Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक क्षेत्र में नौ मंजिला इमारत है जिसमें नौ व्यक्ति विभिन्न मंजिलों पर पृथक रूप से रहते हैं. भूतल की संख्या 1 है और इसी प्रकार आगे भी. नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, और I हैं. उन्हें विभिन्न फल पसंद हैं अर्थात चेरी, खरबूज, कटहल, चकोतरा, सेब, आम, खजूर, सलक और आडू लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
I एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन आठवीं मंजिल पर नहीं. I और सलक फल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिलों का अन्तराल है. सलक और खरबूज पसंद करने वाले के मध्य दो मंजिलों का अन्तराल है. वह व्यक्ति जो सलक पसंद करता है वह सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जिसे चेरी पसंद है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E को चेरी पसंद है और वह I के ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है. E और D के मध्य दो मंजिले हैं. D को सेब पसंद है. A को आम पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.A और चकोतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिलों का अन्तराल है. चकोतरा और आडू पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक मंजिल का अन्तराल है. B को आडू पसंद है और वह चकोतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर वाली मंजिलों में से किसी एक पर रहता है. C को कटहल पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं. F को खजूर और सलक पसंद नहीं है. G को सलक फल पसंद नहीं है.
Q1. मंजिल 3 पर कौन रहता है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) F
Q2.निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) C-कटहल -9वीं मंजिल
(b) I-खरबूज -7वीं मंजिल
(c) E-चेरी -2 मंजिल
(d) G-खजूर-3 मंजिल
(e) G-सलक-9वीं मंजिल
Q3.F आडू से संबंधित है और A सेब से संबंधित है,उसी प्रकार G किस से संबंधित है?
(a) चकोतरा
(b) सलक
(c) कटहल
(d) चेरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.मंजिल जिसपर I और E रहते हैं उनके मध्य कितनी मंजिले हैं?
(a)एक
(b)दो
(c)तीन
(d)तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.मंजिल जिसपर D रहता है उसके नीचे कितनी मंजिले हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन व उनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्णय कीजिये कि सभी कथनों का प्रयोग करते हुए दिए कथनों से कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण अनुसरण नहीं करता.
Q6. कथन: सभी सोनी डैल हैं. कुछ डैल पतंग हैं. कोई पतंग घंटा नहीं है. कुछ घंटे समय है. सभी समय महीने हैं.
निष्कर्ष: (a)कुछ महीने घंटे हैं.
(b) सभी सोनी के पतंग होने की संभावना है.
(c) कुछ डैल घंटा नहीं है.
(d) कुछ सोनी घंटा नहीं है.
(e) सभी घंटे के महिना होने की संभावना है.
Q7. कथन: कुछ पतंग ड्राई हैं. कोई ड्राई रोड नहीं है. सभी रोड लार्ज हैं. कुछ लार्ज नोट हैं. सभी नोट पेन हैं.
निष्कर्ष: (a) सभी ड्राई के लार्ज होने की संभावना है.
(b) सभी पतंग के रोड होने की संभावना है.
(c) कुछ पेन लार्ज हैं.
(d) सभी रोड के पेन होने की संभावना है.
(e) कुछ पतंग रोड नहीं है.
Q8. कथन: कुछ माउस सर्वर हैं. कुछ सर्वर वर्ड हैं. कुछ वर्ड फाइल हैं. कुछ फाइल टैक्स हैं. सभी टैक्स जॉय हैं.
निष्कर्ष: (a)सभी माउस के वर्ड होने की संभावना है.
(b) सभी वर्ड के टैक्स होने की संभावना है.
(c) कुछ जॉय फाइल हैं.
(d) कुछ सर्वर के जॉय होने की संभावना है.
(e) कुछ सर्वर फाइल है.
Q9. कथन: सभी गुलाबी नीले हैं. कोई गुलाबी सफ़ेद नहीं हैं. कुछ सफ़ेद पतंग हैं. सभी पतंग कुत्ते हैं. कुछ कुत्ते ऊँट हैं.
निष्कर्ष: (a). कुछ सफ़ेद कुत्ते हैं.
(b) सभी सफ़ेद के ऊँट होने की संभावना है.
(c)सभी पतंग के ऊँट होने की संभावना है.
(d) सभी सफ़ेद के नीले होने की संभावना है.
(e) सभी नीले के सफ़ेद होने की संभावना है.
Q10. कथन: सभी टॉय कार हैं. कुछ कार गुड हैं. कुछ गुड जॉय हैं. कोई जॉय वर्ष नहीं है.कोई वर्ष सफ़ेद नहीं है.
निष्कर्ष: (a) सभी टॉय के जॉय होने की संभावना है.
(b) सभी जॉय के सफ़ेद होने की संभावना है.
(c) कुछ गुड वर्ष नहीं हैं.
(d) कुछ कार जॉय हैं.
(e) सभी टॉय के गुड होने की संभावना है.
Directions (11–15) नीचे दिए गए प्रश्नों में चिन्ह @, $, %, # और © का विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है—
(i) ‘X @ Y’ का अर्थ ‘X, Y से छोटा नहीं है’.
(ii) ‘X $ Y’ का अर्थ ‘X, Y से बड़ा नहीं है’.
(iii) ‘X % Y’ का अर्थ ‘X न तो Y से छोटा न ही बराबर है’.
(iv) ‘X # Y’ का अर्थ ‘X न तो Y से बड़ा न ही बराबर है’.
(v) ‘X © Y’ का अर्थ ‘X न तो Y से छोटा न ही बड़ा है’.
नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये की दिए गए निष्कर्षों I और II में से कौन निश्चित रूप से सत्य है-
(a)यदि केवल I सत्य है.
(b)यदि केवल II सत्य है
(c)यदि या तो I या II सत्य है
(d)यदि न तो I न ही II सत्य है.
(e)यदि I और II दोनों सत्य हैं.
Q11.कथन: P $ T, T @ L, U % L
निष्कर्ष: I. P @ L II. U©L
Q12.कथन: A @B, B%D, D©K
निष्कर्ष: I. A©K II. B%K
Q13.कथन: J # K, K©L, P$L
निष्कर्ष: I. P$K II. J#L
Q14.कथन: T % O, T # M, M@ V
निष्कर्ष: I. M % T II. O % V
Q15.कथन: K @ T, T # C, C $ P
निष्कर्ष: I. C © K II. C % K
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!