Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO भर्ती 2019 सिलेबस, परीक्षा-तिथि...

LIC ADO भर्ती 2019 सिलेबस, परीक्षा-तिथि , रिजल्ट, अधिसूचना, रिक्तियां

LIC ADO 2019 फाइनल रिजल्ट 

LIC ADO 2019 फाइनल रिजल्ट को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी कर दिया गया है। आधिकारिक परिणाम पूरे भारत में सभी एलआईसी मंडल कार्यालयों में उपलब्ध है। LIC ADO 2019 परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार जो एलआईसी एडीओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने अंतिम एलआईसी एडीओ परिणाम 2019 की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार जो साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम देखने के लिए अपने नजदीकी मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

जीवन बीमा कंपनी (LIC ) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के लिए अधिसूचना जारी की है। LIC ने एलआईसी एडीओ भर्ती 2019 के अंतर्गत 8 क्षेत्रों में लगभग 8581 रिक्तियों जारी कीं हैं। यह वर्ष की सबसे कठिन परीक्षा होने जा रही है क्योंकि एलआईसी ने एलआईसी एडीओ 2019 के परीक्षा पैटर्न को बढ़ा दिया है। अंतिम चरण में उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर रिक्तियां बढाई और कम की जा सकती हैं।

साक्षात्कार एलआईसी ADO 2019 के चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होगा फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा और साक्षात्कार दौरान प्राप्त अंकों के आधार पर तैयारी की जाएगी अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) यहाँ देखें.
LIC ADO मेंस परीक्षा 2019 विश्लेषण:
LIC ने ADO की भर्ती के लिए 8581 रिक्तियां जारी की है ADO ऑफिसर मेंस परीक्षा का विश्लेषण नीचे दिया जा रहा है –

LIC ADO 2019 से सम्बंधित अधिक जानकारी देने के लिए, यहाँ LIC ADO 2019 भर्तियाँ, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथियां, सिलेबस आदि की जानकारी यहाँ दी गयी है

LIC ADO 2019 मेंस परीक्षा 

LIC ADO 2019 मेंस परीक्षा 11 अगस्त 2019 को आयोजित की जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी बैठने वाले हैं जिसकी वजह से इस परीक्षा में काफी कठिन प्रतियोगता देखने को मिल सकती है  जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी सिलेबस की पूरी जानकारी है| उसके बाद  LIC ADO 2019 मेंस परीक्षा के लिए योजना  बनायें अभ्यर्थी  LIC ADO 2019 मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक साईट पर जा कर डाउनलोडे कर सकते हैं 

LIC ADO 2019 अभिसूचना:

LIC ने 20 मई 2019 को अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की रिक्तियों के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप ADO 2019 आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है यहाँ उसका लिंक दिया जा रहा है:

LIC ADO Notification

LIC ADO 2019 आवेदन ऑनलाइन:

ADO 2019 परीक्षा   ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी कर दिया गया है। आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क  जमा करने का माध्यम ऑनलाइन होगा| इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से ADO 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LIC ADO 2019 आवेदन शुल्क:
1. SC/ST वर्ग के लिए आवेदन शुल्क Rs.50/- (इसमें ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं जुड़ा हुआ है)
2. अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क (सूचना शुल्क के साथ) Rs.600/- (इसमें ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं जुड़ा हुआ है)

LIC ADO रिक्तियां:

LIC में ADO रिक्तियों की संख्या 8581 (लगभग ) जिन्हें 8 क्षेत्रों में बांटा गया है। क्षेत्रों के अनुसार भर्तियाँ इस प्रकार है-

· उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय, नई दिल्ली – 1130
· दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई – 1257
· पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता – 922
· पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई – 1753
· केंद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल – 525
· पूर्व-मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, पटना – 701
· उत्तर-मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर – 1042
· दक्षिण-मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद– 1251


LIC ADO परीक्षा तिथि:


क्र.सं.
इवेंट्स
तिथि
1
ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत
20 मई 2019
2
अवेदना शुल्क या सूचना शुल्क की अंतिम तिथि
9 जून 2019
3
ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड
29 जून 2019 के बाद
4
ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन
6 और13 जुलाई 2019
6
मेंस परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड
10 अगस्त 2019
 LIC ADO 2019 चयन प्रक्रिया/परीक्षा पैटर्न
LIC ADO चयन प्रक्रिया/परीक्षा पैटर्न तीनों पदों के लिए अलग-अलग है
ओपन मार्किट केटेगरी के लिए ऑनलाइन परीक्षा:


चरण -I: प्रीलिम्स परीक्षा 

100 अंको की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजित होगी, जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके लिए कुल एक घंटे का समय दिया जायेगा| प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्न पात्र के तीन खंड है प्रत्येक खंड की अपनी अलग समयसीमा है-
क्र.सं.
विषय
प्रश्नों की
संख्या
कुल अंक
परीक्षा माध्यम
समयसीमा
1
तार्किक क्षमता
35
35
हिंदी/अंग्रेजी
20 मिनट
2
संख्यात्मक
अभियोग्यता
35
35
हिंदी/अंग्रेजी
20 मिनट
3
English
30
30**
English
20 मिनट
कुल
100
70
घंटा
**सूचना :  अंग्रेजी भाषा परीक्षा बस उत्तीर्ण करनी है, उसके अंक चयन प्रक्रिया के दौरान नहीं जोड़े जायेंगे
प्रत्येक वर्ग में उपलब्ध रिक्तियों से 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जायेगा

