Latest Hindi Banking jobs   »   ये हैं देश के कोरोना वायरस...

ये हैं देश के कोरोना वायरस से मुक्त आठ राज्य ( List of Coronavirus-free (COVID-19) free states in India)

ये हैं देश के कोरोना वायरस से मुक्त आठ राज्य ( List of Coronavirus-free (COVID-19) free states in India) | Latest Hindi Banking jobs_2.1
भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 28 हजार के पार है, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं. कोरोना के इस संकट जब देश मुश्किल हालातों से गुजर रहा है, ऐसे में एक अच्छी खबर आई है, देश के 8 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं. COVID 19 के खिलाफ इस लड़ाई में जीत पाने वाला पहला राज्य गोवा था, जो सबसे पहले कोरोना मुक्त हुआ था. इसके बाद अब त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम, दादर और नागर हवेली- दमनदीव, और लक्षदीप ऐसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहाँ अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं है. यह खबर कहीं का कहीं सुकून देने वाली खबर है.

यह भी देखें –

देश में कोरोना संकट के दस्तक देते ही, भारत की केंद्र सरकार ने पूरे देश को lockdown कर दिया था, जिससे कोरोना के  संकट से लड़ा जा सके. आज 8 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों का कोरोना मुक्त होना, उसी अहम् फैसले का परिणाम है. यह देश के 130 करोड़ लोगों के समर्पण और धैर्य का परिणाम है. यह कोरोना की इस जंग में शुरूआती जीत है. अगर देश ने ऐसे ही सब्र से आगे भी काम लिया, तो जल्द ही भारत कोरोना मुक्त हो सकता है. 
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, और उत्तर प्रदेश हैं, वहीँ कुछ राज्य जिनमें 200 से 1200 के बीच मामले हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल हैं. इसके आलवा अन्य राज्यों में कोरोना के मामले कुल 600 से  भी कम हैं. इन राज्यों में मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुड्डुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड,अंडमान निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख आदि हैं. इन सभी राज्यों में कुल मरने वालों की संख्या 10 से भी कम है. ऐसी उम्मीद की जा रही है, कि ये सभी राज्य भी जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो सकते हैं.

भारत में कोरोनावायरस केस की रिपोर्ट- 27 अप्रैल

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश

Confirmed
Active
Recovered

Deceased
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
33 22 11
आंध्र प्रदेश
1,177 911 235 31
अरुणाचल प्रदेश
1 1
असम

36 8 27 1
बिहार
290 232 56 2
चंडीगढ़
36 19 17
छत्तीसगढ़
37 5 32
दिल्ली
2,918 1,987 877 54
गोवा
7 7
गुजरात
3,301 2,837 313 151
हरियाणा

296 94 199 3
हिमाचल प्रदेश

40 16 22 2
जम्मू और कश्मीर
523 380 137 6
झारखंड
83 67 13 3
कर्नाटक
503 302 182 19
केरल

469 123 342 4
लद्दाख
20 4 16
मध्य प्रदेश
2,090 1,685 302 103
महाराष्ट्र
8,068 6,538 1,188 342
मणिपुर
2 2
मेघालय
12 11 1
मिज़ोरम
1 1
ओडिशा
108 72 35 1
पुडुचेरी
8 4 4
पंजाब
322 220 84 18
राजस्थान
2,221 1,548 629 44
तमिलनाडु
1,885 841 1,020 24
तेलंगाना
1,001 660 316 25
त्रिपुरा
2 2
उत्तर प्रदेश
1,873 1,516 327 30
उत्तराखंड
51 25 26
पश्चिम बंगाल

649 524 105 20
Total
28,063 20,652 6,527 884

TOPICS: