प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
M, N, O, P, Q, R, S और T आठ छात्र हैं, जिन्हें विभिन्न विषय जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और संस्कृत पसंद है, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं जिसमें निचले मंजिल की संख्या एक है और ऊपरी मंजिल की संख्या आठ है. T विषम संख्या वाली मंजिल पर और उस छात्र के ठीक नीचे रहता है जिसे संस्कृत विषय पसंद है. T न तो पहली और न ही तीसरी मंजिल पर रहता है. S जिसे गणित विषय पसंद है और जिस छात्र को संस्कृत विषय पसंद है, के बीच केवल एक छात्र रहता है. S एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. S और R, जिसे जीवविज्ञान पसंद है, के बीच तीन छात्र रहते हैं. O, P के ठीक नीचे रहता है. जिस छात्र को रसायन विज्ञान पसंद है वह जीवविज्ञान पसंद करने वाले छात्र के ठीक नीचे रहता है. रसायन विज्ञान पसंद करने वाले छात्र और Q, जिसे भौतिकी पसंद है, के बीच तीन छात्र रहते हैं. Q सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता. M को संस्कृत या रसायन विज्ञान पसंद नहीं. N को अंग्रेजी पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. T को हिंदी विषय पसंद नहीं.
Q1. T को निम्न में से कौन-सा विषय पसंद है?
(a) विज्ञान
(b) गणित
(c) रसायन विज्ञान
(d) जीवविज्ञान
(e) भौतिकी
Q2. निम्नलिखित में से हिंदी विषय किसे पसंद है?
(a) S
(b) N
(c) M
(d) O
(e) P
Q3. O निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) सातवीं
(b) छठीं
(c) पांचवीं
(d) चौथीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से T और Q के ठीक बीच में कौन बैठा है?
(a) P-रसायन विज्ञान
(b) O-संस्कृत
(c) S-गणित
(d) M-हिंदी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि R विज्ञान से सम्बंधित है और T अंग्रेजी से सम्बंधित है, तो इसी प्रकार O किससे सम्बंधित है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) गणित
(c) हिंदी
(d) भौतिकी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. P की डॉटर-इन-लॉ कौन है?
I. Q, W का एकमात्र पुत्र है, जो P का पति है.
II. S, P की पुत्री है और T, S की सिस्टर-इन-लॉ.
Q7. ‘dog’ के लिए कोड क्या है?
I. यदि “ black and white dog” के लिए “ sx lx ztfx” कोड है और “ and the student who” के लिए “ lv xs lx mn” कोड है.
II. “ white cow and young” के लिए “ et fx lx mb” कोड है.
Q8. बिंदु ‘P’, बिंदु ‘Q’से किस दिशा में है?
I. बिंदु A, बिंदु B के पश्चिम में है, जो बिंदु C के उत्तर में है. बिंदु B, A और Q के ठीक बीच में है. बिंदु P, बिंदु C के उत्तर में है.
II. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में है, जो बिंदु Q के दक्षिण में है. बिंदु P, बिंदु B के पश्चिम में है.
Q9. A, B, C, D और E में से सबसे छोटा कौन है?
I. A, B से लम्बा है. E सबसे लम्बा नहीं है.
II. C, A से लम्बा है. D सबसे लम्बा नहीं है.
Q10. दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठे V,W,X, Y और Z में से X के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
I. W, V के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Z, Y का निकटतम पडोसी नहीं है.
II. V, Y के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, X के विकात्तम दाएं बैठा है.
Directions (11-13): प्रश्न में पांच निष्कर्षों के बाद पांच कथन दिए गए हैं. सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथन को सत्य मानते हुए सभी निष्कर्षों को पढ़कर निश्चय कीजिये कि सभी कथनों का एक साथ उपयोग करके दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन से तर्कसंगत रूप से अनुसरण नहीं करता है.
Q11. कथन: कुछ फिंगर हेयर है. सभी हेयर आई हैं. कोई आई हैण्ड नहीं है. कुछ हैण्ड इयर है. सभी इयर लेग है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ फिंगर आई नहीं है.
(b) कुछ फिंगर हैण्ड नहीं है.
(c) कोई हेयर हैण्ड नहीं है.
(d) कुछ हैण्ड लेग है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: सभी क्वीन किंग है. कुछ क्वीन गर्ल है. सभी गर्ल वीमेन हैं. कोई वीमेन बॉय नहीं है. सभी मैन बॉय है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ क्वीन वीमेन है.
(b) कुछ किंग बॉय नहीं है.
(c) कुछ क्वीन बॉय नहीं है.
(d) कोई गर्ल मैन नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q13. कथन: कुछ टिकट बस है. कुछ बस विंडो है. सभी विंडो सीट है. सभी सीट चेयर है. कोई चेयर स्लीपर नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ बस स्लीपर नहीं है.
(b) कोई विंडो स्लीपर नहीं है.
(c) सभी टिकट के विंडो होने की संभावना है.
(d) कोई सीट स्लीपर नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन के साथ तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं. सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है.
Q14. कथन:
कुछ रोड हाईवे है.
कोई हाईवे ट्री नहीं है.
सभी ट्री ग्रीन है
कोई ग्रीन सन नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ रोड ग्रीन है.
II. कुछ हाईवे सन है.
III. कुछ हाईवे ग्रीन है.
IV. कुछ रोड ट्री नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल IV अनुसरण करता है.
(d) III और IV अनुसरण करते है.
(e) केवल III अनुसरण करता है.
Q15. कथन:
कुछ ट्रेन ब्लू है.
सभी ब्लू ट्री हैं
कोई ट्री वाटर नहीं है.
सभी कार्बन वाटर है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्रेन ट्री है.
II. कुछ ट्रेन वाटर नहीं है.
III. कोई ब्लू वाटर नहीं है.
IV. कोई कार्बन ट्री नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(b) केवल I अनुसरण करता है.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल III अनुसरण करता है.
(e) सभी अनुसरण करते है.