प्रिय पाठक,
SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions (1-5):
निम्नलिखित सूचना का
ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
निम्नलिखित सूचना का
ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
नौ व्यक्ति U, V, W, X, Y, Z, L, M और N एक बिल्डिंग
में रहते हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. बिल्डिंग
में नौ मंजिल हैं और एक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है. उनमें से सभी के पास एक
कार है, और प्रत्येक कार अलग रंग की है, जैसे
नीली, भूरी, सफेद, काली, पीली,
हरी, लाल, नारंगी और
गुलाबी, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. नीचली मंजिल
की संख्या 1 है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है, और आगे इसी प्रकार, और
सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 9 है.
में रहते हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. बिल्डिंग
में नौ मंजिल हैं और एक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है. उनमें से सभी के पास एक
कार है, और प्रत्येक कार अलग रंग की है, जैसे
नीली, भूरी, सफेद, काली, पीली,
हरी, लाल, नारंगी और
गुलाबी, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. नीचली मंजिल
की संख्या 1 है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है, और आगे इसी प्रकार, और
सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 9 है.
M के पास काले
रंग की कार है और सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. M जिस मंजिल पर रहता है U उसके
नीचे किसी सम संख्या की मंजिल रहता है. जिस व्यक्ति के पास नारंगी रंग की कार है,
वह चौथी मंजिल पर रहता है. Y दूसरी मंजिल पर रहता है और उसके पास सफेद रंग की कार है.
जिस व्यक्ति के पास गुलाबी रंग की कर है, वह तीसरी मंजिल पर रहता है. U के पास हरे
रंग की कार नहीं है. लाल और काले रंग की कार रखने वाले व्यक्ति की मंजिलों के
बीच दो मंजिल हैं. W के पास भूरे रंग की कार है. जिन मंजिलों पर W और L रहते हैं,
उनके बीच तीन मंजिल हैं. X, N की मंजिल के ठीक ऊपर की मंजिल पर रहता है. जिस मंजिल पर Z
और L रहते हैं, उसके बीच एक मंजिल है. Z
के पास
गुलाबी रंग की गाड़ी नहीं है. जिस व्यक्ति के पास नीली कार है वह ऊपरी मंजिल पर
रहता है. Z नीचली मंजिल पर
नहीं रहता.
रंग की कार है और सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. M जिस मंजिल पर रहता है U उसके
नीचे किसी सम संख्या की मंजिल रहता है. जिस व्यक्ति के पास नारंगी रंग की कार है,
वह चौथी मंजिल पर रहता है. Y दूसरी मंजिल पर रहता है और उसके पास सफेद रंग की कार है.
जिस व्यक्ति के पास गुलाबी रंग की कर है, वह तीसरी मंजिल पर रहता है. U के पास हरे
रंग की कार नहीं है. लाल और काले रंग की कार रखने वाले व्यक्ति की मंजिलों के
बीच दो मंजिल हैं. W के पास भूरे रंग की कार है. जिन मंजिलों पर W और L रहते हैं,
उनके बीच तीन मंजिल हैं. X, N की मंजिल के ठीक ऊपर की मंजिल पर रहता है. जिस मंजिल पर Z
और L रहते हैं, उसके बीच एक मंजिल है. Z
के पास
गुलाबी रंग की गाड़ी नहीं है. जिस व्यक्ति के पास नीली कार है वह ऊपरी मंजिल पर
रहता है. Z नीचली मंजिल पर
नहीं रहता.
Q1. निम्नलिखित में से किसके पास हरे रंग की कार है?
(a) X
(b) N
(c) L
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) Z
(b) L
(c) X
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. U के पास निम्न में से किस रंग की कार है?
(a) नारंगी
(b) गुलाबी
(c) पीली
(d) नीली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिस मंजिल पर M और U रहते हैं, उसके ठीक बीच की मंजिल पर
कौन रहता है?
कौन रहता है?
(a) V
(b) L
(c) W
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. जिस मंजिल पर N और W रहते हैं, उनके बीच कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज के
चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. वे भारत के विभिन्न राज्यों, जैसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से
हैं, परन्तु इसी
क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी तीन अलग-अलग पत्रिका पढ़ते है – कम्पटीशन पॉवर, बैंकिंग
क्रॉनिकल और बैंकिंग एंड यू. एक पत्रिका कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं और एक
पत्रिका तीन से ज्यादा व्यक्ति नहीं पढ़ते.
चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. वे भारत के विभिन्न राज्यों, जैसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से
हैं, परन्तु इसी
क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी तीन अलग-अलग पत्रिका पढ़ते है – कम्पटीशन पॉवर, बैंकिंग
क्रॉनिकल और बैंकिंग एंड यू. एक पत्रिका कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं और एक
पत्रिका तीन से ज्यादा व्यक्ति नहीं पढ़ते.
कम्पटीशन पॉवर केवल S और T पढ़ते है और S, T के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा
है. P राजस्थान से है और बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ता है और T के आसन्न दाएं स्थान पर बैठा है. U पश्चिम बंगाल से है और बैंकिंग एंड यू पढ़ता है. W वही पत्रिका पढ़ता जो V पढ़ता है. V, U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो उत्तर प्रदेश
से है. R उस व्यक्ति के ठीक विपरीत बैठा है जो
महाराष्ट्र से है. जो व्यक्ति हरियाणा और मध्य प्रदेश से है,
बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ते
हैं. V उत्तर प्रदेश से है. Q मध्यप्रदेश से है. बैंकिंग क्रॉनिकल पढने वाले
व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठते. जो व्यक्ति पंजाब से है बैंकिंग क्रॉनिकल या कम्पटीशन पॉवर
नहीं पढ़ता. W हरियाणा से नहीं है.
है. P राजस्थान से है और बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ता है और T के आसन्न दाएं स्थान पर बैठा है. U पश्चिम बंगाल से है और बैंकिंग एंड यू पढ़ता है. W वही पत्रिका पढ़ता जो V पढ़ता है. V, U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो उत्तर प्रदेश
से है. R उस व्यक्ति के ठीक विपरीत बैठा है जो
महाराष्ट्र से है. जो व्यक्ति हरियाणा और मध्य प्रदेश से है,
बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ते
हैं. V उत्तर प्रदेश से है. Q मध्यप्रदेश से है. बैंकिंग क्रॉनिकल पढने वाले
व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठते. जो व्यक्ति पंजाब से है बैंकिंग क्रॉनिकल या कम्पटीशन पॉवर
नहीं पढ़ता. W हरियाणा से नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन
छत्तीसगढ़ से है?
छत्तीसगढ़ से है?
(a) वह जो बैंकिंग एंड यू पढ़ता है
(b) S
(c) वह जो बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ता है
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा
समूह बैंकिंग एंड यू पत्रिका पढ़ता है?
समूह बैंकिंग एंड यू पत्रिका पढ़ता है?
(a) U, V,W
(b) R, V, W
(c) Q, R,W
(d) V, U, R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से T किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) हरियाणा
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा
संयोजन सत्य है?
संयोजन सत्य है?
(a) V – बैंकिंग क्रॉनिकल – उत्तर प्रदेश
(b) R – बैंकिंग एंड यू – छत्तीसगढ़
(c) S – कम्पटीशन पॉवर – महाराष्ट्र
(d) सभी सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से
कौन सा कथन सत्य है?
कौन सा कथन सत्य है?
(a) V उत्तर प्रदेश से है और बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ता है.
(b) R हरियाणा से है और बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ता है.
(c) U बैंकिंग एंड यू नहीं पढ़ता.
(d) W छत्तीसगढ़ से है और कम्पटीशन पॉवर पढ़ते है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में:-
“Because of factors like” को “L*1F
I#6A P&3I H#6E” के रूप में
लिखा जाता है,
I#6A P&3I H#6E” के रूप में
लिखा जाता है,
“Regarding the business outlook” को “H@7U L#6U
S%2H M$8E” के रूप में लिखा जाता है,
S%2H M$8E” के रूप में लिखा जाता है,
“Trump took over such” को “N!4R V&3V X&3U L&3O” के रूप में लिखा जाता है.
Q11. “HIMSELF” का कोड क्या होगा?
(a) O@6I
(b)
O#6I
O#6I
(c) O!6I
(d) O!6N
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Q12. “Footing” को कूटबद्ध किया जाता है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) Y!6T
(c) Y%7U
(d) N!7U
(e) M#6O
Q13. ‘Business’ का कोड क्या होगा?
(a) H@7U
(b) L#6N
(c) S%2H
(d) M$8E
(e) G$7E
Q14. ‘took’ का कोड क्या होगा?
(a) N!4R
(b) V&3V
(c) L&3O
(d) X&3U
ss
ss
(e) N&4R V#5E S%2H
Q15. ‘some’ का कोड क्या है?
(a) N&3O
(b) N@4I
(c) N&4O
(d) N%5I
(e) N*4I
उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये