तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. इनमे से कुछ का मुख मेज की केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. इन सभी की अलग-अलग आयु है अर्थात. 18 वर्ष, 19 वर्ष, 20 वर्ष, 21 वर्ष, 22 वर्ष, 23 वर्ष, 24 वर्ष और 25 वर्ष परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
S, T के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, T जिसकी आयु अभाज्य संख्या है. तीन व्यक्ति S और Q के मध्य बैठे है, Q की आयु पूर्ण वर्ग है. W, Q के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसकी आयु 24 वर्ष है, W के दायें के दुसरे स्थान पर बैठा है. P, 24 वर्ष आयु वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P, W के आसन्न नहीं बैठा है. S, 22 वर्षीय व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. तीन व्यक्ति 22 वर्ष आयु वाले व्यक्ति और V के मध्य बैठे है. S के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर होगा). W के निकटतम पडोसी की आयु अभाज्य संख्या नहीं है. W की आयु अभाज्य संख्या नहीं है. वह व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष है, U के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जिसका मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. W के निकटतम पडोसी का मुख समान दिशा में है( समान दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख भी केंद्र की ओर होगा). T के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा की ओर है( विपरीत दिशा की ओर से तात्पर्य है यदि एक व्यक्ति का मुख केद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर होगा). तीन व्यक्ति, 20 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति और वह व्यक्ति जिसकी आयु अभाज्य संख्या है, के मध्य बैठे है. वह व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष है, 19 वर्ष आयु वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन V के ठीक बायें बैठा है?
(a) R
(b) W
(c) T
(d) Q
(e) U
Q2. निम्नलिखित में से कौन S के विपरीत बैठा है?
(a) R
(b) W
(c) T
(d) Q
(e) U
Q3. निम्नलिखित में से किसकी आयु 19 वर्ष है?
(a) P
(b) W
(c) T
(d) Q
(e) R
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) S
(b) V
(c) Q
(d) P
(e) T
Q5. निम्नलिखित में से किसकी आयु 18 वर्ष है?
(a) S
(b) V
(c) Q
(d) P
(e) R
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’.
(ii) ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’.
(iv) ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’.
Q6. निम्नलिखित में से किसका अर्थ “K, V की दादी है”?
(a) M ÷ K + T× V
(b) M × K + T-V
(c) M × K – T +V
(d) M ÷ K – T ÷ V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘T, H का पोता है’?
(a) H + J + T-V
(b) T × K + H+V
(c) H + J × T÷ V
(d) H – J + T× V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. यदि F+J÷T× R-L+V , तो निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) V, T का पोता है
(b) T, F की पुत्री है
(c) R, L का पिता है
(d) R, J की बहन है
(e) V, T की पोती है
Directions (9-11): महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में निर्णय लेते हुए, ‘कमजोर तर्क’ और ‘मज़बूत तर्क’ के बीच अंतर करना यह वांछनीय है. ‘मज़बूत तर्क’वे हैं जो महत्वपूर्ण हैं और प्रत्यक्ष रूप सेप्रश्न से सीधे सम्बंधित हैं. ‘कमजोर तर्क’ वे हैं जो कम महत्वपूर्ण हैं और प्रत्यक्ष रूप से प्रश्न से सम्बंधित नहीं हैं या प्रश्न के साधारण हिस्से से सम्बंधित हैं.
नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में दो तर्क I औरII दिए गए हैं, ये दोनों ही प्रश्न काअनुसरण करते है l आपको निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत तर्क’ है और कौन-सा तर्क ‘कमजोर तर्क’ है.
उत्तर दीजिए –
(a) यदि केवल तर्क I मजबूत है
(b) यदि केवलतर्क II मजबूत है
(c) यदि या तो तर्क I या II मजबूत है
(d) यदिन तोतर्क I या II मजबूत है
(e) यदिदोनों हीतर्क I औरII मजबूत है
Q9. कथन: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को हायर एंड फायर नीति को अपनाने की अनुमति दी जानी चाहिए?
तर्क
I. हाँ। यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को गैर निष्पादित कर्मचारियों से छुटकारा पाने में मदद करेगा और प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को भी पुरस्कृत करने में मदद करेगा.
II. नहीं, प्रबंधन एक निष्पक्ष तरीके से नीति को लागू करने में सक्षम नहीं है और कर्मचारियों को प्रबंधन की मनमानी के कारण भुगतना होगा.
Q10. कथन: किसी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के एक करीबी रिश्तेदार को भारत सरकार में नौकरी दी जानी चाहिए?
तर्क
I. हाँ, इस तरह से एक रिश्तेदार को नौकरी मिल जाएगी?
II. नहीं, यह सक्षम और जरूरतमंद युवाओं के लिए सरकारी सेवा के द्वार बंद कर देगा.
Q11. कथन: क्या संसद के निर्वाचित सदस्यों की अवधि को भारत में दो साल तक घटाया जाना चाहिए?
तर्क
I. हाँ, अन्यथा चुनाव आम तौर पर भारत में प्रत्येक वैकल्पिक वर्ष पर आयोजित किए जाते हैं
II.नहीं, संसद के हर दौर के लिए धन की बड़ी राशि की आवश्यकता होती है और यह एक राष्ट्र के धन की बर्बादी है.
Directions (12-15): नीचे दिए प्रश्नों में पांच कथन दिए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से सभी कथनों का साथ में प्रयोग करने पर अनुसरण नहीं करता है.
Q12. कथन: सभी बुक कॉपी है. कुछ कॉपी किट है. कोई किट ऑवर नहीं है. कुछ ऑवर टाइम है. सभी टाइम मंथ है.
निष्कर्ष: (a) कुछ मंथ ऑवर है.
(b) सभी बुक के किट होने की संभावना है.
(c) कुछ कॉपी ऑवर नहीं है.
(d) सभी कॉपी के बुक होने की संभावना है
(e) सभी बुक के कॉपी होने की संभावना है.
Q13. कथन: कुछ फ्लाई हाई है. कोई हाई वर्ड नहीं है. सभी वर्ल्ड लार्ज है. कुछ लार्ज नोट है. सभी नोट पेन है.
निष्कर्ष: (a) सभी लार्ज के वर्ल्ड होने की संभावना है.
(b) सभी पेन के वर्ल्ड होने की संभावना है.
(c) सभी नोट के वर्ल्ड होने की संभावना है.
(d) सभी वर्ल्ड के लार्ज होने की संभावना है.
(e) सभी फ्लाई के नोट होने की संभावना है.
Q14. कथन: कुछ मोबाइल के नेटवर्क है. कुछ नेटवर्क वर्ड है. कुछ वर्ड फाइल है. कुछ फाइल टैक्स है. सभी टैक्स जॉय है.
निष्कर्ष: (a) सभी मोबाइल के वर्ड होने की संभावना है.
(b) सभी वर्ड के टैक्स होने की संभावना है.
(c) सभी जॉय के टैक्स होने की संभावना है.
(d) कुछ नेटवर्क के जॉय होने की संभावना है.
(e) सभी टैक्स के जॉय होने की संभावना है.
Q15. कथन: सभी एप्पल बॉक्स है. कोई एप्पल कैट नहीं है. कुछ कैट किट है. सभी किट डॉग है. कुछ डॉग कैमल है.
निष्कर्ष: (a). कुछ कैट डॉग है.
(b) सभी कैट के कैमल होने की संभावना है.
(c) कुछ कैट कैमल है.
(d) सभी कैट के कैमल होने की संभावना है.
(e) सभी बॉक्स के कैमल होने की संभावना है.