Latest Hindi Banking jobs   »   Night class reasoning for RRB PO...

Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.



Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
     
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक 7 मंजिला इमारत में अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं. भूतल की संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल 7 तक. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न गायक पसंद है अर्थात आतिफ, श्रेया, सुनिधी, अरमान, श्रुति, नेहा और रहमान लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. 
P के ऊपर वाली मंजिल पर केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. P और नेहा के गाने सुनने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. U उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जो श्रेया को सुनता है. वह व्यक्ति जो श्रेया को सुनता है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. नेहा को सुनने वाले व्यक्ति और सुनिधि को सुनने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. T, R के ठीक ऊपर रहता है. T सुनिधि को नहीं सुनता है. Q और श्रुति को सुनने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जो श्रुति को सुनता है वह Q की मंजिल के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो आतिफ को सुनता है वह Q के ठीक नीचे या ऊपर नहीं रहता है. S, P के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. V अरमान को नहीं सुनता है. 


Q1. दी गई जानकारी के अनुसार V के संदर्भ में कौन सा सत्य है? 
(a) वह व्यक्ति जो V के ठीक नीचे रहता है वह श्रेया को सुनता है.
(b) V, 7वीं मंजिल पर रहता है
(c) V, T के ठीक नीचे रहता है
(d) V सबसे नीचे वाली मंजिल पर रहता है
(e) V नेहा को सुनता है
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तीसरी मंजिल पर रहता है
(a)  S
(b) U
(c) R
(d) V
(e) T

Q3. T के ठीक ऊपर कौन रहता है?  
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) U

Q4. S को निम्नलिखित में से कौन सा गायक पसंद है?
(a) श्रेया
(b) नेहा
(c) सुनिधि
(d) श्रुति
(e) अरमान

Q5. S और श्रेया को सुनने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन


Directions (6-8): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q का पति है’
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P, Q का पुत्र है’.

Q6. यदि F#J*T$R@L, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
(a) L, F का भाई है
(b) F, L का बहन है
(c) F, J का भाई है
(d) L, J का भाई है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा यह संबंध दर्शाता है कि ‘R’, T’ की पुत्री है?
(a) R#F*B@T
(b) R#F*B$T
(c) T@B#R*F
(d) T@B#F*R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. M*H@D*K,  K और M के मध्य निम्नलिखित में से किस संबंध को दर्शाता है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) ससुर
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये:
अंकित बिंदु A से उत्तर की ओर 5मी चलता है और बिंदु B पर पहुचता है. वह बिंदु B से दायें मुडता है और बिंदु C तक पहुचने के लिए 7मी चलता है. वह बिंदु C से फिर दायें मुड़ता है और बिंदु D तक पहुचने के लिए 6मी चलता है. वह बिंदु D से दोबारा दायें मुडता है और बिंदु E पर पहुचने के लिए 3मी चलता है. बिंदु E से वह दायें मुड़ता है और 6मी चलकर बिंदु F पर पहुचता है.

Q9. बिंदु F बिंदु A से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
(a)  √41 मी पूर्व की ओर
(b) √41 मी दक्षिण की ओर
(c) √41 मी उत्तर की ओर
(d) √41मी पश्चिम की ओर
(e) √41 मी उत्तर पूर्व की ओर

Q10. बिंदु E, बिंदु C के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“Exam remark may declare soon ” को ” vx fa ba sx tz” लिखा जाता है
“The unnecessary surprise of remark” को ” sx nt oz pq fz” लिखा जाता है
” Remark come before the morning” को ” lx vt fq nt sx ” लिखा जाता है
” Happy morning message surprise soon” को “bq vx cx oz fq” लिखा जाता है


Q11. “the happy morning’ का कूट क्या है?
(a) nt fq bq
(b) nt fq oz
(c) cx nt fq
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (a) या (c)

Q12. “Surprise” का कूट क्या है?
(a) pq
(b) nt
(c) st
(d) oz
(e)  fz

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा “Before come” का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) vt fq
(b)lx fq
(c) lx vt
(d) lx sx
(e)  fq sx

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘soon’ का कूट क्या होगा?
(a) oz
(b) vx
(c)  bq
(d)  fq
(e) cx

Q15. “the unnecessary of waiting” का कूट क्या है?
(a) nt pq fz vx
(b) nt cq fz fq
(c) nt cq fz ba
(d) nt cq fz lx
(e) nt pq fz cq

You may also like to Read:
    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1