Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March

Topic: Seating Arrangement, Input-Output, Order-Ranking
Time: 15min

Directions (1-5): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

तीन पंक्ति अर्थात् पंक्ति 1, पंक्ति 2, और पंक्ति 3 इस प्रकार हैं कि पंक्ति 2, पंक्ति 3 के उत्तर में है और पंक्ति 1, पंक्ति 2 के उत्तर में है। पंक्ति 1 में 4 व्यक्ति बैठे हैं, पंक्ति 2 में 8 व्यक्ति बैठे हैं और पंक्ति 3 में 4 व्यक्ति बैठे हैं।
पंक्ति 3 में बैठे व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 2 में पश्चिम से पूर्व की ओर बैठने वाले पहले 4 व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं और पंक्ति 2 में पश्चिम से पूर्व की ओर बैठने वाले अंतिम 4 व्यक्ति, दक्षिण की ओर उन्मुख हैं।
नोट: पंक्ति 1 और पंक्ति 3 में बैठे सभी व्यक्ति, पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों की ओर उन्मुख हैं।
P, H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है. P के बाएं स्थान पर कोई नहीं बैठा है. P पंक्ति 2 में बैठा है. H और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. E तथा Q की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. U, Q के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है. B, U की ओर उन्मुख व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T, B के ठीक बाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है. S, G की ओर उन्मुख है लेकिन पंक्ति के छोर पर नहीं बैठा है. H, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है. F और G के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. F, R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है. C और A निकटतम पड़ोसी हैं. C, U की ओर उन्मुख नहीं है. A और D के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. V और W के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं, W जो D की ओर उन्मुख नहीं है. W दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है.

Q1. T और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से W के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) U
(c) S
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक समूह से सम्बंधित हैं और एक निश्चित पैटर्न का अनुसरण करते हैं. ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) AD
(b) WV
(c) EQ
(d) PU
(e) FG

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म पंक्तियों के छोरों पर बैठा है?
(a) VG
(b) PB
(c) FS
(d) EA
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. D के दाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: STAR 25 42 LEND MICE 80 GREY 63 RIBS 38
चरण I: 85 25 42 LEND MICE GREY 63 RIBS 38 ARST
चरण II: 58 85 25 42 LEND MICE GREY 38 ARST BIRS
चरण III: 47 58 85 25 LEND GREY 38 ARST BIRS CEIM
चरण IV: 43 47 58 85 25 GREY ARST BIRS CEIM DELN
चरण V: 20 43 47 58 85 ARST BIRS CEIM DELN EGRY

चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: 16 HIDE 68 OBEY GLUE 55 87 WAKE 70 JOCK

Q6. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) V
(b) VII
(c) VI
(d) IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. किस चरण संख्या का आउटपुट निम्नलिखित होगा?
73 75 82 16 HIDE GLUE 55 AEKW BEOY CJKO
(a) II
(b) III
(c) V
(d) IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से चरण IV कौन–सा होगा?
(a) 50 73 75 82 16 GLUE OBEY AEKW CJKO DEIH
(b) 75 82 16 HIDE 68 GLUE 55 JOCK AEKW BEOY
(c) 75 82 68 GLUE 16 HIDE 55 JOCK AEKW BEOY
(d) 50 73 75 82 16 GLUE AEKW BEOY CJKO DEHI
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण IV के बाएं छोर से 8 वें तत्व के बाएं से चौथे स्थान पर होगा?
(a) 75
(b) BEOY
(c) 82
(d) GLUE
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दाएं छोर से आठवें स्थान पर होगा?
(a) AEKW
(b) 73
(c) CJKO
(d) 82
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-14): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

छह खिलाड़ी एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जाते हैं। उनमें से प्रत्येक का भार अलग-अलग है। वे सभी भिन्न खेल खेलतें हैं। टेनिस खेलने वाला व्यक्ति C से भारी है। D बॉक्सिंग खेलने वाले व्यक्ति से हल्का है लेकिन F से भारी है। सबसे हल्के व्यक्ति का भार 60 किग्रा है। F न तो हॉकी खेलता है और न ही टेनिस खेलता है। A, E और B दोनों से भारी है। C रग्बी खेलता है। A टेनिस नहीं खेलता है। B गोल्फ नहीं खेलता है और C से भारी है। E, B से हल्का है। D दूसरा सबसे भारी व्यक्ति है। आर्चरी खेलने वाला व्यक्ति सबसे हल्का है। E न तो आर्चरी खेलता है और न ही गोल्फ खेलता है। हॉकी खेलने वाला व्यक्ति, आर्चरी खेलने वाले व्यक्ति से 10 किग्रा भारी है। E दूसरा सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। B का भार विषम संख्या में है। सबसे भारी व्यक्ति का भार 83 किग्रा है।

Q11. निम्न में से कौन हॉकी खेलता है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. टेनिस खेलने वाले व्यक्ति का संभावित भार कितना है?
(a) 80 किग्रा
(b) 78 किग्रा
(c) 75 किग्रा
(d) 74 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) B
(b) D
(c) हॉकी खेलने वाला व्यक्ति
(d) गोल्फ खेलने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति F से भारी लेकिन टेनिस खेलने वाले व्यक्ति से हल्का है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) C
(e) दोनों (a) और (d)

Direction (15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. A के दाएं स्थान पर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. A और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. C और G के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. E और G, B के निकटतम पड़ोसी हैं. D, E के ठीक बाएँ बैठा है. F, H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

Q15. G के दाएं स्थान पर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solutions (6-10):
Sol. Logic: As a first step let’s first understand the logic behind the Output. Words are arranged from the right end and numbers are arranged from the left end. In each step, one word and one number are arranged.
Word – Words are arranged in reverse English alphabetical from right to left. In the first step the word starting with the letter having higher place value in the English alphabet is arranged first on the right end and also the letters of the word are arranged in English alphabetical order within the word.
Number- Numbers are arranged in descending order from left to right. In the first step the highest number is arranged first and then in the second step 2nd highest-numbered gets arranged and so on till the last step, also while rearranging the numbers add 5 in the even numbers and subtract 5 from the odd numbers.

Input: 16 HIDE 68 OBEY GLUE 55 87 WAKE 70 JOCK
Step I: 82 16 HIDE 68 OBEY GLUE 55 70 JOCK AEKW
Step II: 75 82 16 HIDE 68 GLUE 55 JOCK AEKW BEOY
Step III: 73 75 82 16 HIDE GLUE 55 AEKW BEOY CJKO
Step IV: 50 73 75 82 16 GLUE AEKW BEOY CJKO DEHI
Step V: 21 50 73 75 82 AEKW BEOY CJKO DEHI EGLU

S6. Ans.(a)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(b)

 LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 8th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *