Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017
NABARD Prelims Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  NABARD and IBPS Exam, .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1.
भारतीय स्टेट
बैंक की उत्पत्ति उन्नीसवीं सदी के पहले दशक में कलकत्ता में बैंक ऑफ कलकत्ता की
स्थापना के साथ कब हुई है
(a)
05
अक्टूबर 1956
(b)
05
जुलाई 1859
(c)
07
अगस्त 1884
(d)
02
अप्रैल 1921
(e)
02
जून 1806

Q2.
बैंक ऑफ बंबई (15 अप्रैल 1840) और बैंक ऑफ
मद्रास (
1 जुलाई 1843) के बाद बैंक ऑफ बंगाल. ये तीन बैंक 27 जनवरी ___ को
बैंक ऑफ बंगाल के इंपीरियल बैंक के रूप में आने तक भारत में आधुनिक बैंकिंग के शीर्ष
पर बने रहे थे.
(a)
1961
(b)
1956
(c)
1949
(d)
1921
(e)
1934
Q3.
अप्रैल 2017 में विलय के साथ, स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया ने कितने के बैलेंस शीट आकार के साथ
टॉप 50 ग्लोबल बैंककी लीग में
प्रवेश किया है
(a)
54
खरब डॉलर
(b)
32 54
खरब डॉलर
(c)
41 54
खरब डॉलर
(d)
67 54
खरब डॉलर
(e)
52 54
खरब डॉलर
Q4.
SBI पहले विश्व स्तर पर 54 वें स्थान पर था, लेकिन विलय के
बाद यह विश्व स्तर पर ____ स्थान के साथ शीर्ष
50 प्रमुख बैंकों
में शामिल हो गया है
.
(a)
42
वें
(b)
44
वें
(c)
47
वें
(d)
51
वें
(e)
40
वें
Q5.
विलय के बाद
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (
SBI) की टैगलाइन
क्या है
?
(a)
Banker to every Indian
(b)
The Name you can Bank Upon
(c)
A Faithful & Friendly Financial Partner
(d)
Experience Next Generation Banking
(e)
A Tradition of Trust
Q6.
SBI का मुख्यालय कहां है?
(a)
मुंबई
(b)
चेन्नई
(c)
कोलकाता
(d)
नई दिल्ली
(e)
पुणे
Q7.
SBI के सहयोगियों के विलय के बाद, बैंक का कुल
ग्राहक आधार
_____
करोड़ तक पहुंच गया है.
(a)
41
करोड़
(b)
37
करोड़
(c)
34
करोड़
(d)
47
करोड़
(e)
53
करोड़
Q8.
उस व्यक्ति का नाम, जो स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया (
SBI) के वर्तमान अध्यक्ष हैं?
(a)
बी श्रीराम
(b)
रजनीश कुमार
(c)
अरुंधति
भट्टाचार्य
(d)
दिनेश कुमार खारा
(e)
पीके गुप्ता
Q9.
एसबीआई के सहयोगियों
के विलय के बाद
,
इसके देश भर में अब लगभग
_________ एटीएम है.
(a)
63,000 ATM
(b)
47,000 ATM
(c)
51,000 ATM
(d)
59,000 ATM
(e)
42,000 ATM
Q10.
निम्नलिखित में
से कौन सा बैंक अप्रैल
2017 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ विलय नहीं हुआ है?
(a)
स्टेट बैंक ऑफ
बीकानेर और जयपुर
(SBBJ)
(b)
स्टेट बैंक ऑफ
मैसूर
(SBM)
(c)
स्टेट बैंक ऑफ
त्रावणकोर
(SBT)
(d)
स्टेट बैंक ऑफ
पटियाला
(SBP)
(e)
स्टेट बैंक ऑफ
इंदौर
(SBI)
NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.