Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO मेंस परिक्षा विश्लेषण 2019:...

LIC ADO मेंस परिक्षा विश्लेषण 2019: 11 अगस्त

LIC ADO Mains 2019 परीक्षा अब समाप्त हो गई है और इसके परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा का समय है। यदि आप सोच रहे हैं कि एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा का स्तर क्या था और अपेक्षित एलआईसी एडीओ कट ऑफ क्या हो सकता है तो पढ़ते रहें क्योंकि इस लेख में हम एलआईसी एडीओ मेन्स के गहन विश्लेषण पर चर्चा करने जा रहे हैं।

2019 में LIC ने लगभग 8581 रिक्तियों को जारी किया है, और यह सभी सरकारी नौकरी पाने के अभ्यर्थियों   के लिए एक अच्छा अवसर है। मेन्स परीक्षा LIC ADO 2019 भर्ती का चरण- II है। LIC ADO मुख्य परीक्षा में, अन्य बैंकिंग और बीमा क्षेत्र की परीक्षा की तुलना में थोड़ा अलग परीक्षा पैटर्न होता है।



LIC ADO Mains 2019 Exam Pattern

 LIC ADO मुख्य 2019 परीक्षा एक ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा थी जिसमें 120 मिनट और तीन खंडों की समग्र समय अवधि थी

  • रीज़निंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी- 50 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और अंग्रेजी भाषा में विशेष तौर पर ग्रामर और वोकेबुलरी  के साथ – 50 प्रश्न
  • जीवन बीमा और वित्तीय क्षेत्र के ज्ञान में में विशेष तौर पर  बीमा और वित्तीय विपणन जागरूकता  के साथ -50 प्रश्न 

LIC ADO मेंस परीक्षा : समग्र विश्लेषण  

 LIC ADO Mains परीक्षा का स्तर एक आसान से मध्यम स्तर का था।

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
Reasoning Ability & Numerical Ability 41 – 46
General Knowledge, Current Affairs and English Language 39 – 43
Insurance and Financial Marketing Awareness 37 – 41
TOTAL 123 – 130

 

रीज़निंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी (आसान)
इस परीक्षा में एक बिल्कुल अलग पैटर्न है जहां रीज़निंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी एक सेक्शन में हैं। इस खंड में 50 प्रश्न थे और इस परीक्षा में कोई अनुभागीय समय नहीं था। एलआईसी एडीओ मुख्य 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों द्वारा साझा किए गए विश्लेषण के अनुसार, इस खंड में प्रश्नों का स्तर कुल मिलाकर आसान था। रीजनिंग और क्वांट के सभी सवालों एक साथ दिए गये और यादृच्छिक क्रम में दिखाई दिया


यदि हम पहले रीजनिंग वाले भाग का विश्लेषण करते हैं, तो रीजनिंग से संबंधित प्रश्नों का स्तर आसान था। निम्नलिखित प्रकार की पजल्स और बैठक व्यवस्था के कुल 4 सेट थे:
  • बॉक्स आधारित पजल – 6 बॉक्स और फलों की संख्या 
  • दिन आधारित पजल- सोम-सत, 6 व्यक्ति, 6 शहर
  • वृत्ताकार बैठक व्यवस्था- 7 लोग, विभिन्न स्थान
  • ब्लड रिलेशन के साथ रैखिक  बैठक व्यवस्था- उत्तर की ओर 6-7 लोग

    अगर हम न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन का विश्लेषण करें, तो इस सेक्शन में न्यूमेरिकल क्षमता से लगभग 18-20 प्रश्न थे। रीजनिंग संबंधित प्रश्नों ने इस सेक्शन के अधिकांश भाग को कवर किया। निम्न प्रकार के डेटा इंटरप्रिटेशन और एनालिसिस के कुल 2 सेट थे:

  • पाई चार्ट 
  • तालिका DI

Topic No. of Questions Level
Puzzles & Seating Arrangement 20 Easy-Moderate
Direction Sence 3 Easy
Inequality 4 Easy
Syllogism 3 Easy
Alphabet Based 1 Easy
Data Interpretation 10 Easy-Moderate
Approximation 5 Easy
SI & CI 1 Easy
Profit & Loss 1 Easy-Moderate
Percentage 1 Easy
Problem on Ages 1 Easy
Total 50 Moderate

 सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

इस खंड में GA और अंग्रेजी भाषा का लगभग 50-50 का अनुपात था। अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्नों का स्तर ईज़ी टू मॉडरेट यानी आसान से मध्यम रहा, क्योंकि इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा सिलेबस से बाहर कुछ भी नहीं बताया गया । 5 प्रश्नों के साथ रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का केवल 1 सेट था। RC में का थीम इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर एक लेख से संबंधित था।

यदि हम इस खंड में जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स को विभाजित करते हैं तो सीए ने करंट अफेयर्स से संबंधित लगभग 15 प्रश्नों के साथ एक अच्छा अनुपात कवर किया है। एस्पिरेंट्स ने बताया कि GA / CA भाग और अंग्रेजी भाषा के हिस्से के बीच कोई क्लियर कट डिविजन नहीं था। सभी प्रश्न  मिश्रित थे। 

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 5 Moderate
Phrase Replacement 4 Easy
Error Detection 5 Easy-Moderate
Identifying the inappropriate word  4 Easy
Sentence Completion (column-based format) 5 Easy-Moderate
Word Usage  3 Easy
Cloze Test 5 Easy
Current Affairs 15 Easy
Banking Awareness 2 Easy
Static Awareness 2 Easy
Total 50 Easy-Moderate

बीमा और वित्तीय विपणन जागरूकता (Insurance and Financial Marketing Awareness) {मध्यम}

इस परीक्षा में अन्य दो खंडों की तुलना में इस खंड का स्तर मध्यम था। यदि आप LIC ADO परीक्षा बनाम LIC AAO परीक्षा के वित्तीय जागरूकता के इस खंड में पूछे गए प्रश्नों की तुलना करते हैं, तो यह अधिक उल्लेखनीय था और प्रश्न कम लंबे और भ्रामक (confusing) थे। कई उम्मीदवारों द्वारा साझा की गई समीक्षा के अनुसार, जो निम्नलिखित एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वित्तीय जागरूकता के कुछ विषय थे जिनसे इस परीक्षा में प्रश्न पूछे गए थे:

  • ULIP
  • एलआईसी अधिनियम(एक्ट)
  • नीति और परिपक्वता अवधि(Policy & Maturity Period)
  • एलआईसी लोकपाल
  • टर्म इंश्योरेंस
आप अपनी फीडबैक हमारे साथ blogger@adda247.com या  WhatsApp पर 7982489329 साझा कर सकते हैं 


   LIC ADO मेंस परिक्षा विश्लेषण 2019: 11 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1   LIC ADO मेंस परिक्षा विश्लेषण 2019: 11 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
LIC ADO मेंस परिक्षा विश्लेषण 2019: 11 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_5.1