Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for Syndicate...

Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018

प्रिय पाठको,


Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समान्तर पंक्तियों में बैठें हैं जिसमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति हैं. पंक्ति 1 में, A, B, C, D और E बैठें हैं और सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. पंक्ति 2 में, P, Q, R, S और T बैठें हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. दी गयी बैठने की व्यवस्था में, पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य अन्य पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर उन्मुख है. इसके अलावा, उनमें से प्रत्येक का जन्म विभिन्न महीनों में होता है जैसे: जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है.
व्यक्ति जिसका जन्मदिन जनवरी में आता है जो अंतिम छोर पर बैठा है और E के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. P जो पंक्ति के मध्य में बैठा है वह Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है. Q का जन्मदिन अक्टूबर में नहीं है. T अंतिम छोर पर बैठा है. E का जन्मदिन मई में है और वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन फरवरी में आता है के ठीक दायीं ओर बैठा है. E,Q के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है. B अंतिम बाएं छोर पर नहीं बैठा है. P का जन्मदिन सितम्बर में नहीं है. C और D जिसका जन्मदिन जनवरी में है के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. S का जन्मदिन जून में है और वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अक्टूबर में आता है का निकटतम पड़ोसी है. S का मुख व्यक्ति जिसका जन्मदिन मार्च में है की ओर नहीं है. R का जन्मदिन अप्रैल में है और वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन सितम्बर में आता है का निकटतम पड़ोसी है. व्यक्ति जिसका जन्मदिन सितम्बर में आता है वह मई में जिस व्यक्ति का जन्मदिन है के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है. व्यक्ति जिसका जन्मदिन जुलाई में आता है और व्यक्ति जिसका जन्मदिन मार्च में आता है के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. B का जन्मदिन जुलाई में नहीं आता है. T का जन्मदिन अगस्त में नहीं है.
Q1. A का जन्मदिन कौन से महीने में है? 
(a) अगस्त 
(b) जुलाई   
(c) मार्च 
(d) इनमें से कोई नहीं   
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता    
Q2. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन अगस्त में है? 
(a) R   
(b) B 
(c) T
(d) P 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3.निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है? 
(a) R   
(b) B 
(c) T
(d) P 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार उनकी बैठने की व्यवस्था के अनुसार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं और एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन उस समूह से भिन्न है? 
(a) मई 
(b) जुलाई  
(c) अक्टूबर 
(d) अप्रैल  
(e) जून 
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से असत्य है/हैं? 
(a) B का जन्मदिन मार्च में है. 
(b) व्यक्ति जिसका जन्मदिन जून में है और जिसका जन्मदिन सितम्बर में है के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. 
(c) जिसका जन्मदिन फरवरी में है वह अगस्त में जिस व्यक्ति का जन्मदिन है की ओर उन्मुख है. 
(d) जिसका जन्मदिन सितम्बर में आता है वह जनवरी में जिस व्यक्ति का जन्मदिन है के विपरीत बैठा है. 
(e) सभी सत्य हैं.
Directions (6- 7): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में कथन दिया गया है. जिसका अनुसरण (A), (B) और (C) करते है. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है. कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये—
Q6. कथन: कई राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के विमुद्रीकरण के विरोध में व्यस्ततम समय के दौरान शहर में प्रदर्शन करने और शहर में ट्रैफिक के आवागमन को अवरुद्ध करने का निर्णय लिया है.
कार्यवाही
A.सरकार को देश में सभी प्रकार के आंदोलनों को तुरंत बंद करना चाहिए.
B.शहर के पुलिस अधिकारियों को शहर में यातायात आवागमन में मदद करने के लिए शहर भर में अतिरिक्त बल को तैनात करना चाहिए
C.राज्य प्रशासन को शहर में रहने वाले ज्ञात अपराधीों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) केवल C
(d) A और B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन: पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती अभियान में भाग लेने के दौरान भगदड़ मचने से एक उम्मीदवार की मृत्यु हो गयी.
कार्यवाही:
A.भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अधिकारी तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए.
B.अधिकारियों की एक टीम को उन परिस्थितियों को जानने के लिए कहा जाना चाहिए, जिसमे उम्मीदवार की मृत्यु हो गई और एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा करनी चाहिए.
C.सरकार को भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अधिक दिनों तक उम्मीदवारों की संख्या में कमी लाने के लिए गृह विभाग से पूछना चाहिए.
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) केवल C
(d) B और C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. रोहन उत्तर की ओर 3मी चलता है फिर अपनी ओर पश्चिम दिशा में मुड़ता है और 2 मी चलता है फिर दोबारा उत्तर की ओर मुड़ता है और 1 मी चलता है और फिर पूर्व की ओर मुड़ता है और 5 मी चलता है. आरंभिक बिंदु से वह कितनी दूर है? 
(a) 1 मी 
(b) 2 मी
(c) 3 मी
(d) 5 मी
(e) 6मी 
Q9. शहर D शहर M के पश्चिम की ओर है. शहर R, शहर D के दक्षिण की ओर है. शहर K, शहर R के पूर्व की ओर है. शहर K शहर M की कौन सी दिशा की ओर है? 
(a) दक्षिण 
(b) पूर्व 
(c) उत्तर-पूर्व 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10.  P, उत्तर की ओर 20मी चलता है फिर एक बायाँ मोड़ लेता है और 10 मी चलता है फिर वह एक दायाँ मोड़ लेता है और 20 मी चलता है और फिर दोबारा एक दायाँ मोड़ लेता है और 10 मी चलता है. वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है? 
(a) 50 मी 
(b) 60 मी
(c) 40 मी 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 
निर्देश (11-15): निम्नलिखित सूचना का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें: 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है. 
इनपुट:  work 39 hard 87 your 54 they 27 find 47
  चरण I: 87 dfin work 39 hard your 54 they 27 47
  चरण II: 54 adhr 87 dfin work 39 your they 27 47
 चरण III: 47 ythe 54 adhr 87 dfin work 39 your 27
 चरण IV: 39 wrok 47 ythe 54 adhr 87 dfin your 27
 चरण V: 27 your 39 wrok 47 ythe 54 adhr 87 dfin
 और चरण V उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट:  very 29 high 17 jump 31 back 49 mock 35
Q11. कौन से चरण में तत्व ‘17 very 29’  समान क्रम में पाया जाता है? 
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e)चरण VI
Q12. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं अंत से 9वें के बाएं से तीसरा है? 
(a) 35
(b) upmj
(c) ghhi
(d)  31
(e) omkc
Q13. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है? 
(a) तीन 
(b) चार 
(c) छः 
(d) सात 
(e) पांच 
Q14. निम्नलिखित में से कौन व्यवस्था के बाद चरण III होगा? 
(a)  31 upmj 35 ghhi 49 abck very 29 17 mock
(b) 31 upmj 35 ghih 49 abck very 29 17 mock
(c) 31 umju 35 ghhi 49 abck very 29 17 mock
(d) 31 upmj 35 ghhi 49 abck very 29 mock 17
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. चरण IV में, ‘29’ का सम्बन्ध ‘omkc’ से है और ‘49’ सम्बंधित है ‘abck’. समान रूप में ‘31’ सम्बंधित है:
(a) umpj
(b) very
(c) ghhi
(d) upmj
(e) इनमें से कोई नहीं




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *