Latest Hindi Banking jobs   »   LIC Assistant Final Result 2019 Out:...

LIC Assistant Final Result 2019 Out: LIC असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट 2019 जारी – LIC Assistant Zone-Wise Final Result

LIC ने चेन्नई क्षेत्र से एलआईसी असिस्टेंट के रूप में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उम्मीदवार एलआईसी असिस्टेंट फाइनल परिणाम (LIC Assistant Final Result)को चेक कर सकते हैं.
LIC Assistant Final Result 2019 Out: LIC असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट 2019 जारी – LIC Assistant Zone-Wise Final Result | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC Assistant Final Result 2019भारतीय जीवन बीमा निगम ने 6 जुलाई 2022 को चेन्नई क्षेत्र के लिए एलआईसी असिस्टेंट फाइनल परिणाम (LIC Assistant Final Result) जारी किया है. एलआईसी ने एलआईसी असिस्टेंट फाइनल परिणाम 2019 (LIC Assistant Final Result 2019) PDF फॉर्मेट रूप में जारी किया है जिसमें योग्यता भाषा प्रवीणता परीक्षा और भर्ती पूर्व चिकित्सा परीक्षण (language proficiency test and pre-recruitment medical test) के बाद एलआईसी सहायक के रूप में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं. एलआईसी असिस्टेंट फाइनल परिणाम (LIC Assistant Final Result) चेक करने के लिए लिंक नीचे दिए गए लेख में दिया गया है.

LIC Assistant Final Result 2019 Out

एलआईसी असिस्टेंट फाइनल परिणाम 2022 (LIC Assistant Final Result 2019 Out) 6 जुलाई 2022 को चेन्नई क्षेत्र के लिए जारी कर दिया है. एलआईसी ने उन उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की है जो पैनल सूची में हैं. पैनल सूची की वैधता अवधि इसके प्रकाशन की तारीख से अधिकतम दो वर्ष या अगली भर्ती अधिसूचना तक, जो भी पहले हो, होगी. मुख्य रैंकिंग सूची से रिक्तियों को भरने के बाद ही, ऊपर वर्णित वैधता अवधि के भीतर, आवश्यकता पड़ने पर स्थायी रिक्तियों के खिलाफ सूचीबद्ध सूची में उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी उम्मीदवार को सूचीबद्ध सूची में उसके नाम के आधार पर स्थायी नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं मिलेगा.


LIC Assistant Final Result 2019: Chennai Region


भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 22 दिसंबर 2019 को LIC सहायक (Assistant ) 2019 की मेन्स (चरण- II) परीक्षा आयोजित की थी. और जिसके भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 24 मार्च 2021 को LIC असिस्टेंट 2019 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. अब वे सभी उम्मीदवार जो LICअसिस्टेंट (क्लर्क) 2019 की मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


Click here to View LIC Assistant 2019 Result

ऐसे चेक करें अपना LIC असिस्टेंट रिजल्ट 2019

Step 1: आर्टिकल में दिए गए लिंक पर Click करें.

Step 2: फिर लिस्ट में दिए गए Zone-wise links पर Click करें.

Step 3: इसके बाद आपको सिलेक्टेड candidates के नाम की सूची दिखाई देगी, जिसमे आपको “Ctrl+F” कमांड देकर अपना Name/ Roll No चेक करना हैं.

Step 4: यदि आपने परीक्षा क्वालीफाई कर ली है तो इस लिस्ट में आपको आपका Name and Roll No. मिल जाएगा.

 

LIC असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न

LIC क्लर्क परीक्षा में दो चरण होते हैं  पहला प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरा- 2 मेंस परीक्षा चरण. नीचे दोनों परीक्षाओं का कम्पलीट पैटर्न दिया गया हैं.

LIC Assistant Preliminary Exam Pattern

Name Of the Section

Number Of Questions

Maximum Marks

Duration

English Language/Hindi Language

30

30

20 minutes

Numerical Ability

35

35

20 minutes

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

Total

100

100

60 minutes



  • अंतिम चयन के लिए LIC Assistant प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार नहीं किया जाएगा.

LIC Assistant Mains Exam Pattern

Name of The Section

No. Of Questions

Maximum Marks

Maximum Time

Reasoning Ability & Computer Aptitude

40

40

30 minutes

General/ Financial Awareness

40

40

30 minutes

Quantitative Aptitude

40

40

30 minutes

English Language

40

40

30 minutes

Hindi Language

40

40

30 minutes

Total

200

200

2 hour 30 minutes


दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 की नेगेटिव मार्किंग (negative marking) हैं. 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *