Directions
(1-7): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-7): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G एक सात मंजिला(1-7) ईमारत में एक से सातवें तल पर रहता है. इन सात में छ: व्यक्ति एक
परिवार से सम्बंधित है, इस परिवार में दो दम्पति है. प्रत्येक दम्पति साथ में रहते है और उनके पास
अलग-अलग तल है और बाकि सबके पास अलग-अलग तल है इसका तात्पर्य है कि तो तल खाली है. निम्नलिखित जानकारी इनके सन्दर्भ में है. G, Dका दामाद है. न ही सबसे उपर का तल और न
ही सबसे नीचे का तल खाली है.
D, E के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है. दोनो दम्पतियों के रहने
वाले तल के मध्य दो तल स्थित है.
C, E का भतीजा/भांजा है और B के तल के दो तल उपर रहता
है. A की बहन तीसरे तल पर रहती है.
परिवार से सम्बंधित है, इस परिवार में दो दम्पति है. प्रत्येक दम्पति साथ में रहते है और उनके पास
अलग-अलग तल है और बाकि सबके पास अलग-अलग तल है इसका तात्पर्य है कि तो तल खाली है. निम्नलिखित जानकारी इनके सन्दर्भ में है. G, Dका दामाद है. न ही सबसे उपर का तल और न
ही सबसे नीचे का तल खाली है.
D, E के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है. दोनो दम्पतियों के रहने
वाले तल के मध्य दो तल स्थित है.
C, E का भतीजा/भांजा है और B के तल के दो तल उपर रहता
है. A की बहन तीसरे तल पर रहती है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन से तलो का युग्म खाली है?
(a) 4,5
(b) 4,6
(c) 2,4
(d) 2,6
(e) 5,6
Q2. A किस प्रकार C से सम्बंधित है?
(a) माता
(b) दादी
(c) दादा
(d) पिता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. निम्नलिखित में से किस तल पर वह व्यक्ति रहता है
जो परिवार से सम्बंधित नहीं है?
जो परिवार से सम्बंधित नहीं है?
(a) 1
(b) 2
(c)4
(d) 5
(e) 7
Q4. निम्नलिखित में से कौन परिवार में एक दम्पति है?
(a) DF
(b) GA
(c) DB
(d) GF
(e) GB
Q5. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल पर रहता है?
(a) E
(b) C
(c) B
(d) F
(e) कोई नहीं
Q6. D का पुत्र B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a)भाई
(b)पुत्र
(c)पिता
(d) कजिन
(e)या तो (b) और (c)
Q7. निम्नलिखित में से कौन दूसरे तल पर रहता है और
किसके साथ रहता है?
किसके साथ रहता है?
(a) D, A
(b) B, G
(c) B, F
(d) A, C
(e) C, F
Directions (8-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, मान्यता l, ll और lll द्वारा इसका अनुसरण किया
जाता है. कोई मान्यता है जिसे ऐसे
ही मान लिया गया है. आपको कथन और दी गयी
मान्यता पर विचार करना है और निर्धारित करना है की कौन सी (a), (b), (c) या (d) मान्यता कथन में निहित है. उत्तर दीजिये–
जाता है. कोई मान्यता है जिसे ऐसे
ही मान लिया गया है. आपको कथन और दी गयी
मान्यता पर विचार करना है और निर्धारित करना है की कौन सी (a), (b), (c) या (d) मान्यता कथन में निहित है. उत्तर दीजिये–
Q8. कथन: “इस राज्य में कई श्रम और औद्योगिक अदालतों में कोई उचित परिसर नहीं है. न्यायाधीशों और स्टेनोस
की रिक्तियों को लंबित रखा गया है”. – राज्य X के एक सेवानिवृत्त
न्यायाधीश का एक बयान.
की रिक्तियों को लंबित रखा गया है”. – राज्य X के एक सेवानिवृत्त
न्यायाधीश का एक बयान.
मान्यताएँ:
I. श्रम और
न्यायाधीशों की पर्याप्त संख्या औद्योगिक और श्रम अदालतों के सुचारु कामकाज में
मदद करती है.
न्यायाधीशों की पर्याप्त संख्या औद्योगिक और श्रम अदालतों के सुचारु कामकाज में
मदद करती है.
II. श्रम और औद्योगिक अदालतों
की स्थिति के बारे में राज्य परेशान नहीं है.
की स्थिति के बारे में राज्य परेशान नहीं है.
III. किसी कार्यालय की भौतिक
सुविधाएं उसके कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने में मदद करती हैं.
सुविधाएं उसके कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने में मदद करती हैं.
(a) I और III निहित है
(b) I और II निहित है
(c) II और III निहित है
(d) सभी निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: “ड्राइविंग करते
समय जटिल मानसिक कार्य करना खतरनाक है” – एक मनोवैज्ञानिक.
समय जटिल मानसिक कार्य करना खतरनाक है” – एक मनोवैज्ञानिक.
मान्यताएँ:
I. बहुत ज्यादा सोचने से संभावित
समस्याओं की पहचान करने की क्षमता और उनके प्रति सुरक्षित रूप से प्रतिक्रिया करने
की क्षमता कम करती है.
समस्याओं की पहचान करने की क्षमता और उनके प्रति सुरक्षित रूप से प्रतिक्रिया करने
की क्षमता कम करती है.
II. हैंड्सफ्री
फोन वार्तालाप सुरक्षित हैं
– या खतरनाक है– एक यात्री से बात करते
हुए, बातचीत पर निर्भर करता है.
फोन वार्तालाप सुरक्षित हैं
– या खतरनाक है– एक यात्री से बात करते
हुए, बातचीत पर निर्भर करता है.
III. मनुष्यों की असुरक्षा एक
मानव निर्मित समस्या है.
मानव निर्मित समस्या है.
(a) I और II
(b) II और III
(c) I और III
(d)उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: “हमारे व्यापार के
क्षेत्र में हमारे पास भारत में एकमात्र कंपनी होने का साथ ही विश्व में दूसरे
स्थान पर एक आईएसओ 9002 प्रमाणीकरण जितने का गौरव
प्राप्त है”. – कंपनी X के अध्यक्ष का वक्तव्य.
क्षेत्र में हमारे पास भारत में एकमात्र कंपनी होने का साथ ही विश्व में दूसरे
स्थान पर एक आईएसओ 9002 प्रमाणीकरण जितने का गौरव
प्राप्त है”. – कंपनी X के अध्यक्ष का वक्तव्य.
मान्यताएँ:
I. ये कंपनी X के व्यवसाय में बहुत
कंपनियां नहीं थीं.
कंपनियां नहीं थीं.
II. कंपनी X के व्यवसाय में आईएसओ 9002 प्राप्त करना आसान नहीं
है.
है.
III. कंपनी X अपने व्यापार का विस्तार
करना चाहता है.
करना चाहता है.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) केवल III निहित है
(d) II और III निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. कथन: “Z- टीवी, एकमात्र टीवी है जो
दर्शकों को एक साथ दो कार्यक्रमों को देखने का मौका देता है” – एक विज्ञापन.
दर्शकों को एक साथ दो कार्यक्रमों को देखने का मौका देता है” – एक विज्ञापन.
मान्यताएँ:
I. विज्ञापन की वजह से Z–टीवी की बिक्री बढ़ेगी.
II. कुछ लोग विज्ञापन से
प्रभावित हो सकते है और Z- टीवी खरीद सकते हैं.
प्रभावित हो सकते है और Z- टीवी खरीद सकते हैं.
III. Z- टीवी की बिक्री कम हो
सकती है.
सकती है.
(a) केवल I निहित है
(b) सभी निहित है
(c) I और II निहित है
(d) II और III निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन: ‘X’ ब्रांड के जूते का उपयोग करें. ये टिकाऊ होते हैं और सभी
आकारों में उपलब्ध होते हैं.
अखबार A में एक विज्ञापन.
आकारों में उपलब्ध होते हैं.
अखबार A में एक विज्ञापन.
मान्यताएँ:
I. आम तौर पर लोगो को टिकाऊ
जूते पसंद है.
जूते पसंद है.
II. बहुत कम लोग समाचार पत्र
में विज्ञापन पढ़ते हैं.
में विज्ञापन पढ़ते हैं.
III. बहुत कम लोग समाचार पत्र A पढ़ते हैं.
(a) केवल I निहित है
(b) I और II निहित है
(c) I और या तो II या III निहित है
(d) सभी निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन: “केवल उच्च
प्रोफ़ाइल वाले लोगों को साहसी क्यों माना जाता है? भारत में ग्रामीणों, जिन्हें बसें
प्राप्त नहीं हैं, धूल भरे, सड़कों पर मीलों तक पैदल
चलते हैं क्या यह राफ्टिंग या ग्लाइडिंग की तुलना में अधिक साहसी नहीं है?” – एक व्यक्ति का दृष्टिकोण.
प्रोफ़ाइल वाले लोगों को साहसी क्यों माना जाता है? भारत में ग्रामीणों, जिन्हें बसें
प्राप्त नहीं हैं, धूल भरे, सड़कों पर मीलों तक पैदल
चलते हैं क्या यह राफ्टिंग या ग्लाइडिंग की तुलना में अधिक साहसी नहीं है?” – एक व्यक्ति का दृष्टिकोण.
मान्यताएँ:
I. धूल भरी सड़कों पर मीलो तक
नंगे पैर चलने का काम बहुत कठिन काम है.
नंगे पैर चलने का काम बहुत कठिन काम है.
II. राफ्टिंग और ग्लाइडिंग करना
लोगों द्वारा साहसिक माना जाता है.
लोगों द्वारा साहसिक माना जाता है.
III. धूल भरे बिना सड़कों पर मीलो
तक पैदल चलना लोगों द्वारा साहसिक नहीं माना जाता है.
तक पैदल चलना लोगों द्वारा साहसिक नहीं माना जाता है.
(a) I और II
(b) II और III
(c) I और III
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन: “अपने घर को
अपग्रेड करने का सबसे सस्ता और सबसे अधिक लागत प्रभावी तरीका- अपने पुराने फर्नीचर
को नए फर्नीचर से 25% से 33% की छूट के साथ एक्सचेंज
कीजिये”. – फर्नीचर कंपनी का एक
विज्ञापन.
अपग्रेड करने का सबसे सस्ता और सबसे अधिक लागत प्रभावी तरीका- अपने पुराने फर्नीचर
को नए फर्नीचर से 25% से 33% की छूट के साथ एक्सचेंज
कीजिये”. – फर्नीचर कंपनी का एक
विज्ञापन.
मान्यताएँ:
I. आजकल
फर्नीचर उत्पादों की कोई मांग नहीं है, जब तक कि कुछ आकर्षक स्कीम नहीं दी जाती
हैं.
फर्नीचर उत्पादों की कोई मांग नहीं है, जब तक कि कुछ आकर्षक स्कीम नहीं दी जाती
हैं.
II. कुछ ग्राहकों को हमेशा
अच्छी गुणवत्ता की इच्छा होती है और लागत या सुविधा के लिए परेशान नहीं होते हैं.
अच्छी गुणवत्ता की इच्छा होती है और लागत या सुविधा के लिए परेशान नहीं होते हैं.
III. कुछ ग्राहक अपने घर को
उचित मूल्य के साथ और कम परेशानी के साथ अपडेट रखना चाहते हैं.
उचित मूल्य के साथ और कम परेशानी के साथ अपडेट रखना चाहते हैं.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) केवल III निहित है
(d) I और II निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन: इस क्षेत्र की
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण और नियंत्रण से बाहर हो रही है. लोगों से अपने घरों में
रहने का अनुरोध किया जाता है.
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण और नियंत्रण से बाहर हो रही है. लोगों से अपने घरों में
रहने का अनुरोध किया जाता है.
मान्यताएँ:
I. यहाँ कुछ गंभीर घटनाएं हुई थीं.
II. लोग कार्यालय नहीं जाएंगे.
III. सामान्य जीवन शीघ्र ही
पुनर्स्थापित किया जाएगा.
पुनर्स्थापित किया जाएगा.
(a) केवल I निहित है
(b) I और II निहित है
(c) कोई भी निहित नहीं है
(d) I और III निहित है
(e) सभी निहित है