Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for Syndicate...

Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi)

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017
Reasoning Questions in Hindi for Syndicate Bank PO Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D E, F, G और H सभी एक ही रेखा में बैठे है और इन सभी का मुख उत्तर की ओर है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी बहु-मंजिला ईमारत में अलग-अलग तल अर्थात. 5वें, 7वें, 8वें, 11वें, 15वें, 17वें, 19वें और 21वें तल पर रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. वह व्यक्ति जो 8वें तल पर रहता है, 7वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, 15वें तल पर रहता है. A, 21 वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है. D, H के आसन्न नहीं बैठा है. न तो A न ही 21वें तल पर रहने वाला व्यक्ति रेखा के अंतिम तल पर बैठा है. B, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति G, जोकि 5वें तल पर रहता है और 21वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. यहाँ दो व्यक्ति G और 19वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. H, 19वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. यहाँ दो व्यक्ति H और F के मध्य बैठे है , F जोकि 17वें तल पर रहता है. 
Q1. E कौन से तल पर रहता है?
(a) 17वें
(b) 7वें
(c) 19वें
(d) 15वें
(e) 8वें
Q2. कितने व्यक्ति A और B के मध्य बैठे है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. D निम्न में से किस तल पर रहता है?
(a) 7वें
(b) 8 वें
(c) 11वें 
(d) 21वें
(e) 19वें
Q4. निम्नलिखित में से कौन पांचवें तल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) G
(e) E 
Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, मान्यता I और II द्वारा इसका अनुसरण किया जाता है. कोई मान्यता है जिसे ऐसे ही मान लिया गया है. आपको कथन और दी गयी मान्यता पर विचार करना है और निर्धारित करना है की कौन सी मान्यता कथन में निहित है. 
उत्तर दीजिये- 
(a) यदि केवल मान्यता I में निहित है
(b) यदि केवल मान्यता II में निहित है
(c) यदि या तो I या II में निहित है
(d) यदि न I और न II में ही निहित है
(e) यदि I और II दोनों में निहित है
Q6. कथन: प्रिंसिपल ने सभी शिक्षकों को कक्षा में सावधान रहने का निर्देश दिया क्योंकि कुछ छात्र अन्य छात्रों को परेशान कर सकते हैं.
मान्यताएं:
I. शिक्षक स्थिति को ठीक से संभाल लेंगे और वे शरारती छात्रों को बताएंगे.
II. छात्र, प्रिंसिपल के फैसले का स्वागत करेंगे.
Q7. कथन: एक फ्लैट के अकेले निवासी की हत्या की जांच के लिए, पुलिस ने घरेलू नौकर, बहुमंजिला भवनों के चौकीदार और लिफ्टमैन से पूछताछ की.
मान्यताएं:
I. घरेलू नौकर, चौकीदार और लिफ्टमैन संदिग्ध हत्या के बारे में एक सुराग दे सकते हैं.
II. आम तौर पर ऐसे मामलों में निवासी के जानने वाले व्यक्ति सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से हत्या में शामिल होते हैं.
Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथन I और II. दिए गए है. यह कथन या तो स्वतंत्र कारण है या स्वतंत्र कारण के प्रभाव हो सकते है. और इनमे से एक कथन दुसरे कथन का प्रभाव हो सकते है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दोनों कथनों के बीच सही संबंध को प्रदर्शित करता है.
उत्तर दीजिये (a) : यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव है.
उत्तर दीजिये (b) : यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव है.
उत्तर दीजिये (c) : यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण है
उत्तर दीजिये (d) : यदि दोनों कथन I और IIस्वतंत्र कारण के प्रभाव है.
उत्तर दीजिये (e) : यदि दोनों कथन सामान्य कारण के प्रभाव है.
Q8. I. शहर के दूरस्थ उपनगरों में आभूषण की दुकानों में लगातार डकैती दर्ज की गई.
II. शहर और उपनगरों में दुकानदारों ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की स्थिति में सुधार की मांग की.
Q9. I. पिछले कुछ सालों में सीमेंट की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं.
II. सरकार ने निकट भविष्य में नए सीमेंट निर्माण कारखानों में पांच साल तक कर विराम देने का निर्णय लिया है.
Q10. I. विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने हर साल मार्च / अप्रैल में सभी टर्मिनल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि वह समय पर परिणाम घोषित कर सकें.
II. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की कमी के कारण पूर्व में परिणाम घोषित करने में काफी देरी हुई है. 
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु H, बिंदु  G से 6 किमी पूर्व में स्थित है. बिंदु R, बिंदु G से 8 किमी उत्तर में स्थित है. बिंदु Q, बिंदु R और बिंदु G के ठीक मध्य स्थित है. बिंदु K, बिंदु Q के 10 किमी दक्षिण में स्थित है. बिंदु L, बिंदु Q के 3 किमी पूर्व में स्थित है. बिंदु S, बिंदु G और बिंदु H के ठीक मध्य स्थित है.
Q11. यदि एक व्यक्ति बिंदु L से 4 किमी दक्षिण की ओर चलता है और दायें मुड़ता है और फिर से 3 किमी चलता है, तो वह निम्न में से किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) Q
(b) G
(c) K
(d) H
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. यदि एक व्यक्ति बिंदु S से 8 किमी उत्तर की ओर चलता है, तो वह किस बिंदु को पर करेगा?
(a) G
(b) H
(c) R
(d) L
(e ) K
Q13. एक कक्षा में, एक रेखा में पूजा बायें अंत से 15 वें स्थान पर है और स्नेहा दायें अंत से 19वें स्थान पर है. यदि वह अपने स्थान का प्रतिस्थापन करते है, पूजा बायें से 29वें स्थान पर है, तो स्थान के प्रतिस्थापन के बाद कक्षा में कितने विद्यार्थी है?
(a) 42
(b) 35
(c) 43
(d) 47
(e) 38
Q14. एक कक्षा में, अमन अमन सामने के अंत से 11वें और स्वाति अंतिम छोर के अंत से 17वें स्थान पर है, यदि वह अपने स्थान का प्रतिस्थापन करते है, अब स्वाति अंतिम छोर के अंत से 15 वें स्थान पर है, तो स्थान के प्रतिस्थापन के बाद कक्षा में कितने छात्र है?
(a) 28
(b) 26
(c) 39
(d) 41
(e) 25 
Q15. एक महिला एक फोटो की ओर केन्द्रित हुए प्रकाश से कहती है, मैं इस महिला की एकमात्र बेटी हूं और उसका बेटा आपका मामा है. तो वक्ता किस प्रकार प्रकाश के पिता से सम्बंधित है?
(a) पत्नी
(b) पुत्री
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) मदर इन-लॉ
(e) इनमे से कोई नहीं