Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘solve the given query’ को ‘sa pa ka la’,
‘write the query’ को ‘sa la ta’,
‘solve is wrong’ को ‘ha ja pa’, और
‘read the solve’ को ‘sa na pa’ लिखा जाता है.
Q1. इस कूट भाषा में ‘read’ का कूट क्या होगा?
(a) na
(b) pa
(c) ja
(d) ha
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘write to solve’ को किस रूप में कूटित किया जा सकता है?
(a) sa ja da
(b) da ta pa
(c) pa na ta
(d) pa ka ja
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘sa’ किसका कूट है?
(a) wrong
(b) write
(c) read
(d) the
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी गई कूट भाषा में ‘query is given wrong’ का कूट क्या होगा?
(a) ha ja da la
(b) ka la ha ja
(c) la ha pa ja
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘wrong’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) ha
(b) pa
(c) या तो ha या ja
(d) या तो ja या pa
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो/तीन कथन दिए गये हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यान्पूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिये कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है?
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(6-7)कथन:
कुछ चम्मच गिलास हैं.
सभी गिलास कप हैं.
कोई कप कैप नहीं है.
Q6. निष्कर्ष:
I. कुछ गिलास के कैप होने की संभावना है.
II. सभी कप के चम्मच होने की संभावना है.
Q7. निष्कर्ष:
I. कोई कैप गिलास नहीं है.
II. कुछ चम्मच कैप नहीं हैं.
Q8. कथन:
सभी चश्मे आँख हैं.
कोई आँख कान नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ चश्मे कान नहीं हैं.
II. कोई चश्मा कान नहीं है.
Q9. कथन:
कोई कवर व्रैप नहीं है.
कुछ व्रैप टैब्स हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ टैब्स कवर नहीं हैं.
II. सभी कवर के टैब होने की संभावना है.
Q10.कथन:
कुछ बॉक्स बुक हैं.
सभी बुक पेंसिल हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी बॉक्स के पेंसिल होने की संभावना है.
II. कुछ पेंसिल बुक हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति वीर, अभिमन्यु, कुमार, पटेल, सिद्धार्थ, महेश, प्रकाश और अमन एक सीधी रेखा में बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की और है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
पटेल पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. सिद्धार्थ, वीर के दायें से दूसरा है और प्रकाश, वीर के बाएं से तीसरा है. सिद्धार्थ, कुमार का निकटतम पडोसी नहीं है और वह पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. महेश अभिमन्यु के दायें से दूसरा है, जो कि वीर का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q11.वीर के ठीक दाएं ओर कौन है?
(a) कुमार
(b) पटेल
(c) अमन
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) पटेल, अमन
(b) अभिमन्यु, पटेल,
(c) अभिमन्यु, अमन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13.अमन और कुमार के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन अमन के ठीक दायें बैठा है?
(a) सिद्धार्थ
(b) महेश
(c) कोई नहीं
(d) कुमार
(e) प्रकाश
Q15.निम्नलिखित में से कौन कुमार के बाएं से दूसरा है?
(a) प्रकाश
(b) अभिमन्यु
(c) पटेल
(d) वीर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता