ बस वेंस है. कोई साइकिल बस नहीं है.
कथन – 4: कुछ कार वेंस है. कुछ बस वेंस है. कोई साइकिल बस नहीं है.
कथन – 5: कुछ कार वेंस है. कुछ बस वेंस है. सभी साइकिल कार है. 
(a) केवल कथन – 1
(b) कथन 2 & 3
(c) केवल कथन – 3 & 4
(d) केवल कथन – 4
(e) केवल कथन – 5

Q12. निष्कर्ष:
सभी रूम के रूफ होने की संभावना है.
कोई रूम विंडो नहीं है. 
कथन:
कथन – 1: कोई डोर रूम नहीं है. कुछ वाल्स रूफ है. सभी विंडो रूम है. कोई रूम रूफ नहीं है
कथन – 2: सभी डोर रूफ है. कुछ वाल्स रूफ है. सभी विंडो वाल्स है. कोई रूम वाल नहीं है 
कथन – 3: कुछ डोर रूफ है. कुछ वाल रूफ है. सभी विंडो रूम है. कोई रूम वाल न नहीं है
कथन – 4: सभी डोर रूफ है. कुछ वाल्स रूफ है. सभी विंडो वाल है. कोई रूम रूफ नहीं है
कथन – 5: सभी डोर रूफ है. कुछ वाल रूफ है. सभी विंडो रूम है. कोई रूम वाल नहीं है 
(a) केवल कथन – 1
(b) केवल कथन – 2
(c) केवल कथन – 3
(d) केवल कथन – 4
(e) केवल कथन – 5

Q13. निष्कर्ष: 
कुछ कैट डॉग है.
कुछ रेट डॉग है. 
कथन:
कथन – 1: कुछ पेट्स कैट्स है. सभी कैट्स रेट्स है. कोई रेट एनिमल नहीं है. कोई डॉग रेट नहीं है.
कथन – 2: सभी पेट्स कैट्स है. सभी कैट्स रेट्स है. कोई रेट एनिमल नहीं है. सभी डॉग कैट्स है.
कथन – 3: कुछ पेट्स कैट्स है. सभी कैट्स रेट्स है. कोई रेट एनिमल नहीं है. कुछ डॉग एनिमल है.
कथन – 4: सभी पेट्स कैट्स है. सभी कैट्स रेट्स है. कोई रेट एनिमल नहीं है. कुछ डॉग पेट्स है.
कथन – 5: सभी पेट्स कैट्स है. सभी कैट्स रेट्स है. कोई रेट एनिमल नहीं है. कुछ डॉग एनिमल है.
(a) केवल कथन – 2 और 4
(b) केवल कथन – 2 और 3
(c) केवल कथन – 1 और 2
(d) केवल कथन – 1 और 3
(e) केवल कथन – 1 और 5

Q14. निष्कर्ष: 
कुछ बॉल फूटबाल है.
सभी बेट के बाल होने की संभावना है.  
कथन:
कथन – 1: कोई फूटबाल बॉल नहीं है. कुछ बॉल विकेट है. कोई फूटबाल बेट नहीं है. 
कथन – 2: कुछ फूटबाल बॉल है. कुछ बॉल विकेट है. कोई बेट बॉल नहीं है. 
कथन – 3: सभी फूटबाल बॉल है. कुछ बॉल विकेट है. कोई फूटबाल बेट नहीं है.
कथन – 4: कुछ फूटबाल बॉल है. सभी बॉल विकेट है. कोई बेट बॉल नहीं है. 
कथन – 5: कोई फूटबाल बॉल नहीं है. सभी बॉल विकेट है. कोई फूटबाल बेट नहीं है.
(a) केवल कथन – 1
(b) दोनों कथन – 2 और 3
(c) दोनों कथन – 3 और 4
(d) केवल कथन – 3
(e) केवल कथन – 5

Q15. निष्कर्ष:
सभी रेड के ब्लू होने की संभावना है. 
सभी ग्रीन के ब्लू होने की संभावना है. 
कथन:
कथन – 1: सभी ग्रीन रेड है. कोई रेड ब्लू नहीं है. सभी ब्लैक ब्लू है. 
कथन – 2: सभी ग्रीन रेड है. कोई रेड ब्लैक नहीं है. सभी ब्लैक ब्लू है 
कथन – 3: कुछ ग्रीन रेड है. कोई रेड ब्लू नहीं है. सभी ब्लैक ब्लू है 
कथन – 4: कोई ग्रीन ब्लू नहीं है. कोई रेड ब्लैक नहीं है. सभी ब्लैक ब्लू है 
कथन – 5: कुछ ग्रीन रेड है. कोई रेड ब्लैक नहीं है. कोई ग्रीन ब्लू नहीं है  
(a) केवल कथन – 1
(b) केवल कथन – 2
(c) दोनों कथन – 3 और 4
(d) केवल कथन – 5 और 1
(e) दोनों कथन – 3 और 5

You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *