Latest Hindi Banking jobs   »   जीनियस मतलब : 1% टैलेंटेड और...

जीनियस मतलब : 1% टैलेंटेड और 99% हार्ड वर्किंग

जीनियस मतलब : 1% टैलेंटेड और 99% हार्ड वर्किंग | Latest Hindi Banking jobs_2.1

जीवन में सफलता के लिए सबसे जरुरी है कि आप कड़ा संघर्ष करना. आपका कड़ा संघर्ष ही आपको सफल या असफल बनाता है. हो सकता की आप में  कुछ काबलियत पहले से हो पर उस क़ाबलियत का तब तक कोई मतलब नहीं जब तक आप उस क़ाबलियत का सही दिशा में प्रयोग नहीं करते. मान लीजिये की आपका दिमाग औरों के मुकाबले तेज है पर उसका तब तक कोई मतलब नहीं जब तक आप उस तेज़ दिमाग का सही प्रयोग नहीं करते हैं. इसी लिए महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि किसी का जीनियस होना हो सकता है कि उसका 1% टैलेंट हो, पर उसमें 99% हार्ड वर्क है.

उदहारण के लिए आप महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम, अगर सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर या लता मंगेशकर जैसी सिंगर की बात करें तो वो अपने काम में माहिर बने क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की. एक गरीब परिवार से आने वाले अब्दुल कलाम की कड़ी मेहनत ने उन्हें एक महान वैज्ञानिक बनाया न कि उनके टैलेंट ने. ऐसे ही सचिन की जिस बैटिंग टेक्निक को दुनिया सलाम करती है वह उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर प्राप्त की. सिंगर लता मंगेशकर की आवाज बहुत मीठी होना उनका टैलेंट है पर उन्हें महान उनकी मेहनत ने बनाया . 


यह भी देखें –



कोई भी व्यक्ति हो सकता है किसी भी चीज में औरों से बेहतर हो पर अगर वह उस टैलेंट को निखारने में कड़ी मेहनत नहीं करता  है तो उसकी उस क़ाबलियत का कोई मतलब नहीं है. आपको महान आपका संघर्ष बनता है. दुनिया में हर मनुष्य  के पास कोई न कोई टैलेंट है निर्भर आप पर करता है कि आप उस टैलेंट का प्रयोग कैसे करते  हैं. 


अगर आपने कुछ चाहा है तो ऐसा हो ही नहीं सकता  कि वह असंभव हो पर जरुरत है कड़ी मेहतन की. किसी competitive exam को भी क्रैक करना आज के समय में जीनियस होने से कम नहीं है, आज प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में लाखों लोग बैठते हैं और कुछ हजार को ही सफलता प्राप्त होती है, ऐसे में अगर आप उस भर्ती में सफ़ल हो रहे हैं. मतलब साफ़ है कि आप उन लाखों लोगों से ज्यादा जीनियस है. पर आप जीनियस तभी बन पाएंगे जब आप कड़ी मेहनत करेंगे. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material



Practice With,