Directions (1-5): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q1. कथन
कोई संतरा सेब नहीं है.
सभी अंगूर सेब हैं.
सभी अंगूर केले हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ अंगूर संतरे नहीं हैं.
II. कुछ सेब केले हैं.
III. कुछ केले संतरे नहीं हैं.
IV. कोई संतरा अंगूर नहीं है.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) I, II और III
(c) II, III और IV
(d) I, III और IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कथन
कोई मोबाइल पेजर नहीं है.
सभी फैक्स मोबाइल हैं.
सभी प्रिंटर फैक्स हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ मोबाइल प्रिंटर नहीं हैं.
II. कुछ फ़ैक्स प्रिंटर नहीं हैं.
III. सभी मोबाइल प्रिंटर हैं.
IV. कोई प्रिंटर पेजर नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल IV
(c) I, II और IV
(d) I और IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कथन
सभी नीले हरे हैं.
कोई हरा गुलाबी नहीं है.
सभी गुलाबी पीले हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ नीले गुलाबी नहीं हैं.
II. कुछ गुलाबी नीले नहीं हैं.
III. कुछ पीले नीले हैं.
IV. कुछ नीले पीले नहीं हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) I, II और III
(c) II, III और IV
(d) IIऔर III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कथन
सभी शी ही हैं.
कोई वी शी नहीं है.
सभी यू वी हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ ही यू हैं.
II. कोई यू शी नहीं है.
III. कुछ ही यू नहीं हैं.
IV. कोई ही यू नहीं हैं.
(a) II, III और IV
(b) II और या तो I या III अनुसरण करते हैं
(c) II, III और या तो I या IV अनुसरण करते हैं
(d) III और या तो I या IV अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. कथन
सभी P, Q हैं.
कुछ P, R हैं.
कोई पिन R नहीं है.
निष्कर्ष
I. कुछ P पिन हैं.
II. कुछ Q पिन हैं.
III. कुछ R, Q नहीं हैं.
IV. कुछ P, R नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I
(c) सभी अनुसरण करते हैं
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र सुनीता, गीता, सीता, वीणा, सीमा, टीना, हीर और सोनी एक वृताकार मेज के चारो ओर लंच के लिए बैठे हैं. प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग जन्मस्थान है, अर्थात लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, देहरादून, दिल्ली, आगरा और हैदराबाद लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सभी का मुख समान दिशा में है.
जयपुर में जन्मा व्यक्ति हीर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. सीता हीर की निकटतम पडोसी है. मुंबई में पैदा हुआ व्यक्ति सीता के दायें से दुसरे स्थान पर है. गीता, सोनी के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. सोनी का जन्मस्थान न तो जयपुर है न ही मुंबई है. सीता और उस व्यक्ति जिसका जन्मस्थान अहमदाबाद है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति है. सुनीता और टीना एक दुसरे के निकटतम पडोसी हैं. न तो सुनीता न ही टीना का जन्मस्थान जयपुर है. वह व्यक्ति जिसका जन्मस्थान हैदराबाद में है वह सुनीता के दायें से दूसरा है. वीणा और देहरादून में जन्में व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. वीणा जयपुर से नहीं है. लखनऊ में जन्मा व्यक्ति जयपुर में जन्में व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है. दिल्ली में जन्मा व्यक्ति सुनीता के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन आगरा से है?
(a) सुनीता
(b) सोनी
(c) सीता
(d) टीना
(e) वीणा
Q7. जयपुर में जन्में व्यक्ति के सन्दर्भ में टीना का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) ठीक दायें
(d) ठीक बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. हीर का जन्मस्थान कहाँ है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) अहमदाबाद
(e) मुंबई
Q9. सीमा का जन्मस्थान कहाँ है?
(a) आगरा
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) जयपुर
(e) देहरादून
Q10. निम्नलिखित में से कौन अहमदाबाद और देहरादून में जन्में व्यक्ति के ठीक मध्य में बैठा है?
(a) सीता और सोनी
(b) सीता और गीता
(c) केवल हैदराबाद में जन्मा व्यक्ति
(d) सुनीता और गीता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ चिन्हों को निम्नलिखित अर्थ के साथ प्रयोग किया गया है:
P × Q का अर्थ P, Q से छोटा नहीं है.
P – Q का अर्थ P न तो Q से बड़ा न ही Q से छोटा है.
P+ Q का अर्थ P, Q से बड़ा नहीं है.
P @ Q का अर्थ P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है.
P ÷ Q का अर्थ P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है.
P © Q का अर्थ P, Q के बराबर नहीं है.
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये दिए गये दो निष्कर्षों में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य हैं.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q11. कथन: J-O, T+O, TY, E×J
निष्कर्ष : I. ET
II. E@T
Q12. कथन: T÷R, P@A, R+A, L-T
निष्कर्ष : I. L÷P
II. A@L
Q13. कथन: TO, OP, P-A, A×Z
निष्कर्ष : I. PT
II. OA
Q14. कथन: D×E, S÷E, S-X, M@S
निष्कर्ष : I. D@M
II. D+M
Q15. कथन: A+P, A@T, T-N, N×S
निष्कर्ष : I. P×S
II. P+S
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!