
Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
कुल उत्पादन लाखों में है और I1और I2 वस्तुओं के दो अलग मॉडल हैं.
Q1. वर्ष 2009 में सभी छह कंपनियों द्वारा बेची गई वस्तुओं की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 107.48 लाख
(b) 109.76 लाख
(c) 113.32 लाख
(d) 115.8 लाख
(e) 160 लाख
Q2. वर्ष 2009 और 2010 में कंपनी D द्वारा बेची गई I1 वस्तुओं की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 28.8 लाख
(b) 30.6 लाख
(c) 31 लाख
(d) 32.4 लाख
(e) 36 लाख
Q3. वर्ष 2010 में कंपनी B द्वारा बेची गई वस्तुओं का प्रतिशत वर्ष 2010 में कंपनी E द्वारा बेची गई वस्तुओं के प्रतिशत का कितना प्रतिशत है ?
(a) 48%
(b) 96%
(c) 120%
(d) 140%
(e) 71.42%
Q4. वर्ष 2009 और 2010 में कंपनी D ना बेचीं गयी I2 वस्तुओं की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 12.2 लाख
(b) 21 लाख
(c) 33.2 लाख
(d) 36.4 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. वर्ष 2010 में कंपनी A द्वारा बेची गई I1 वस्तुओं की संख्या वर्ष 2009 में कंपनी E द्वारा बेची गई I1 वस्तुओं की संख्या का कितना प्रतिशत है ? (अनुमानित मान)
(a) 336%
(b) 240%
(c) 180%
(d) 112.5%
(e) 29.76%
Directions (6-7) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें.
Q6. एक बॉक्स में 6 लाल, 3 पीली और 2 हरी गेंद हैं. यदि दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है,तो दोनों के लाल रंग के होने की क्या प्रायिकता है ?
(a) 3/11
(b) 1/2
(c) 4/15
(d) 1/7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि पिछले प्रश्न में दिए गए बॉक्स में से दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो उनमें से कम से कम एक के पीले रंग के होने की क्या प्रायिकता है ?
(a) 22/91
(b) 27/55
(c) 1/456
(d) 7/11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक बैग में 7 नीली गेंदें और 5 पीली गेंद हैं. अगर दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो किसी के भी पीले रंग की ना होने की क्या प्रायिकता है ?
(a) 5/33
(b) 5/22
(c) 7/22
(d) 7/33
(e) 7/66
Q9. एक पासे को दो बार फेंका जाता है. दोनों बार से 7 का योग प्राप्त होने की क्या प्रयिकता है ?
(a) 5/18
(b) 1/18
(c) 1/9
(d) 1/6
(e) 5/36
Q10. शब्द PUMPKIN के अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वर एक साथ आते है. इस प्रकार की व्यवस्था बनाने के तरीकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 360
(b) 5040
(c) 720
(d) 1440
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गये है. आपको प्रश्न और कथन को पढ़ना है और निर्णय करना है कि दिए गये किस कथन की जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Q11. एक बेलनाकार टैंक की क्षमता कितनी है ?
I. आधार की त्रिज्या इसकी ऊंचाई की आधी है
II. आधार का क्षेत्रफल 616 वर्ग मीटर है.
III. बेलनाकार टैंक की ऊंचाई 28 मीटर है.
(a) I और II केवल
(b) II और III केवल
(c) I और III केवल
(d) I, II और III सभी
(e) तीनों में से कोई दो
Q12. ट्रेन की गति क्या है ?
I. ट्रेन एक सिग्नल पोल को 18 सेकंड में पार करती है.
II. ट्रेन समान लंबाई के एक प्लेटफार्म को 36 सेकंड में पार करती है.
III. ट्रेन की लंबाई 300 मीटर है.
(a) I और III केवल
(b) II और III केवल
(c) I और II केवल
(d) III और या तो I या II केवल
(e) तीनों में से कोई दो
Q13. कंपनी ‘X’ की कर्मचारी क्षमता कितनी है ?
I. पुरुष और महिला कर्मचारी का क्रमशः अनुपात 2: 3 हैं.
II. अधिकारी कर्मचारियों में से 80% पुरुष हैं.
III. अधिकारियों की कुल संख्या 132 है.
(a) I और III केवल
(b) II और या तो III या I केवल
(c) I, II और III सभी
(d) तीनों में से कोई दो
(e) तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Q14. दो अंकीय संख्या क्या है ?
I. संख्या के अंकों आपस में बदल कर प्राप्त संख्या वास्तविक संख्या से 9 अधिक है.
II. अंकों का योग 7 है.
III. अंकों के बीच का अंतर 1 है.
(a) I और III केवल
(b) I और II केवल
(c) II और III केवल
(d) I, II और III सभी
(e) तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Q15. कितने वस्तुएं बेचीं गयी थी ?
I. कुल अर्जित लाभ 1,596 रु. है
II. प्रति वस्तु लागत मूल्य 632 रुपये है
III. प्रति वस्तु विक्रय मूल्य 765 रुपये है
(a) II और III केवल
(b) I और II केवल
(c) I, II और III सभी
(d) तीनों में से कोई दो
(e) तीनों कथनों में दी गयी जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
Send your SSC CHSL Tier-I response sheet at Contact@bankersadda.com
Send your SSC CHSL Tier-I response sheet at Contact@bankersadda.com



SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...
SBI PO 2025: 6.57 लाख उम्मीदवारों ने किय...
SBI PO Last Date to Apply 2025: एसबीआई P...


