Latest Hindi Banking jobs   »   केंद्र ने CET कराए जाने का...

केंद्र ने CET कराए जाने का रास्ता किया साफ, NRA में की सचिव, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति (New appointment of Secretary, Controller of Examination, CET to be Conducted Soon)

केंद्र ने CET कराए जाने का रास्ता किया साफ, NRA में की सचिव, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति (New appointment of Secretary, Controller of Examination, CET to be Conducted Soon) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

ताजा रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड और बैंकिंग क्षेत्र की नौकरियों में भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (Combined Eligibility Test – CET) आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने इस दिशा में उड़ीसा कैडर के 1997 बैच के IAS अधिकारी संजीब कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) का सचिव और परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी NRA, संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन करेगी और भारत सरकार की एजेंसी के रूप में कार्य करेगी।

CET to be Conducted Soon

सचिव और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के बाद जल्द ही केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और भारतीय रेलवे में अराजपत्रित (non-gazetted) पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद फिर NRA सफल उम्मीदवारों की सूची तीन भर्ती एजेंसियों SSC, रेलवे और बैंकिंग के साथ साझा करेगा, जिसके बाद संबंधित विभाग दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित करेंगे। साथ ही NRA विभिन्न गैर-तकनीकी पदों के लिए, स्नातक, उच्च माध्यमिक (12 वीं पास), और मैट्रिक (10 वीं पास) उम्मीदवारों के तीन स्तरों के लिए एक अलग CET आयोजित करेगा। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी में रेल मंत्रालय (भारत), वित्त मंत्री (भारत)/वित्तीय सेवा विभाग, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के प्रतिनिधि होंगे। सीईटी पहले सितंबर 2021 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण अब इसमें देरी हो सकती है।

इसके बाद सीईटी उम्मीदवारों के लिए ये एक राहत की बात होगी क्योंकि इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। उन्हें पहले की तरह सभी अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने और फिर उन परीक्षाओं को देने के लिए यात्रा करने के बजाय अब केवल प्रथम चरण की स्क्रीनिंग के लिए इस समान परिवर्तनकारी भर्ती प्रक्रिया (Uniform Transformative Recruitment Process) में शामिल होना होगा। सीईटी का सबसे बड़ा फायदा है कि उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों या नौकरियों के लिए अब समान स्तर की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी.

केंद्र ने CET कराए जाने का रास्ता किया साफ, NRA में की सचिव, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति (New appointment of Secretary, Controller of Examination, CET to be Conducted Soon) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *