Q1. एक कक्षा में लड़कियों का औसत भार क्या है?
I. कुल 60 विद्यार्थियों का औसत भार 42 कि.ग्रा है.
II. लड़कों का औसत भार 43 कि.ग्रा है.
III. एक साथ सभी लड़कियों का भार 1144 कि.ग्रा है
(a) तीन में से कोई दो
(b) सभी I, II और III
(c) केवल I और II
(d) केवल II और III
(e) प्रश्न में तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी हल नहीं किया जा सकता है.
Q2. यदि कोई छूट नहीं दी जाती तो टी.वी का विक्रय मूल्य क्या है?
I. अर्जित लाभ 20% था
II. यदि विक्रय मूल्य पर 10% की छूट दी जाती तो लाभ 1200रु होता.
III. लागत मूल्य 15000रु है.
(a)तीन में से कोई दो
(b) केवल I और II
(c) केवल I और III
(d) केवल II और III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ट्रेन की गति क्या है?
I. प्लेटफोर्म की लंबाई ट्रेन की लंबाई के 150% है.
II. ट्रेन प्लेटफोर्म को 25 सेकंड में पार करती है.
III. ट्रेन एक सिग्नल पोल को 19 सेकंड में पार करती है.
(a) सभी I, II और III
(b) I और या तो II या III
(c) केवल II या III
(d) तीन में से कोई दो
(e) प्रश्न में तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी हल नहीं किया जा सकता है.
Q4. एक बेलनाकार टैंक का आयतन कितना है?
I. आधार का क्षेत्रफल X वर्ग मीटर है.
II टैंक की ऊँचाई Y मीटर है.
III. आधार की व्यास टैंक की ऊँचाई के बराबर है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) तीन में से कोई दो
Q5. 5 महिलाओं और 4 पुरुषों में से तीन सदस्यों की एक समिति का इस प्रकार निर्माण करना है जिससे समिति में अधिक से अधिक तीन महिला सदस्य अवश्य हो. ऐसा कितने विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है?
(a) 125
(b) 120
(c) 105
(d) 130
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6.. A, B से तीन गुना अधिक कुशल है और वह एक कार्य को पूरा करने में B से 30 दिन कम का समय लेता है. वह समान कार्य को एक साथ करते कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 10 1/4
(b) 11 3/4
(c) 11 1/4
(d) 11 1/3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 24 और 32 घंट में भरते है. यदि दोनों पाइप को एक साथ खोला जाता है, और कुछ समय बाद B को इस प्रकार बंद कर दिया जाता है कि टैंक को भरने में 18 मिनट का समय लगता है.B को कितने समय बाद बंद किया गया?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 3500 रुपये की राशी को साधारण ब्याज की 7% की वार्षिक दर पर निवेश करने पर कुछ वर्षों में 500 रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त होते है. समान वर्षों में 4900 रुपये पर ब्याज के रूप में 800 रूपए अर्जित करने के लिए, साधारण ब्याज की दर क्या होनी चाहिए?
(a) 9%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 8%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक व्यक्ति अपनी संपत्ति का 1/4 हिस्सा 20% के लाभ पर बेचता है, 2 / 3 भाग 21% के लाभ पर बेचता है और शेष भाग 12% की हानि से बेचता है. उसके द्वारा अर्जित समग्र % लाभ या % हानि ज्ञात कीजिये.
(a) 18% हानि
(b) 16% लाभ
(c) 16% हानि
(d) 18% लाभ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक व्यक्ति चक्रवृद्धि ब्याज की 10% की वार्षिक दर पर 3000 रुपये का ऋण लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 1000 रुपये का वापस भुगतान करता है. अपने सभी बकाया राशि को चुकता करने के लिए वह तीसरे वर्ष के अंत में कितना भुगतान करेगा?
(a) 1683 रुपये
(b) 1530 रुपये
(c) 1453 रुपये
(d) 1430 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q.11-15): 5 छात्र महेश, रौशन, रंजन, साक्षी और कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया और 4 विषयों जैसे इतिहास, सामान्य विज्ञान, कर्रेंट अफेयर्स और भूगोल पर लिखा. तालिका उनके व्यक्तिगत स्कोर और कुल स्कोर के बारे में आंशिक जानकारी प्रदान करती है जो प्रत्येक विषय में सभी के द्वारा प्राप्त हैं.
विषय →
छात्र ↓
|
इतिहास
|
सामान्य विज्ञान
|
कर्रेंट अफेयर्स
|
भूगोल
|
महेश
|
|
100
|
|
53
|
रौशन
|
88
|
65
|
|
52
|
रंजन
|
|
|
100
|
|
साक्षी
|
72
|
75
|
30
|
56
|
कुलदीप
|
60
|
|
78
|
|
कुल
|
270
|
280
|
240
|
200
|
प्रत्येक स्तंभ में 2 मान अनुपलब्ध हैं. ये उस विषय के 2 सबसे कम अंक अर्जित करने वाले के अंक हैं.
NOTE: किसी भी दो विद्यार्थियों ने समान विषय में समान अंक नहीं बनाए हैं. 2 में से कोई भी अनुपलब्ध मान उस विषय में कुल अंक के 10% से अधिक नहीं है.
Q11. इतिहास में महेश का न्यूनतम संभव स्कोर कर्रेंट अफेयर्स में उसके द्वारा अर्जित न्यूनतम संभव स्कोर का कितना प्रतिशत है?
(a) 233 1/3
(b) 250
(c) 275
(d) 287 1/2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि रंजन भूगोल में सबसे कम अंक अर्जित करने वाला छात्र है, तो समान विषय में कुल अंकों में उसका प्रतिशत योगदान कितना है?
(a) 9.5
(b) 38
(c) 10
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. यदि सामान्य विज्ञान में महेश और रौशन के अंक ला अनुपात 7: 9 है, तो सभी 4 विषयों में रौशन के औसत अंक और साक्षी के औसत स्कोर के बीच का अंतर कितना है?
(a) 2.9
(b) 1.6
(c) 3.7
(d) 2.5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि रंजन ने इतिहास में महेश के मुकाबले 4 अंक अधिक अर्जित किए हैं, तो इतिहास में महेश द्वारा अर्जित किए गए अंक भूगोल में महेश द्वारा अर्जित किए गए अंकों के लगभग कितने प्रतिशत हैं ?
(a) 43
(b) 47
(c) 440
(d) 36
(e) 51
Q15. सभी 4 विषयों में रौशन के अधिकतम संभव औसत अंक कितने है?
(a) 56.25
(b) 57.25
(c) 58.75
(d) 56.75
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy