LIC Assistant Mains 2019
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यहाँ एक कंपनी के छह कर्मचारी हैं और वे सभी कंपनी के छह विभिन्न पदों अर्थात् CMD, MD, CEO, COO, SE, JE पर कार्यरत हैं। दिए गए सभी पदनामों को दिए गए क्रम में माना जाता है ( अर्थात् CMD को सबसे सीनियर और JE को सबसे जूनियर माना जाता है)। वे सभी विभिन्न पर्यटन स्थल पसंद करते हैं। U औली पसंद करता है और T से जूनियर है। तीन से अधिक व्यक्ति S से सीनियर है। डलहौसी पसंद करने वाला व्यक्ति, मुन्नार पसंद करने वाले व्यक्ति से जूनियर है लेकिन कुफरी पसंद करने वाले व्यक्ति से सीनियर है। Q, S से सीनियर लेकिन R से जूनियर है, R जो कंपनी का MD नहीं है। T कश्मीर पसंद करने वाले व्यक्ति से जूनियर है। न तो T और न ही P डलहौसी पसंद करते हैं। R एक से अधिक व्यक्ति से जूनियर है। औली पसंद करने वाला व्यक्ति न तो कंपनी का JE और न ही CEO है। S कुफरी पसंद नहीं करता है। वह व्यक्ति जो कंपनी का COO है, कुर्ग और कुफरी पसंद नहीं करता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन कंपनी का MD है?
(a) डलहौसी पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) P
(c) Q
(d) मुन्नार पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति Q से सीनियर हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन कुफरी पसंद करता है?
(a) S
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कंपनी में R का पद कौन-सा है?
(a) JE
(b) CEO
(c) CMD
(d) SE
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से S के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) S कंपनी का JE है
(b) S मुन्नार पसंद करता है
(c) Q, S से थोडा सीनियर है
(d) चार से अधिक व्यक्ति S से सीनियर नहीं है
(e) (b) और (d) दोनों
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़ें और उत्तर दीजिए-
Q6. कूट भाषा में ‘ra’ का क्या अर्थ है?
I. उस कूट भाषा में ‘st qm ra’ अर्थात् ‘Look at me’ और ‘qm ms st rt’ अर्थात् ‘don’t look at him’ है।
II. उस कूट भाषा में ‘ka tv ne ra’ अर्थात् ‘take me and go’ और ‘vw wx si ra’ अर्थात् ‘either me or you’ है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q7. S, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. Q, R का कजिन है और S का नीस है।
II. P, S की बहन है, S जो O की पत्नी है, O जो R का पिता है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q8. एक 40 विद्यार्थियों की कक्षा में M की रैंक कितनी है?
I. S, जो कक्षा में शीर्ष से 9 वें स्थान पर है, R से 12 रैंक ऊपर और M से 5 रैंक नीचे है।
II. N, जो M और Q के मध्य है, नीचे से 15 वें स्थान पर है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q9. बिंदु X के सन्दर्भ में बिंदु Y किस स्थान पर है?
I. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में और बिंदु X के उत्तर में है। बिंदु Y, बिंदु A के उतर-पश्चिम में है।
II. बिंदु X, बिंदु B के पूर्व में और बिंदु A के उत्तर में है। बिंदु Y बिंदु A के उत्तर में है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q10. A, B, C, D और E में से कौन सबसे तेज़ टाइप करता है?
I. B, E से तेज टाइप करता है लेकिन वह उनमें से सबसे तेज नहीं है।
II. C, D और E से तेज टाइप करता है। C उतना तेज टाइप नहीं कर सकता जितना तेज A और B कर सकते हैं।
L1Difficulty 2
QTags DATA sufficiency Reasoning
Q11.
कथन: A>B; G<D≤E; G≥F>B
निष्कर्ष: I. G≥A II. B<E
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
Q12.
कथन: A>T≥J; A≤S=H; I>T
निष्कर्ष: I. H>J II. I>S
(a) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
Q13.
कथन: J≥K>L<M≥N; K≥O=T
निष्कर्ष: I. J>O II. J=T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
Q14.
कथन: A> T=N; A>S>R; A<M
निष्कर्ष: I.R<T II. N≤R
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
Q15.
कथन: A<B≤C; F<M≤C; C>Q
निष्कर्ष: I. Q≤F II. F>Q
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
S11. Ans.(a)
Sol. I. G≥A(False) II. B<E(True)
S12. Ans.(b)
Sol. I. H>J(True) II. I>S (False)
S13. Ans.(b)
Sol. I. J>O(False) II. J=T (False)
S14. Ans.(d)
Sol. I.R<T(False) II. N≤R(False)
S15. Ans.(c)
Sol. I. Q≤F (False) II. F>Q(False)
इन्हें भी पढ़े: