Q1. 3 वर्ष पूर्व अम्बुज की आयु अविनाश की तीन गुनी थी.
यदि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात
यदि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात
क्रमश: 8:3 है, उनकी वर्तमान आयु के बीच का अंतर
ज्ञात कीजिये?
ज्ञात कीजिये?
(a) 32 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. मनोज को एक वर्ष के
अंत में रामेश और उसके 9000 रूपये के लाभ के हिस्से के रूप में 6000 रूपये प्राप्त होते है. यदि
मनोज ने 6 माह के लिए 20000 रूपये निवेश करे, और रमेश ने पुरे वर्ष के लिए अपनी
राशि निवेश करी, रमेश द्वारा निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
अंत में रामेश और उसके 9000 रूपये के लाभ के हिस्से के रूप में 6000 रूपये प्राप्त होते है. यदि
मनोज ने 6 माह के लिए 20000 रूपये निवेश करे, और रमेश ने पुरे वर्ष के लिए अपनी
राशि निवेश करी, रमेश द्वारा निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 60000 रूपये
(b) 10000 रूपये
(c) 40000 रूपये
(d) 5000 रूपये
(e) इनमें
से कोई नहीं
से कोई नहीं
Q3. एक साझेदारी में, A 1/4 पूंजी को 1/3 समय के लिए,B 1/6 पूंजी को ¼ समय के लिए और C
शेष को पुरे समय के लिए निवेश करते है. 9,962 रूपये के कुल लाभ में से A का हिस्सा
ज्ञात कीजिये?
शेष को पुरे समय के लिए निवेश करते है. 9,962 रूपये के कुल लाभ में से A का हिस्सा
ज्ञात कीजिये?
(a) 1,172 रूपये
(b) 1,586 रूपये
(c) 2,804 रूपये
(d) 4,102 रूपये
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4.
नीरज और गौरव क्रमश: 10,000 रूपये और 4000 रूपये
के निवेश के साथ एक व्यसायिक भागेदारी शुरू करते है. भागेदारी की शर्त यह थी कि
गौरव को प्रति माह व्यवसाय के प्रबंधन के लिए 100 रूपये का भुगतान किया जाएगा.
पूंजी पर 5% ब्याज अर्जित कर, वर्षिक लाभ को दोनों के बीच उनके निवेश के अनुसार विभाजित
किया जाना है. यदि वार्षिक लाभ 4000 रूपये है, तो दोनों को प्राप्त लाभ का
हिस्सा(ब्याज सहित) ज्ञात कीजिये?
नीरज और गौरव क्रमश: 10,000 रूपये और 4000 रूपये
के निवेश के साथ एक व्यसायिक भागेदारी शुरू करते है. भागेदारी की शर्त यह थी कि
गौरव को प्रति माह व्यवसाय के प्रबंधन के लिए 100 रूपये का भुगतान किया जाएगा.
पूंजी पर 5% ब्याज अर्जित कर, वर्षिक लाभ को दोनों के बीच उनके निवेश के अनुसार विभाजित
किया जाना है. यदि वार्षिक लाभ 4000 रूपये है, तो दोनों को प्राप्त लाभ का
हिस्सा(ब्याज सहित) ज्ञात कीजिये?
(a)
3000 और 1000 रूपये
3000 और 1000 रूपये
(b)
2500 और 1500 रूपये
2500 और 1500 रूपये
(c)
1500 रूपये प्रत्येक
1500 रूपये प्रत्येक
(d)
2000 रूपये प्रत्येक
2000 रूपये प्रत्येक
(e)
इनमें से कोई नहीं
इनमें से कोई नहीं
Q5. बाल श्रम के खिलाफ हमारे अभियान के दौरान हमने पाया कि तीन ग्लास निर्माण
कारखानों A, B और C में 18 वर्ष आयु से कम के 33 बच्चे
शामिल थे. A,B और C में महिलाओं का पुरुषों से अनुपात क्रमश:
4:3 ,3:2 और 5:4 है. यदि कारखाने B और C में माहिला कर्मचारियों की संख्या समान है,
तो कारखाने C में माहिला कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
कारखानों A, B और C में 18 वर्ष आयु से कम के 33 बच्चे
शामिल थे. A,B और C में महिलाओं का पुरुषों से अनुपात क्रमश:
4:3 ,3:2 और 5:4 है. यदि कारखाने B और C में माहिला कर्मचारियों की संख्या समान है,
तो कारखाने C में माहिला कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 5
(b) 2
(c) 8
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. श्री सुरेश 40000 रूपये के निवेश के साथ एक
कार्यशाला खोलते है. वह हर वर्ष के अंत में 12000 रुपये की अतिरिक्त राशि का निवेश
करते है. दो वर्ष बाद उनका भाई रमेश भी 85000 रूपये के साथ शामिल हो जाता है. उसके
बाद रमेश ने कोई अतिरिक्त राशि निवेश नही करी. यदि 4 वर्ष के अंत में कुल लाभ 603000
रूपये है, लाभ में उनके हिस्से का अंतर ज्ञात कीजिये?
कार्यशाला खोलते है. वह हर वर्ष के अंत में 12000 रुपये की अतिरिक्त राशि का निवेश
करते है. दो वर्ष बाद उनका भाई रमेश भी 85000 रूपये के साथ शामिल हो जाता है. उसके
बाद रमेश ने कोई अतिरिक्त राशि निवेश नही करी. यदि 4 वर्ष के अंत में कुल लाभ 603000
रूपये है, लाभ में उनके हिस्से का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 91000 रूपये
(b) 95000 रूपये
(c) 80000 रूपये
(d) 93000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. श्री दिव्या राज अग्रवाल 40,000 रूपये के निवेश के साथ एक कार्यशाला खोलते है. वह प्रति वर्ष
10,000 रूपये का अतिरिक्त निवेश करते है. दो वर्ष बाद उसका भाई सुरेश 85,000 रूपये के निवेश के साथ शामिल हो जाता है. सुरेश इसके बाद कोई भी अतिरिक्त निवेश नहीं करता है. कार्यशाला के
शुभारम्भ से 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद पर उन्हें 1,95000 रूपये की अर्जित होती है. इस अर्जित राशि में
दिव्यराज का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
10,000 रूपये का अतिरिक्त निवेश करते है. दो वर्ष बाद उसका भाई सुरेश 85,000 रूपये के निवेश के साथ शामिल हो जाता है. सुरेश इसके बाद कोई भी अतिरिक्त निवेश नहीं करता है. कार्यशाला के
शुभारम्भ से 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद पर उन्हें 1,95000 रूपये की अर्जित होती है. इस अर्जित राशि में
दिव्यराज का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a)
85000 रूपये
85000 रूपये
(b)
1,10,000 रूपये
1,10,000 रूपये
(c)
1,35,000 रूपये
1,35,000 रूपये
(d)
95,000 रूपये
95,000 रूपये
(e)
इनमें से कोई नहीं
इनमें से कोई नहीं
Q8. A,B और C क्रमश: 40500 रूपये, 45000 रूपये और 60000 रूपये के निवेश के साथ एक
व्यवसाय प्रारंभ करते है. 6 माह बाद, C 15000 रूपये निकाल लेता है जबकि A 4500 रूपये
अतिरिक्त निवेश करता है. 56100 रूपये के वार्षिक लाभ में, C को प्राप्त लाभ B से कितना अधिक
होगा?
व्यवसाय प्रारंभ करते है. 6 माह बाद, C 15000 रूपये निकाल लेता है जबकि A 4500 रूपये
अतिरिक्त निवेश करता है. 56100 रूपये के वार्षिक लाभ में, C को प्राप्त लाभ B से कितना अधिक
होगा?
(a) 900 रूपये
(b) 1100 रूपये
(c) 3000 रूपये
(d) 3900 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. A,B और C क्रमश: 3:5:7 के अनुपात में निवेश कर एक साझेदारी में आते है. एक वर्ष बाद,
C 337600 रूपये का अतिरिक्त निवेश करता है जबकि A 45600 रूपये वापस निकाल लेता है.
निवेश का अनुपात बदलकर 24:59:167 हो जाता है. A का प्रारंभिक निवेश ज्ञात कीजिये?
Q9. A,B और C क्रमश: 3:5:7 के अनुपात में निवेश कर एक साझेदारी में आते है. एक वर्ष बाद,
C 337600 रूपये का अतिरिक्त निवेश करता है जबकि A 45600 रूपये वापस निकाल लेता है.
निवेश का अनुपात बदलकर 24:59:167 हो जाता है. A का प्रारंभिक निवेश ज्ञात कीजिये?
(a) 45600 रूपये
(b) 96000 रूपये
(c) 141600 रूपये
(d) इनमें
से कोई नहीं
से कोई नहीं
(e) निर्धारित
नहीं किया जा सकता
नहीं किया जा सकता
Q10. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात 1:5 है और माँ और पिता की वर्तमान आयु का
अनुपात 4:5 है. दो वर्ष बाद, पुत्र और माँ की आयु का अनुपात 3:10 हो जाएगा. पिता की वर्तमान
आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 30 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) अपर्याप्त
आकड़े
आकड़े
(e) इनमें
से कोई नहीं
से कोई नहीं
Q11. A एक व्यवसाय शुरू करता है, B और C पहले वर्ष में शामिल होते है, उनके निवेश का
अनूपात 5:4:7 है और उनके निवेश की समय अवधि का अनुपात क्रमश: 4:3:2 है. दुसरे वर्ष में, A
अपने निवेश को दोगुना कर देता है, B और C अपने निवेश को पहले वर्ष के समान समान समय के
लिए रखते है. दो वर्षो में कुल लाभ 14000 है. B का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
अनूपात 5:4:7 है और उनके निवेश की समय अवधि का अनुपात क्रमश: 4:3:2 है. दुसरे वर्ष में, A
अपने निवेश को दोगुना कर देता है, B और C अपने निवेश को पहले वर्ष के समान समान समय के
लिए रखते है. दो वर्षो में कुल लाभ 14000 है. B का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 2500 रूपये
(b) 3000 रूपये
(c) 3500 रूपये
(d) 4000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक व्यक्ति अपनी बचत की 50% के रूप में 168200 रूपये को अपनी पत्नी को
दे देता है, और शेष को अपने पुत्रों आकाश और बहादुर जिनकी आयु क्रमश: 15 वर्ष और
13 वर्ष है इस प्रकार वितरित करता है कि 5% चक्र्वृधि ब्याज दर पर प्रत्येक को 18
वर्ष की आयु पूरी होने पर समान राशि प्राप्त होगी. बहादुर का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
दे देता है, और शेष को अपने पुत्रों आकाश और बहादुर जिनकी आयु क्रमश: 15 वर्ष और
13 वर्ष है इस प्रकार वितरित करता है कि 5% चक्र्वृधि ब्याज दर पर प्रत्येक को 18
वर्ष की आयु पूरी होने पर समान राशि प्राप्त होगी. बहादुर का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 42050 रूपये
(b) 40000 रूपये
(c) 45000 रूपये
(d) 45500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. वर्तमान में मीना की आयु उसकी पुत्री की आयु की आठ गुना है. 8 वर्ष बाद,मीना और उसकी
पुत्री की आयु का क्रमश: अनुपात 10:3 होगा. मीना की वर्तमान आयु कितनी है?
पुत्री की आयु का क्रमश: अनुपात 10:3 होगा. मीना की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 32 वर्ष
(b) 40
वर्ष
वर्ष
(c) 36
वर्ष
वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. रोहित 6,500 की एक राशि के साथ एक व्यवसाय शुरू करता है और 8 महीने बाद श्याम भी
उसके व्यवसाय में शामिल हो जाता है. व्यवसाय शुरू होने से,चार वर्ष बाद लाभ 13:12 के अनुपात
में बांटा जाता है. व्यवसायिक पूंजी में श्याम का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
Q14. रोहित 6,500 की एक राशि के साथ एक व्यवसाय शुरू करता है और 8 महीने बाद श्याम भी
उसके व्यवसाय में शामिल हो जाता है. व्यवसाय शुरू होने से,चार वर्ष बाद लाभ 13:12 के अनुपात
में बांटा जाता है. व्यवसायिक पूंजी में श्याम का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 7400 रूपये
(b) 7200 रूपये
(c) 7250 रूपये
(d)7630 रूपये
(e)7480 रूपये
Q15. एक व्यक्ति 3 अलग अलग योजनाओ में 6 वर्ष, 10 वर्ष और 12 वर्ष के लिए क्रमश: 10%,12%
और 15% की साधारण ब्याज दर से निवेश करता है. प्रत्येक योजना के अंत में उसे समान ब्याज
प्राप्त होता है. उसके निवेशों का अनुपात ज्ञात कीजिये?
और 15% की साधारण ब्याज दर से निवेश करता है. प्रत्येक योजना के अंत में उसे समान ब्याज
प्राप्त होता है. उसके निवेशों का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2:3:5
(b) 2:5:6
(c) 6:5:2
(d) 6:5:3
(e) इनमें से कोई नहीं