Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Quant for SBI And...

Night Class Quant for SBI And NIACL

Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. एक एसी 30 मिनट में यूनिट बिजली की खपत करता और एक बल्ब घंटे में 18 यूनिट बिजली की खपत करता है. दिनों में बल्ब और एसी दोनों कुल कितनी यूनिट बिजली की खपत करेंगे यदि उन्हें एक दिन में 10 घंटे चलाया जाए ?  
(a) 1250 यूनिट
(b) 1528 यूनिट
(c) 1248 यूनिट
(d) 1520 यूनिट
(e) 1620 यूनिट

Q2. एक संख्या का 6/5 का 3/5 का ¼, 54 है वह संख्या क्या है ?
(a) 280
(b) 250
(c) 300
(d) 150
(e) 160


Q3.  यदि मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए आवंटित राशि 142.51 करोड़ रूपये है . एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लिए आवंटित राशि 141.00 करोड़ है ,टी बी नियंत्रण कार्यक्रम के लिए आवंटित राशि 80.07 करोड़ है.कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के लिए आवंटित राशि 78.6 करोड़ है और अंधापन नियंत्रण करने के लिए आवंटित राशि 59.48 करोड़ है.  सभी कार्यक्रम के लिए आवंटित कुल राशि कितनी है?
(a) Rs. 502.29
(b) Rs. 501.65
(c) Rs. 501.58
(d) Rs. 501.66
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. 
दुनिया में एक प्रथम श्रेणी के अख़बार के लिए प्रसारित की गई प्रतियों की संख्या 2155840 है. यदि दूसरे रैंक के अखबार की प्रसारित प्रतियों की संख्या पहली रैंक के अखबार से 860067 कम है, तो दुनिया में दूसरी रैंक के अखबार की कितनी प्रतियां प्रसारित की जाती हैं ?
(a) 129477.3
(b) 1295774
(c) 1296773
(d) 125973
(e) 1295773
Q5. वीना की मासिक आय 34 किलो नट्स की कीमत के बराबर है. 10 किलो नट्स की कीमत 20 किलो सेब की लागत के बराबर हैयदि 12 किलो सेप की कीमत 1500 रु है, तो वीना की वार्षिक आय कितनी है ?
(a) 1 लाख 20 हजार रु
(b) 1 लाख 2 हजार रु
(c) 2 लाख 20 हजार रु
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्न ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें.
वर्षों में दो कंपनियों A और B द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ
 Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q6. सभी वर्षों में कुल मिलाकर कंपनी का कुल व्यय 128.5 लाख रु थाकंपनी के सभी वर्षों में एक साथ कुल आय क्या थी ?
(a) 147.5 लाख रु
(b) 153 लाख रु
(c) 189.5 लाख रु
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. 2003 में कंपनी और B के व्यय का अनुपात क्रमशः 4 : 5 थाउस वर्ष उनकी आय का संबंधित अनुपात क्या था 
(a) 10 : 29
(b) 20 : 29
(c) 9 : 10
(d) 21 : 26
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि 2001 में कंपनियों और B का व्यय, दो कंपनियों के कुल आय के बराबर 116 लाख रु था, तो उस वर्ष में दो कंपनियों का कुल व्यय कितना था ?
(a) 65 लाख रु
(b) 80 लाख रु
(c) 42 लाख रु
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. यदि 2002 और 2003 में कंपनी की आय क्रमशः 3:4 के अनुपात में थी, इन दो वर्षों में कंपनी के व्यय का संबंधित अनुपात क्या था ?
(a) 29 : 45
(b) 29 : 56
(c) 45 : 58
(d) 56 : 29
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. वर्ष 2004 और 2005 में कंपनी का का व्यय क्रमशः 12 लाख और 14.5 लाख थावर्ष 2004 और 2005 में कंपनी A की एक साथ कुल आय कितनी थी (रु लाख में) ?
(a) 41.2
(b) 38.5
(c) 44.6
(d) 36.9
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): दिए गए सवालों के जवाब देने के लिए टेबल के साथ पाइ-चार्ट का अध्ययन करें.

कक्षा
लड़के और लड़कियों की संख्या के बीच क्रमशः अनुपात
पांचवी
4 : 5
छठी
5 : 3
सातवीं
8 : 9
आठवीं
3 : 2
नौंवीं
5 : 4
दसवीं
7 : 8
Q11. कक्षा छठी और सातवीं के लड़कों की एक साथ कुल संख्या, स्कूल में लड़कों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 38
(b) 31
(c) 30
(d) 34
(e) 39
Q12. सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले लड़कों की कुल संख्या और लड़कियों की कुल संख्या में कितना अंतर है ?
(a) 242
(b) 206
(c) 244
(d) 246
(e) 252
Q13. कक्षा सातवीं और नौंवीं में पढ़ने वाले लड़कों की एक साथ कुल संख्या और कक्षा पांचवी और छठी की लड़कियों की एक साथ कुल संख्या के मध्य अनुपात क्रमशः लगभग क्या है ?
(a) 19 : 18
(b) 16 : 15
(c) 19 : 16
(d) 19 : 17
(e) 18 : 17
Q14. सातवीं कक्षा की लड़कियों की संख्या और दसवीं कक्षा के लड़कों की संख्या के मध्य क्रमशः लगभग कितना अनुपात है ?
(a) 8 : 5
(b) 15 : 14
(c) 9 : 5
(d) 4 : 3
(e) 17 : 16
Q15. कक्षा पांचवी, छठी और सातवीं के लड़कों की एक साथ कुल संख्या, कक्षा आठवीं, नौंवीं और दसवीं के लड़कियों की एक साथ कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ? (निकटतम पूर्णांक तक)
(a) 119
(b) 117
(c) 86
(d) 114

(e) 93

Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_5.1Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_7.1