Phase-II:मेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा में 150 अंको के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे| जिसके लिए कुल 120 मिनट दिए जायेगे|
क्र.सं.
विषय
प्रश्नों की
संख्या
कुल अंक
परीक्षा माध्यम 
समयसीमा
1
तार्किक योग्यता और संख्यात्मक
अभियोग्यता
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
कुल 120 मिनट
2
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स
और
English Language with
Special Emphasis on
Grammar and vocabulary
50
50
हिंदी/अंग्रेजी 
3
Insurance and
Financial
Marketing Awareness
with special emphasis
on knowledge of Life
Insurance and Financial
Sector
50
50
English
कुल
150
150
एजेंटों और कर्मचारी श्रेणी से अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर का चयन एक चरण परीक्षा यानी मेंस परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
LIC ADO मेंस परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी| जिसमें 150 अंकों के वैकल्पिक प्रश्ने पूछें जायेंगे


एजेंट केटेगरी  के लिए :

एजेंट  केटेगरी से अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर का चयन 1 चरण(मेंस परीक्षा) के माध्यम से किया जायेगा

क्र.सं.
विषय
अंकों की संख्या
कुल अंक
परीक्षा माध्यम 
समयसीमा
1
तार्किक योग्यता
और
संख्यात्मक
अभियोग्यता
25
10
कुल 120 मिनट
2
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स
और
English
Language with
Special Emphasis on
Grammar and vocabulary
25
15
हिंदी/अंग्रेजी
3
Elements of
Insurance
and Marketing of
Insurance
50
125
English
कुल
150
150
कर्मचारी वर्ग:
Employee Category से Apprentice Development Officer का सिलेक्शन एकल चरण की परीक्षा में होगा , यानी;  मेंस परीक्षा के मध्यम से.  
क्र.सं.
विषय
प्रश्नों की
संख्या
कुल अंक
परीक्षा माध्यम 
समयसीमा
1
तार्किक योग्यता
और संख्यात्मक अभियोग्यता
25
25
हिंदी/अंग्रेजी
कुल 120 मिनट
2
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स
और
English Language with
Special Emphasis on
Grammar and vocabulary
25
25
हिंदी/अंग्रेजी
3
Practice and
Principle of
Insurance Marketing
50
100
English
कुल
150
150

साक्षात्कार (सभी वर्गों के लिए )

LIC ADO 2019 भर्ती प्रक्रिया :
मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया जायेगा| मेंस  और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी| साक्षात्कार के कुल अंक 37 हैं|

LIC ADO 2019 योग्यता मापदंड और अनुभव:


1. आवश्यक शैक्षिक योग्यता: (दिनांक 31.08.2019 तक )

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में, कर्मचारियों और एजेंटों की श्रेणी के लिए– अभ्यर्थियों के पास कम से कम किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री हो, जिसे एक विधि के तहत या भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई के उद्देश्य या फ़ेलोशिप के अनुसार स्थापित किया गया है

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक ADO के रूप में भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास भारत में एक विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री हो, जिसे एक विधि के तहत या भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई के उद्देश्य या फ़ेलोशिप के अनुसार स्थापित किया गया है

2. आयु सीमा ( 01.04.2019 तक )


दिनांक 01.05.2019 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष हो अर्थात् उम्मीदवार का जन्म न तो दिनांक 02.05.1989 से पहले हुआ हो और न ही दिनांक 01.05.1998  के बाद हुआ हो


3. अनुभव:


आवेदक की
केटेगरी
शहरी क्षेत्रों
में भर्ती
ग्रामीण
क्षेत्रों में भर्ती
i) कर्मचारी वर्ग
तृतीय श्रेणी
में चयनित उम्मीदवारों को कम से कम
3 वर्ष कार्यरत रहना होगा|
ii)एजेंट
एजेंट या एजेंट
के अलावा अन्य
 कम से कम 5 वर्ष  (
जैसे किदिल्ली शेयर
बाजार / एफएसई
और 5 वित्तीय वर्षों
के दौरान
 नेट फर्स्ट ईयर
प्रीमियम
 आय 5 लाख से कम ना हो
और नेट फर्स्ट इयर प्रीमियम आय कम से कम
1 लाख हो
 
एजेंट या एजेंट
के अलावा अन्य
 कम से कम 4 वर्ष  (
जैसे किदिल्ली शेयर
बाजार / एफएसई
और नेट फर्स्ट
इयर प्रीमियम आय कम से कम
1 लाख हो.  
iii) अन्य
जीवन बीमा के क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव
रखने वाले उम्मीदवारों
 को प्राथमिकता दी जाएगी।

LIC ADO वेतन :


प्रशिक्षण अवधि के दौरान, अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में चयनित उम्मीदवार को नियमों के अनुसार प्रति माह एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा। वर्तमान में यह राशि लगभग रु. 34,503 / – रुपये प्रतिमाह है (LIC कर्मचारी श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर )

प्रोबेशनरी डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों का बेसिक वेतन Rs. 21,865/- प्रति माह (कर्मचारी श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर) 21865-1340(2)-24545-1580(2)-27705-1610(17)-55075 के स्केल में A क्लास सिटी में कम से कम वेतन लगभग Rs. 37,345/- प्रति माह है



LIC ADO सिलेबस:


LIC ADO 2019 प्रवेश पत्र:


प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और साक्षात्कार के प्रवेश पत्र, परीक्षा की तिथि से लगभग 10 से 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। जैसे ही LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, उसका लिंक हम अपने पेज पर अपडेट कर देंगे, जिससे आप आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है